रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याण योजनाएं (Part 2) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

121. सरकार की कल्याण योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत, निर्धनतम परिवारों को दिए जाने वाले खाद्यान्नों में गेहूं 2 रु. प्रति किलो की दर से तथा चावल 3 रु. प्रति किलो की दर से दिया जाता है।
2. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत अधिकतर राज्य सरकारों द्वारा वृद्धों और निस्सहायों को प्रदान की जा रही राशि के अतिरिक्त, केंद्रीय पेंशन के रूप में प्रतिमाह 75 रु. दिए जाते हैं।
3. भारत सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे के प्रति परिवार को आर्थिक कीमत की आधे से भी कम कीमत पर प्रतिमाह 25 किग्रा. खाद्यान्न आवंटित किया है।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

122. निम्नलिखित में से कौन भारत में सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं?

(a) एस.के. डे
(b) जे.एल. नेहरू
(c) बी. आर. मेहता
(d) जयप्रकाश नारायण

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

123. आश्रय बीमा योजना का उद्देश्य है-

(a) गृह आवंटन करना
(b) गृह ऋण उपलब्ध कराना
(c) बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना
(d) ऐसे कामगारों को, जो बेरोजगार हो गए हों, सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

124. आम भारतीय बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है-

(a) ग्रामीण क्षेत्र के सभी श्रमिकों को
(b) ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमिहीन श्रमिकों को
(c) शहरी क्षेत्र के सभी श्रमिकों को
(d) ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के सभी श्रमिकों को

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

125. आम आदमी बीमा योजना (ए.ए.बी.वाई.) को प्रारंभ किया गया-

(a) 15 मार्च, 2009 को
(b) 15 जनवरी, 2008 को
(c) 15 अगस्त, 2007 को
(d) 2 अक्टूबर, 2007 को

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

126. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संदर्भ में, प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ‘आशा’ (ASHA) के कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?

1. स्त्रियों को प्रसव-पूर्व देखभाल जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधा केंद्र साथ ले जाना
2. गर्भावस्था के प्रारंभिक संसूचन के लिए गर्भावस्था परीक्षण किट प्रयोग करना
3. पोषण एवं प्रतिरक्षण के विषय में सूचना देना
4. बच्चे का प्रसव कराना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

127. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहते हैं-

(a) ऊषा
(b) आशा
(c) ए.एम.डब्ल्यू
(d) पूजा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

128. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था-

(a) 15 अगस्त, 2002
(b) 31 मार्च, 2003
(c) 18 जून, 2004
(d) 12 अप्रैल, 2005

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

129. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया?

(a) छठी
(b) नौवीं
(c) दसवीं
(d) ग्यारहवी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

130. निम्न में कौन-सा एक ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन’ के संबंध में सही नहीं है?

(a) यह कार्यक्रम ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया।
(b) ग्राम स्तर से जिला स्तर तक प्रकार्यात्मक स्वास्थ्य पद्धति इस कार्यक्रम का केंद्र बिंदु है।
(c) पीने का पानी तथा सफाई इस कार्यक्रम के मुख्य घटक हैं।
(d) राज्यों में स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभागों का इस कार्यक्रम में विलय कर लिया गया है।

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2010]

 

131. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा हुई-

(a) 1983
(b) 1987
(c) 1976
(d) 1980

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

132. ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ किया गया, वर्ष-

(a) 1971 में
(b) 1978 में
(c) 1952 में
(d) 1948 में

[U.P.P.C.S. (Main) 2013]

 

133. निर्मल भारत अभियान योजना का निम्नलिखित में से किससे संबंध है?

(a) गांवों के विकास से।
(b) मलिन बस्तियों में सामुदायिक शौचालयों से।
(c) निम्न आय समूहों के लिए भवन निर्माण से।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

134. शौचालय क्रांति है-

(a) ग्राम पंचायतों में निःशुल्क शौचालयों का निर्माण।
(b) चीन में बहाव वाले शौचालयों के निर्माण से मल उठाने की प्रथा का अंत करना।
(c) प्रत्येक नगर निगम में सर्वाधिक निर्धनों के लिए बहाव वाले शौचालय उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की योजना।
(d) गांव तथा नगरों में लोगों को बहाव वाले शौचालय बनाने हेतु अनुदान तथा ऋण उपलब्ध कराने की सरकारी योजना।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

135. ‘समेकित बाल विकास सेवाएं’ नामक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ-

(a) वर्ष 1969 में
(b) वर्ष 1984 में
(c) वर्ष 1975 में
(d) वर्ष 1999 में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

136. समन्वित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा एक सम्मिलित नहीं है?

