रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याण योजनाएं (Part -1) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. “निधि” कार्यक्रम के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. “निधि” कार्यक्रम छात्रों के लिए स्टार्टअप हेतु प्रारंभ किया गया है।
2. इसका उद्देश्य 20 छात्रों के स्टार्टअप हेतु प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता करना है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सत्य है/हैं?

1. यह योजना प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।
2. इस योजना में होने वाले व्यय में केंद्र और राज्यों की भागीदारी 60 : 40 के अनुपात में होती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है –

(a) 3.50 लाख रु.
(b) 4.00 लाख रु.
(c) 4.50 लाख रु.
(d) 3 लाख रु.

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

4. निम्नलिखित में से कौन “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायी है?

(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(b) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(c) नीति आयोग
(d) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

5. भारत सरकार ने 2020-21 के बजट मे एक नई योजना ‘निर्वीक’ (NIRVIK) घोषित की है अर्थव्यवस्था का निम्न में से कौन-सा क्षेत्र इस योजना से लाभान्वित होगा?

(a) कृषि क्षेत्र
(b) औद्योगिक क्षेत्र
(c) स्वास्थ्य क्षेत्र
(d) निर्यात क्षेत्र
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam. 2020]

 

6. पी.एम. कुसुम योजना का उद्देश्य है-

(a) सिंचाई के लिए किसानों की मानसून पर निर्भरता कम करना
(b) ऋण के लिए किसानों की साहूकारों पर निर्भरता में कमी करना
(c) भारत में फूलों की खेती का संवर्धन
(d) किसानों को डीजल और केरोसीन पर निर्भरता समाप्त करना तथा पंप सेटों को सौर ऊर्जा से जोड़ना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) Exam. 2020]

 

7. ‘आयुष्मान सहकार योजना’ के बारे में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) भारत के वित्त मंत्रालय ने यह योजना शुरू की।
(b) यह स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण में सहकारी सहायता करने की योजना है।
(c) यह मुख्य रूप से अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल तथा शिक्षा के बुनियादी ढांचे की स्थापना, आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत एवं नवीकरण को शामिल करती है।
(d) यह राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एन.सी.डी.सी.) द्वारा तैयार की गई है।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

 

8. अटल नवप्रवर्तन (इनोवेशन) मिशन किसके अधीन स्थापित किया गया है?

(a) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
(b) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(c) नीति (NITI) आयोग
(d) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

9. अटल नवोन्मेष मिशन (ए.आई.एम.) किस विभाग की प्रमुख पहल है?

(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) नीति आयोग
(c) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
(d) विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में प्रत्येक ग्राहक को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद न्यूनतम अनुमानित पेंशन … प्रति माह प्राप्त होगी।

(a) रु. 3,500
(b) रु. 2,000
(c) रु. 3,000
(d) रु. 1,500
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

11. भारत में सबसे बड़ा माने-जाने वाले वैश्विक कौशल पार्क की आधारशिला जुलाई, 2017 में रखी गई-

(a) लखनऊ में
(b) बंगलुरू में
(c) भोपाल में
(d) जयपुर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

12. ‘राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क’ (NSQF) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. NSQF के अधीन, शिक्षार्थी सक्षमता का प्रमाण-पत्र केवल औपचारिक शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त कर सकता है।
2. NSQF के क्रियान्वयन का एक प्रत्याशित परिणाम व्यावसायिक और सामान्य शिक्षा के मध्य संचरण है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

13. ‘नेशनल कॅरियर सर्विस’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. नेशनल कॅरियर सर्विस, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार, का एक उपक्रमण है।
2. नेशनल कॅरियर सर्विस को देश के अशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर के संवर्धन के लिए मिशन के रूप में प्रारंभ किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

14. भारत में रोजगार वृद्धि की दर बहुधा रही है, लगभग-

(a) 2 प्रतिशत प्रति वर्ष
(b) 3 प्रतिशत प्रति वर्ष
(c) 5 प्रतिशत प्रति वर्ष
(d) 7 प्रतिशत प्रति वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

15. बेरोजगारी समस्या से गरीबी बढ़ती है क्योंकि-

(a) गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या बढ़ती है।
(b) जनसंख्या तेजी से बढ़ती है।
(c) मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है।
(d) ब्याज दर बढ़ती है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

