उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति कहाँ की जाती है? उच्च न्यायालय
2 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते कहां से दिए जाते हैं? राज्य की समेकित निधि से
3 उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को पेंशन कहां से दी जाती है? भारत की संचित निधि से
4 भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है – 25
5 अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर किस उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार है? कोलकाता
6 भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्यक्षेत्र शामिल नहीं हैं)? 3
7 जब किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश प्रशासनिक हैसियत से काम करता है, तो वह अधीन होता है –
उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से किसी की भी रिट अधिकारिता के
8 एक उच्च अधिकार प्राप्त न्यायालय द्वारा उत्प्रेषण (Certiorari) रिट जारी की जाती है –
एक अधीनस्थ न्यायालय को कि वह पुनरीक्षण (रिव्यु) हेतु एक मामले विशेष की कार्यवाही का अभिलेख उन्हें हस्तांतरित कर दे।
9 कौन-सी याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है? उत्प्रेषण
10 रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है – प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
11 एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है – राष्ट्रपति
12 किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्याग-पत्र दिया? न्यायमूर्ति सौमित्र सेन
13 किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर-कानूनी है? इलाहाबाद उच्च न्यायालय
14 2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने ? राजीव गुप्ता
15 ‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए”? न्यायाधीश एच.आर. खन्ना
16 जिला न्यायाधीश शब्द संविधान के किस अनुच्छेद में आया है? अनुच्छेद 233
17 भारत के संविधान के अनुसार, जिला न्यायाधीश अभिव्यक्ति के अंतर्गत सम्मिलित नहीं होगा – अधिकरण न्यायाधीश
18 भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.