(a) पूरक पोषण
(b) टीकाकरण
(c) पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा
(d) परिवार नियोजन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

137. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य है-

(a) गरीबों हेतु बीमा
(b) अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
(c) अनूसूचित जाति एवं जनजाति हेतु वित्तीय सहायता
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

138. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme-IGNOAPS) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोग पात्र हैं।
2. इस योजना के अंतर्गत प्रति वृत्तिभोगी को केंद्रीय सहायता प्रतिमाह 300 रु. की दर से देय है। इस योजना में राज्यों से भी समान राशि देने के लिए आग्रह किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

 

139. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है, आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाना-

(a) नगरीय जनसंख्या को
(b) ग्रामीण जनसंख्या को
(c) ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को
(d) जनजाति जनसंख्या को

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

140. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना निम्नलिखित में से किस एक की पर्यायवाची है?

(a) अंत्योदय दृष्टिकोण
(b) भूख से मुक्ति दृष्टिकोण
(c) मानव में विनियोजन दृष्टिकोण
(d) अधोसंरचना-विकास दृष्टिकोण

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

141. निम्नांकित में से कौन एक न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम के अंतर्गत नहीं है?

(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) सामाजिक वानिकी
(c) प्राथमिक शिक्षा
(d) नगरों की मलिन बस्तियों का सुधार

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

142. (i) शहरी व्यष्टि उद्यम,
(ii) शहरी मजदूरी के बदले रोजगार तथा
(iii) आवास तथा आश्रय का उन्नयन किसके भाग हैं?

(a) समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) नेहरू रोजगार योजना
(c) जवाहर रोजगार योजना
(d) प्रधानमंत्री रोजगार योजना

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

143. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

कार्यक्रम      प्रारंभ का वर्ष
(a) ट्राइसेम अगस्त, 1979
(b) एन.आर.ई.पी. अक्टूबर, 1980
(c) जे.आर.वाई. अप्रैल, 1995
(d) एस.जी.एस.वाई. अप्रैल, 1999

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

144. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) जनश्री बीमा योजना                     –      2000
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन      –       2005
(c) एम जी नरेगा                               –      2003
(d) आम आदमी बीमा योजना           –      2007

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

145. निम्नांकित भारतीय सरकार के रोजगार सृजन तथा गरीबी निवारण कार्यक्रम में से एक नहीं है, उल्लेख कीजिए ।

(a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(b) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(d) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कोष

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

146. ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (I.R.D.P.) का मुख्य लक्ष्य है-

(a) ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना
(b) भूमिहीन श्रमिकों के लिए रोजगार जुटाना
(c) मरुस्थलीयकरण पर नियंत्रण करना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993, 1998, 1999]

 

147. समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) कब शुरूहुआ था?

(a) 1952
(b) 1980
(c) 1964
(d) 2001

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

148. भारत में 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई. सी.डी.एस.) योजना किसके द्वारा लागू की गई?

(a) शिक्षा मंत्रालय
(b) एच.आर.डी. मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

149. ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की समयावधि है-

(a) 2014-2021
(b) 2015-2022
(c) 2014-2024
(d) 2015-2025

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

150. इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है-

(a) दस लाख मकानों का निर्माण
(b) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति
(c) अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना
(d) केंद्र द्वारा दस करोड़ रुपये का प्रावधान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

151. राजीव आवास योजना (RAY) का मुख्य उद्देश्य है-

(a) गरीबी की रेखा के नीचे के परिवारों को निःशुल्क मकान प्रदान करना।
(b) अनु. जाति व जनजाति के परिवारों को निःशुल्क आवास प्रदान करना।
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करना।
(d) भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

152. भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ योजना की शुरुआत की है?