16. कथन (A) : विकास की ऊंची दर के साथ शिक्षित बेरोजगारी बढ़ती है।
कारण (R) : यह तब ही होता है, जब व्यावसायिक शिक्षा की कमी होती है।

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

17. कथन (A) : शहरी गरीबी की जड़ ग्रामीण क्षेत्रों में होती है।
कारण (R): ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर निम्न होता है।

उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
(d) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

18. भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है-

(a) प्रौद्योगिकीय
(b) चक्रीय
(c) संघर्ष संबंधी
(d) संरचनात्मक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

19. छिपी बेरोजगारी से तात्पर्य है-

(a) बेरोजगार व्यक्तियों से।
(b) गृहिणियों में बेरोजगारी से।
(c) 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों में बेरोजगारी से।
(d) किसी कार्य में, जिसको कम व्यक्ति कर सकते हैं, अधिक व्यक्तियों का लगे रहना।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

20. भारत में छिपी हुई बेरोजगारी लक्षण है मुख्यतया –

(a) तृतीयक क्षेत्र का
(b) द्वितीयक क्षेत्र का
(c) प्राथमिक क्षेत्र का
(d) उपरोक्त में से किसी का नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre)2004]

 

21. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है –

(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी
(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी
(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

22. भारत में बेरोजगारी मापन की निम्न में से कौन-सी विधि एन.एस. एस.ओ. द्वारा प्रयोग में नहीं लाई जाती है?

(a) सामान्य प्रमुख स्तर
(b) चालू मासिक स्तर
(c) चालू साप्ताहिक स्तर
(d) चालू दैनिक स्तर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बेरोजगारी के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
(b) कौशल का अभाव
(c) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि
(d) जनशक्ति नियोजन का अभाव

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

24. चक्रीय निर्धन वे हैं-

(a) जो सदैव निर्धन रहते हैं।
(b) जो निरंतर निर्धन और गैर-निर्धन होते रहते हैं।
(c) जो अधिकांश समय धनी रहते हैं, पर यदा-कदा निर्धन रहते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

25. ‘राजीव आवास योजना’ जो 2011 में शुरू की गई थी, उसे कब तक के लिए विस्तारित किया गया है?

(a) 2016
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

26. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अंतर्गत प्रारंभ की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती है-

(a) केवल संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(b) केवल ग्रामीण श्रमिकों को
(c) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(d) सभी श्रेणी के श्रमिकों को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-से ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ (नेशनल न्यूट्रिशन मिशन) के उद्देश्य हैं?

1. गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण से संबंधी जागरूकता उत्पन्न करना।
2. छोटे बच्चों, किशोरियों तथा महिलाओं में रक्ताल्पता की घटना को कम करना।
3. बाजरा, मोटा अनाज तथा अपरिष्कृत चावल के उपभोग को बढ़ाना।
4. मुर्गी के अंडों के उपभोग को बढ़ाना।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4

[U.P.S.C. (Pre) 2017]

 

28. 1 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल भू-जल स्कीम में सहायता उपलब्ध करवाने वाली संस्था है –

(a) विश्व बैंक
(b) पुनर्निर्माण व विकास हेतु यूरोपीय बैंक
(c) अन्तः अमेरिकी विकास बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

29. सितंबर, 2018 में प्रारंभ की गई भारत की किस योजना को विश्व की सबसे बड़ी बीमा योजना माना गया है?

(a) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
(b) प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना
(c) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(d) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

30. स्टैंड-अप इंडिया स्कीम का प्रयोजन –

(a) अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(b) पिछड़े वर्ग के उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(c) सिर्फ अनुसूचित जाति के उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।
(d) सिर्फ महिला उद्यमियों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

31. पंचधारा योजना संबंधित है-

(a) नदी जल प्रबंधन से
(b) नारी कल्याण एवं विकास से
(c) एल.पी.जी. वितरण
(d) भू-जल प्रबंधन से

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

 

32. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 3 के अनुसार, भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है- 

(a) शहरी क्षेत्र के 50% कुटुम्बों का
(b) शहरी क्षेत्र के 60% कुटुम्बों का
(c) शहरी क्षेत्र के 70% कुटुम्बों का
(d) शहरी क्षेत्र के 80% कुटुम्बों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

33. निम्नलिखित में से समन्वित बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना के अंतर्गत कौन-सी सेवा नहीं प्रदान होती है?

