‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’ प्लेटफॉर्म

भारतीय अल्पकालिक बिजली बाजार को हरित बनाने की दिशा में पहले कदम के रूप में,केन्द्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह ने 1 सितंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विद्युत क्षेत्र में पूरे देश के लिए ‘ग्रीन टर्म अहेड मार्केट’- जीटीएएम (Green Term Ahead Market- GTAM) प्लेटफॉर्म की शुरुआत की।

महत्वपूर्ण तथ्यइस प्लेटफॉर्म की शुरूआत नवीकरणीय-समृद्ध राज्यों पर बोझ कम करेगी और अपने नवीकरणीय खरीद दायित्व (आरपीओ) से नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को और अधिक विकसित करने के लिए उन्हें रियायत देकर प्रोत्साहित करेगी।

  • इस प्लेटफॉर्म से पूरे देश के बाजार तक पहुंच प्राप्त करने से नवीकरणीय ऊर्जा विक्रेताओं को भी लाभ होगा।

विशेषताएंजीटीएएम के माध्यम से लेन-देन द्विपक्षीय होगा, जिसमें खरीदार और विक्रेता की स्पष्ट पहचान होगी, इससे आरपीओ के लेखांकन में कोई कठिनाई नहीं होगी।

  • जीटीएएम अनुबंधों को सौर आरपीओ और गैर-सौर आरपीओ में अलग किया जाएगा।
  • इसके अलावा, दो सेगमेंट के भीतर जीटीएएम अनुबंधों में ग्रीन इंट्राडे (Green Intraday), डे अहेड कंटिजेंसी (Day Ahead Contingency), दैनिक और साप्ताहिक अनुबंध होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.