(a) 2023
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022

[R.A.S./R.T.S. Pre (Re-Exam) 2013]

 

153. केंद्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है-

(a) राज-लक्ष्मी
(b) रानी-बिटिया
(c) धन-लक्ष्मी
(d) राज-रानी

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

154. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किस वर्ष में किया गया था?

(a) 2004 में
(b) 2010 में
(c) 2005 में
(d) 2012 में

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

155. ‘जननी सुरक्षा योजना’ कार्यक्रम का प्रयास है-

1. संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करना
2. प्रसूति की लागत वहन करने हेतु मां को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना
3. गर्भावस्था और प्रसूति से हुई वेतन-हानि की आपूर्ति करना

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

156. सर्व शिक्षा अभियान का लक्ष्य प्राथमिक शिक्षा को सभी को उपलब्ध कराना है-

(a) 2007 तक
(b) 2008 तक
(c) 2009 तक
(d) 2010 तक

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008, U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015, U.P.P.C.S. (Pre) 2016, U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

157. वर्ष 1995 में ‘मध्याह्न भोजन’ योजना चलाई गई थी-

(a) प्रौढ़ शिक्षा बढ़ाने के लिए
(b) प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु
(c) माध्यमिक शिक्षा के विस्तार हेतु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

158. प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑफ न्यूट्रिशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन) कब आरंभ हुआ था?

(a) 1995 में
(b) 2004 में
(c) 2007 में
(d) 2010 में

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

159. मध्याह्न भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है?

(a) राज्य सरकारों के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा
(b) उपभोक्ता मामले एवं कल्याण विभाग द्वारा
(c) कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

160. निम्न में से कौन मध्याह्न भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है?

(a) स्कूल मैनेजमेंट (व्यवस्थापक)
(b) पंचायती राज संस्था
(c) स्वयं सेवा समूह
(d) ठेकेदार

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

161. ‘मिड-डे-मील’ योजना निम्नलिखित वर्ष में प्रारंभ हुई-

(a) 1995 में
(b) 1996 में
(c) 1997 में
(d) 1998 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

162. उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ?

(a) वर्ष 1999 में
(b) वर्ष 2000 में
(c) वर्ष 2001 में
(d) वर्ष 2002 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

163. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में ‘शिक्षा मित्र योजना’ ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।
कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाए रखना उसका उद्देश्य है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

164. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ हुआ?

(a) 1991 में
(b) 1994 में
(c) 1996 में
(d) 1999 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

165. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड संबंधित है-

(a) ग्रामीण शिक्षा
(b) प्रौढ़ शिक्षा
(c) शहरी शिक्षा
(d) प्राथमिक शिक्षा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

166. भारत में, वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है?

(a) साक्षर भारत
(b) सर्व शिक्षा अभियान
(c) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
(d) कौशल भारत योजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

167. स्वच्छ भारत अभियान द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है-

(a) वर्ष 2024 तक
(b) वर्ष 2020 तक
(c) वर्ष 2019 तक
(d) वर्ष 2017 तक

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

168. भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को क्या कहते हैं?

(a) अंत्योदय कार्यक्रम
(b) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(c) 15 सूत्रीय कार्यक्रम
(d) 20 सूत्रीय कार्यक्रम

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

169. निम्नलिखित मंत्रालयों में से ‘नालंदा परियोजना’ किसका कार्यक्रम है?

(a) संस्कृति मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
(d) विदेशी मामलों का मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014, U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam), 2015]

 

170. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) राष्ट्रीय महिला कोष  1. महिलाओं की शक्तिसंपन्नता
(B) महिला समृद्धि योजना 2. महिला-समानता के लिए शिक्षा
(C) इंदिरा महिला योजना 3. ग्रामीण महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन देना
(D) महिला सामाख्या योजना 4. निर्धन महिलाओं की ऋण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना

कूट :

   A B C D
(a) 3,2,1,4
(b) 1,3,4,2
(c) 4,3,1,2
(d) 4,1,2,3

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

171. भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई –

(a) 1992 में
(b) 1993 में
(c) 1994 में
(d) 1995 में

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

172. 11 अक्टूबर, 2014 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कौन-से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया?