(a) पूरक आहार
(b) रोग प्रतिरक्षण
(c) बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण
(d) 3-6 वर्ष की आयु के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

34. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-1 सूची-II
(योजना) (प्रारंभ वर्ष)
A. आम आदमी बीमा योजना 1. 2021
B. पी.एम. आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2. 2015
C. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 3. 2007
D. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  4. 2018

कूट :

   A B C D
(a) 1,2,3,4
(b) 4,3,2,1
(c) 3,1,4,2
(d) 2,4,1,3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

35. भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई निम्नलिखित योजनाओं को समयानुक्रम व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 I. सुकन्या समृद्धि योजना
II. अटल पेंशन योजना
III. मेक इन इंडिया
IV. प्रधानमंत्री जन-धन योजना

कूट :

(a) IV, III, I तथा II
(b) III, II, I तथा IV
(c) I, II, III तथा IV
(d) IV, I, II तथा III

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

36. सूची – 1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – 1 सूची – II
(योजना) (प्रारंभ वर्ष)
A. पी.एम. जन आरोग्य अभियान 1. 2016
B. पी.एम. वय वंदन योजना 2. 2018
C. पी.एम. रोजगार प्रोत्साहन योजना 3. 2017
D. स्वच्छ भारत अभियान 4. 2014

कूट :

   A B C D
(a) 2,3,1,4
(b) 1,2,3,4
(c) 2,3,4,1
(d) 2,4,3,1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

37. निम्न योजनाओं पर विचार कीजिए तथा उन्हें आरंभ होने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
2. डिजिटल जेंडर एटलस फॉर एडवांसिंग गर्ल्स एजुकेशन इन इंडिया
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
4. मुद्रा बैंक योजना

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए –

(a) 1, 2, 4 तथा 3
(b) 3, 2, 1 तथा 4
(c) 2, 1, 3 तथा 4
(d) 3, 1, 2 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

38. निम्न में से कौन-सी योजनाएं कौशल विकास से संबंधित हैं?

1. स्ट्राइड
2. स्ट्राइव
3. संकल्प
4. श्रेयस

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 3 तथा 4
(c) केवल 1, 2, 3 तथा 4
(d) केवल 2, 3 तथा 4

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

39. ‘कौशल विकास पहल’ क्रियाशील हुआ है-

(a) फरवरी, 2005 में
(b) मई, 2007 में
(c) फरवरी, 2006 में
(d) अप्रैल, 2010 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

40. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की फ्लैगशिप स्कीम है।
2. यह, अन्य चीजों के साथ-साथ, सॉफ्ट स्किल, उद्यमवृत्ति, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता में भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
3. यह देश के अविनियमित कार्यबल की कार्यकुशलताओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के साथ जोड़ेगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

41. कौशल भारत अभियान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. कौशल भारत अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने जुलाई, 2015 में की थी।
2. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत के युवाओं को सूचना तकनीक में प्रशिक्षित करना था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

42. ‘अपना गांव, अपना काम’ योजना प्रारंभ की गई-

(a) 1 दिसंबर, 1990
(b) 1 जनवरी, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1990
(d) 2 अक्टूबर, 1991 को

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

43. अम्मा स्कूटर योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह कामकाजी महिलाओं के लिए एक 75% सब्सिडी वाली योजना है।
2. यह तमिलनाडु की ए.आई.ए.डी.एम. के. सरकार की योजना है।
3. स्वर्गीय जयललिता की 69वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको प्रवर्तित किया था।
4. इससे केवल चेन्नई में रहने वाली काम-काजी महिलाओं को लाभ मिलेगा।

उपरोक्त में से सही कथन हैं-

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 2 तथा 4
(d) केवल 1, 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

44. सौभाग्य योजना संबंधित है-

(a) लड़कियों के विवाह हेतु वित्तीय सहायता से
(b) लड़कियों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति से
(c) गरीबी रेखा के नीचे वाले परिवारों को मुफ्त बिजली के प्रावधान से
(d) एक नवजात बालिका की पैदाइश पर वित्तीय सहायता के प्रावधान से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

45. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

A. योजना में निर्धनता रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान करती है।
B. योजना के अंतर्गत रु. 8000 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
C. योजना के अंतर्गत प्रत्येक एलपीजी गैस कनेक्शन पर बीपीएल परिवार को रु. 2,800 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
D. योजना देश भर में 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को लाभ पहुंचाएगी।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य हैं?

(a) केवल B और C
(b) केवल A, B और D
(c) केवल A और B
(d) केवल A, C और D

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

46. मई 1, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई। उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?

(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) गाजियाबाद

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

47. ‘तेजस्विनी ग्रामीण महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम’ में वित्तीय सहयोग प्रदान करने वाला संगठन है।

(a) आई.एम.एफ.
(b) आई.एफ.सी.
(c) आई.एफ.ए.डी.
(d) आई.आई.एम.ए.

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

48. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना को भारत में प्रारंभ किया गया है-

(a) अप्रैल, 2015 में
(b) मार्च, 2015 में
(c) फरवरी, 2015 में
(d) जनवरी, 2015 में

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

49. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में सत्य नहीं है?

(a) यह एक निजी दुर्घटना प्रतिपूर्ति योजना है।
(b) यह 18 तथा 50 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।
(c) यह 18 तथा 70 वर्ष के बीच किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है।
(d) वार्षिक बीमा-किस्त की देय राशि रु. 12 है।

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

50. ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ निम्नलिखित में से किसके लिए प्रारंभ की गई है?

(a) गरीब लोगों को अपेक्षाकृत कम ब्याज दर पर आवास ऋण प्रदान करने के लिए
(b) पिछड़े क्षेत्रों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए
(c) देश में वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इंक्लूजन) को प्रोत्साहित करने के लिए
(d) उपांतिक (मार्जिनलाइज्ड) समुदायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

51. ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?

दुर्घटना बीमा (रु.)     जीवन बीमा (रु.)
a. 2,00,000  i. 30,000
b. 30,000     ii. 1,00,000
c. 30,000     iii. 10,000
d. 1,30,000  iv. 1,00,000

 

52. स्वच्छ भारत मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. स्वच्छ भारत मिशन संपूर्ण समुदाय के सामूहिक व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित है।
2. अधिकांश लोगों के लिए खुले में शौच करना, उनके नियमित प्रातःकाल भ्रमण, फसलों की देखभाल तथा सामाजिकता का हिस्सा है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

53. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर, 2018 को पूरे देश में कौन-से अभियान का शुभारंभ किया है?

(a) झूम खेती
(b) आयुष्मान भारत
(c) ब्लू इकोनॉमी
(d) स्वच्छता ही सेवा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

54. 2017 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘राष्ट्रीय वयोश्री योजना’ कौन-से शहर में शुरू की गई?

(a) मुंबई
(b) आंध्र प्रदेश
(c) रायपुर
(d) नागपुर

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

55. निम्नलिखित में से किस प्रत्यक्ष लाभ योजना को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ द्वारा विश्व की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ योजना माना गया है?

(a) मनरेगा (MGNREGA)
(b) पहल (PAHAL)
(c) एन.एस.ए.पी. (NSAP)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

56. पहल (PAHAL) योजना के संदर्भ में सही उत्तर का चुनाव करें-

(a) यह डीबीटी (DBT) के माध्यम से एलपीजी (LPG) अनुदान को हस्तांतरण करती है।
(b) ये सभी सत्य हैं।
(c) यह जाम (JAM) का प्रथम प्रकार है।
(d) यह उपभोक्ताओं के बैंक खातों में एलपीजी अनुदान का सीधा हस्तांतरण करती है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

57. कौशल विकास योजना बढ़ाती है-

(a) मानव पूंजी
(b) भौतिक पूंजी
(c) कार्यशील पूंजी
(d) स्थिर पूंजी

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

58. नियोजन गारंटी योजना नामक ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

59. रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रत्याभूत करने के लिए वित्तीय सहायता देने का विचार करती है-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों में काम ढूंढ़ने वाले पुरुषों और स्त्रियों में से कम-से- कम 50% को
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में काम ढूंढ़ने वाले पुरुषों में से कम-से-कम 50% को
(c) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवार के कम-से-कम एक पुरुष और एक महिला को
(d) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले ग्रामीण भूमिहीन परिवार के कम-से-कम एक व्यक्ति को

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

60. निम्नलिखित में से कौन-सी स्कीम ‘ग्रामीण विकास’ के लिए नहीं है?