(a) स्वच्छ भारत अभियान
(b) डिजिटल इंडिया
(c) प्रधानमंत्री जन-धन योजना
(d) सांसद आदर्श ग्राम योजना

[M. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

173. वर्ष 1981 अंतरराष्ट्रीय वर्ष मनाया गया था-

(a) विकलांगों का
(b) नेत्रहीनों का
(c) गृहविहीनों के लिए मकान का
(d) स्त्रियों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

174. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है-

(a) 10 अक्टूबर
(b) 20 दिसंबर
(c) 6 नवंबर
(d) 8 सितंबर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

175. ‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) किस दिन मनाया जाता है?

(a) 8 मार्च
(b) 14 फरवरी
(c) 10 मई
(d) 2 अक्टूबर

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997, M.P.P.C.S. (Pre) 2000, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

176. सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस कब मनाया जाता है?

(a) मार्च 8
(b) मार्च 19
(c) मार्च 21
(d) मार्च 20

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

177. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है-

(a) 13 मार्च को
(b) 14 मार्च को
(c) 15 मार्च को
(d) 16 मार्च को

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

178. बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया?

(a) 1971
(b) 1979
(c) 1975
(d) 1981

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

179. ‘बंधुआ मजदूरी पर रोक अधिनियम’ पास हुआ था-

(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1982 में
(d) 1948 में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

180. नीचे दिए गए कारकों में कौन भारतीय समाज में तीव्र सामाजिक परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है?

1. आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
2. सामाजिक नियोजन
3. जनसंख्या वृद्धि
4. भौतिक समृद्धता

नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

181. निम्नलिखित में से ‘कुरुक्षेत्र’ के बारे में क्या सत्य है?

(a) यह एक तिएटर कंपनी है।
(b) यह ग्रामीण विकास हेतु एक अग्रणी पुस्तिका है।
(c) यह केंद्र सरकार की सांस्कृतिक रपट है।
(d) यह ग्रामीण क्षेत्र के नगरीकरण हेतु रणनीति है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

182. निम्नलिखित में से कौन एक संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है?

(a) आर.बी.आई.
(b) नाबार्ड
(c) वित्त मंत्रालय
(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

183. निम्न में से किस वर्ष में ‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ?

(a) 2004 में
(b) 2006 में
(c) 2008 में
(d) 2010 में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U. P. P. C. S. (Pre) 2015]

 

184. राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना की गई-

(a) 1983
(b) 1980
(c) 1974
(d) 1979

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

185. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) औद्योगिक वित्त                      सिडबी
(b) सामाजिक सुरक्षा उपाय        भारत निर्माण
(c) ग्रामीण साख                         नाबार्ड
(d) ग्रामीण रोजगार                     एस.जे.एस. आर. वाई.

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

186. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है –

(a) नई दिल्ली में
(b) मुंबई में
(c) कानपुर में
(d) हैदराबाद में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

187. निम्नलिखित पर विचार कीजिए

1. होटल तथा रेस्तरां
2. मोटर परिवहन उद्योग
3. समाचार-पत्र प्रतिष्ठान
4. निजी चिकित्सा संस्थान

उपर्युक्त में से किस इकाई/किन इकाइयों के कर्मचारी, ‘कर्मचारी राज्य बीमा योजना’ के अंतर्गत ‘सामाजिक सुरक्षा’ कवच प्राप्त कर सकते हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

188. कापार्ट का संबंध है-

(a) कंप्यूटर हार्डवेयर से
(b) निर्यात वृद्धि हेतु परामर्शी सेवा से
(c) बड़े उद्योगों में प्रदूषण के नियंत्रण से
(d) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

189. कापार्ट (CAPART) एक स्ववित्त संस्था है, जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है-

(a) कृषि मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) उद्योग मंत्रालय
(d) योजना आयोग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

190. ‘आधार’ एक कार्यक्रम है-

(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए
(b) किशोरियों को पोषणीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए
(c) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
(d) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

191. निम्नलिखित में से कौन-सा गांव यू.आई.डी. योजना के अंतर्गत पहला आधार गांव है?

(a) बेल्हा (प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश)
(b) झांजर (अजमेर, राजस्थान)
(c) शौकतपुर (पटना, बिहार)
(d) तेम्बली (नंदुरबार, महाराष्ट्र)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

192. कथन (A): संप्रति भारत में गरीबी की व्यापकता के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
कारण (R) : गरीबी निवारण कार्यक्रमों में व्यापक परिवर्तन किए गए हैं।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

193. निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित अवस्थापना विकास कोष के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है?

(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण विद्युतीकरण
(c) ग्रामीण सड़कें
(d) ग्रामीण उद्योग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

194. निम्नलिखित में से कौन-सा एक असमानता घटाने का उपाय नहीं है?

(a) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
(b) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण
(c) करारोपण
(d) भूमि-सुधार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

195. संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा’ का लक्ष्य निर्धारित किया है-

(a) वर्ष 2012 तक
(b) वर्ष 2015 तक
(c) वर्ष 2018 तक
(d) वर्ष 2020 तक

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

196. भारत में अक्षयपात्र फाउंडेशन संबंधित है – 

(a) प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्तियों को मध्याह्न भोजन से।
(b) ग्रामीण गर्भवती महिलाओं के पोषण से।
(c) ग्रामीण बच्चों के पोषण से।
(d) ग्रामीण वृद्धजनों के पोषण से।

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

197. केंद्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गए?

(a) 1963
(b) 1964
(c) 1961
(d) 1965

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

198. केंद्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गए निर्णय के अनुसार, केंद्र सरकार बच्चों के मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी?

(a) 64%
(b) 65%
(c) 67%
(d) 68%

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

199. ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था?

(a) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) डॉ. मनमोहन सिंह
(c) डॉ. करण सिंह
(d) डॉ. मोंटेक सिंह आहलूवालिया

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

200. पूरा (प्रोवाइडिंग अर्बन एमीनिटीज इन रूरल एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया-

(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने
(b) मनमोहन सिंह ने
(c) एम.एस. स्वामीनाथन ने
(d) अटल बिहारी वाजपेयी ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014]

 

201. प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं-

(a) केवल राज्य सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को।
(b) केवल केंद्र सरकार के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को।
(c) केवल राज्य तथा केंद्र सरकारों के सार्वजनिक उद्यमों के कर्मचारियों को।
(d) केंद्र तथा राज्य के सार्वजनिक उद्यमों तथा निजी क्षेत्र के चयनित विनिर्माण इकाइयों के कार्यरत कर्मचारियों को।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

202. भारत में विकलांग व्यक्तियों (Persons with Disabilities) की संख्या लाखों में है। वैधानिक स्तर पर उन्हें कौन-कौन से लाभ उपलब्ध हैं?

1. सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में 18 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा।
2. व्यवसाय स्थापित करने के लिए वरीयता से भूमि का आवंटन ।
3. सार्वजनिक भवनों में ढाल की उपलब्धता होना।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

203. दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान निम्नलिखित में से कहां अवस्थित है?

(a) कोलकाता में
(b) देहरादून में
(c) मुंबई में
(d) हैदराबाद में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

204. केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाए जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा-

(a) इलाहाबाद
(b) बनारस
(c) चित्रकूट
(d) बलिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

205. एड्रागोगी क्या है?

(a) प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) का दूसरा नाम
(b) कृषि विज्ञान में फसल बोने की एक पद्धति
(c) एक जंगली पौधा (Wild Shrub)
(d) बाल अपराधी (Juvenile delinquent)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

206. रूडसेट संस्थान के प्रारंभ करने का उद्देश्य है-

(a) ग्रामीण विकास के लिए बैंकों द्वारा ऋणों का विस्तार करना।
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट की सड़कों का निर्माण करना।
(c) बेरोजगार ग्रामीण युवकों को स्वयं का उद्यम लगाने के लिए दक्षता एवं उद्यमिता प्रशिक्षण देना।
(d) सेवा क्षेत्र में अवसर उत्पन्न करना ।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

207. खुला विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया था?

(a) दिल्ली
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) भुवनेश्वर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

208. ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरुण भारत संघ’ निम्न में से किस राज्य में कार्य कर रही है?

(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

209. दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ, निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?

(a) कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान सामाजिक-आर्तिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
(b) अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना।
(c) आनुवंशिकतः रूपांतरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक नीति बनाना।
(d) केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.