(a) TRYSEM
(b) CRY
(c) JRY
(d) IRDP

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

61. निम्नलिखित योजनाओं पर विचार कीजिए

I. ई.ए.एस. (EAS)
II. ट्राईसेम (TRYSEM)
III. जे.आर.वाई. (JRY)
IV. आर.एल.ई.जी.पी. (RLEGP)

इन योजनाओं को लागू करने का सही कालानुक्रमिक क्रम है –

(a) II-IV-I-III
(b) IV-II-III-I
(c) IV-III-I-II
(d) II-IV-III-I

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

62. ट्राइसेम एक कार्यक्रम है-

(a) ग्रामीण विकास का
(b) औद्योगिक विकास का
(c) शहरी विकास का
(d) सुरक्षात्मक तैयारियों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

63. निम्नलिखित में से कौन-सा निर्धनता विरोधी कार्यक्रम नहीं है?

(a) आर.एल.ई.जी.पी.
(b) आई.आर.डी.पी.
(c) एन.आर.ई.पी.
(d) एम.आर.टी.पी.
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

64. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (RIDF) के अंतर्गत नहीं आता?

(a) ग्रामीण जलापूर्ति
(b) ग्रामीण सड़कें
(c) ग्रामीण विद्युतीकरण
(d) ग्रामीण उद्योग

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013, U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

65. वह प्रदेश जिसने ‘अटल खाद्यान्न योजना’ प्रारंभ की-

(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

66. ‘अटल पेंशन योजना’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन- सा/से सही है/हैं?

1. यह एक न्यूनतम गारंटित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लक्ष्य बनाता है।
2. परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है।
3. अभिदाता (सब्स्क्राइबर) की मृत्यु के पश्चात जीवन साथी को आजीवन पेंशन की समान राशि गारंटित रहती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

67. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन खुदरा व्यापारियों/दुकानदारों और स्वरोजगार वाले व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना के बारे में सही नहीं है?

(a) 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग इसके पात्र हैं।
(b) उनका वार्षिक लेन-देन (टर्नओवर) रुपया 1.5 करोड़ से अधिक न हो
(c) राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य इसके पात्र हैं।
(d) इसके अंतर्गत रुपया 3000.00 का मासिक पेंशन सुनिश्चित है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

68. निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना का उद्देश्य है-

(a) शौच स्वच्छता।
(b) तालाब एवं अन्य जल संकुल की स्वच्छता ।
(c) पीने के लिए स्वच्छ जल व्यवस्था।
(d) पर्यावरण स्वच्छता।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

69. ‘गोकुल ग्राम योजना’ निम्नलिखित किस राज्य से संबंधित है?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

70. ‘DWCRA’ योजना संबंधित है-

(a) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली महिला सदस्यों को ऊपर उठाना
(b) गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले बच्चों को ऊपर उठाना
(c) प्राथमिक शालाओं में बच्चों को खाना उपलब्ध कराना
(d) शालाओं में बच्चों के ठहराव के लिए निःशुल्क गेहूं का वितरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

71. सूची -1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची – 1 सूची – II
(भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएं) (उनका सारतत्व)
A. नई रोशनी कार्यक्रम i. महिला सशक्तीकरण
B. दिशा ii. वित्तीय समावेशन
C. प्रधानमंत्री जन-धन योजना iii. नई पेंशन प्रणाली
D. स्वावलंबन योजना iv. सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण

कूट :

       A B C D
(a) iii, i, ii, iv
(b) iv, ii, iii, i
(c) i, iv, ii, iii
(d) ii, iii, iv, i

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

72. ‘शबरी संकल्प अभियान’ का संबंध है-

(a) जो लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं, उनकी सहायता करना
(b) महिलाओं का सशक्तीकरण
(c) स्वयं सहायता समूहों के लिए योजना
(d) राष्ट्रीय पोषण अभियान

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

73. महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु इंदिरा महिला शक्ति निधि की शुरुआत हुई थी –

(a) 18 दिसंबर, 2019
(b) 18 दिसंबर, 2018
(c) 18 दिसंबर, 2016
(d) 18 दिसंबर, 2017

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

74. स्वावलंबन योजना निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की पूर्ति करती है? 

(a) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार
(b) शहरी महिलाओं को रोजगार
(c) विकलांग व्यक्तियों को रोजगार
(d) महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

75. निम्नलिखित में से किस वर्ष में ‘स्वावलंबन योजना’ प्रारंभ की गई थी?

(a) 2010 ई.
(b) 2011 ई.
(c) 2012 ई.
(d) 2014 ई.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

76. किस राज्य ने लड़कियों के लिए ‘भाग्यश्री’ योजना को प्रारंभ किया है?

(a) दिल्ली
(b) पंजाब
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

77. संघ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की।
2. कपड़ा मंत्रालय ने राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

78. ‘स्वाधार’ योजना है-

(a) अद्वितीय पहचान हेतु
(b) पुरुषों हेतु स्वरोजगार
(c) कठिन परिस्थितियों में महिलाओं के लिए
(d) वरिष्ठ नागरिकों हेतु साझा गृह की व्यवस्था

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P. P.C.S. (Pre) 2013 U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

79. भारत सरकार ने महिला विकास के लिए स्वाधार और स्वयंसिद्धा नामक दो योजनाओं की शुरुआत की है। इन दोनों योजनाओं में मिन्नता के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. स्वयंसिद्धा योजना उन महिलाओं के लिए है, जो कठिन परिस्थितियों में हैं, जैसे कि प्राकृतिक आपदा या आतंकवाद से जीवित बची महिलाएं, जेल से रिहा की गई महिला कैदी, मानसिक रूप से विकलांग महिलाएं आदि, जबकि स्वाधार योजना स्वयं-सहायता समूहों के द्वारा महिलाओं के संपूर्ण सशक्तीकरण के लिए स्थापित की गई है।
2. स्वयंसिद्धा योजना स्थानीय स्वशासी निकायों अथवा प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्यान्वित की जाती है, जबकि स्वाधार योजना राज्यों द्वारा स्थापित आईसीडीएस (ICDS) इकाइयों द्वारा की जाती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[L.A.S. (Pre) 2010]

 

80. भारत सरकार द्वारा चलाया गया ‘मिशन इंद्रधनुष’ किससे संबंधित है?

(a) बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
(b) पूरे देश में स्मार्ट सिटी का निर्माण
(c) बाहरी अंतरिक्ष में पृथ्वी-सदृश ग्रहों के लिए भारत की स्वयं की खोज
(d) नई शिक्षा नीति

[L.A.S. (Pre) 2016]

 

81. गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मुफ्त स्वास्थ्य देख-रेख की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा जून, 2011 में प्रवर्तित महत्वाकांक्षी योजना का नाम है-

(a) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना
(b) जननी सुरक्षा योजना
(c) जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
(d) एकीकृत बाल विकास योजना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, 2011]

 

82. निम्नलिखित में से कौन महिलाओं के लिए आय-उत्पादक कार्यक्रम नहीं है?

(a) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) एकीकृत ग्रामीण ऊर्जा कार्यक्रम
(c) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

83. भारत निर्माण में निम्न में से कौन-कौन से कार्यों की मदें सम्मिलित हैं?
अपना उत्तर कूट की सहायता से दीजिए-

1. सिंचाई से त्वरित गति से लाभ देने वाले प्रोग्राम
2. नदी परियोजनाओं की इंटरलिंकिंग
3. जल ‘बॉडीज’ (Water bodies) की मरम्मत, पुनरुद्धार तथा जीर्णोद्धार की योजना
4. सिंचाई परियोजनाओं से विस्थापित व्यक्तियों का पुनर्वास

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1,2 और 3
(d) सभी चारों

[U.P.P.C.S. (Pre), 2016, 2009, 2006 U.P.P.C.S (Mains) 2011, 2008, 2006,U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, 56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004, 2008]

 

84. भारत निर्माण में शामिल है (नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए):

1. अतिरिक्त एक करोड़ हेक्टेयर सुनिश्चित सिंचाई के अंतर्गत लाना।
2. उन सभी गांवों जिनकी जनसंख्या 2000 से अधिक है, को सड़क मार्ग से जोड़ना।
3. शेष सभी गांवों को दूरभाष से जोड़ना।

कूट :

(a) (1) एवं (2) सही हैं
(b) (1) एवं (3) सही हैं
(c) (2) एवं (3) सही हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

85. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एक हिस्सा है –

(a) सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम का
(b) भारत निर्माण का
(c) स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना का
(d) गरीबी निवारण कार्यक्रमों का

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

86. अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) योजना से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. इस मिशन के अंतर्गत 400 शहरों को रखा गया है।
2. अमृत योजना में देश की 60 प्रतिशत नगरीय आबादी को समाहित किया है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

कूट :

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

87. निम्नलिखित घटनाओं (योजनाओं) पर विचार कीजिए और कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

(1) सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरुआत (सी.डी.पी.)
(II) प्रजातांत्रिक विकेंद्रीकरण की संस्तुति
(III) की विलेज स्कीम की शुरुआत (के.वी.एस.)
(IV) जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) की जिला स्तर पर स्थापना

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

(a) (I), (II), (III), (IV)
(b) (II), (I), (III), (IV)
(c) (III), (I), (II), (IV)
(d) (IV), (III), (II), (I)

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

88. अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अश्रुत) में मुख्य रूप से जोर दिया गया है –

(i) जलापूर्ति
(ii) सीवरेज सुविधाएं
(iii) सार्वजनिक यातायात सुविधाएं
(iv) पार्क एवं मनोरंजन केंद्रों का निर्माण मुख्यतया बच्चों के लिए
(v) जल प्लावन को रोकने हेतु बाढ़ के पानी का निर्गम

नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें –

(a) (i), (ii), (iii), (iv) और (v)
(b) (i), (ii) और (v)
(c) (i), (ii) और (iii)
(d) (ii), (iii), (iv) और (v)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

89. संगम योजना का उद्देश्य है-

(a) शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था
(b) नदियों की सफाई की व्यवस्था
(c) सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा
(d) विकलांगों की सहायता

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

90. ‘संकल्प’ परियोजना जुड़ी है, समापन से-

(a) निरक्षरता के
(b) पोलियो के
(c) बेरोजगारी के
(d) एच.आई.वी./एड्स के

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

91. जवाहर रोजगार योजना आरंभ की गई-

(a) छठीं पंचवर्षीय योजना में
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना में
(c) आठवीं पंचवर्षीय योजना में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

92. जवाहर रोजगार योजना के विषय में निम्नलिखित में से क्या सही है?

(a) यह इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में आरंभ की गई थी।
(b) इसका लक्ष्य प्रतिवर्ष दस लाख लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना है।
(c) जवाहर रोजगार योजना का लक्ष्य समूह गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले नगर निवासी हैं।
(d) इस योजना के अधीन जनित रोजगार का 30% स्त्रियों के लिए आरक्षित है।

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

93. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं। यदि उस गांव की जनसंख्या……. से अधिक हो।

(a) 500
(b) 1000
(c) 1500
(d) 2000

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

94. ‘प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना’ (PMGY) को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या उपलब्ध करना है?

(a) मूलभूत ग्रामीण आवश्यकताएं
(b) केवल ग्रामीण सड़कें
(c) केवल पीने का पानी
(d) कृषि आधारित औद्योगिक विकास

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

95. दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रारंभ की गई है-

(a) ग्रामीण शिक्षा के लिए
(b) ग्रामीण स्वच्छता के लिए
(c) ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए
(d) ग्रामीण सशक्तीकरण के लिए
(e) उपर्युक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

96. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से कौन स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(a) आई.आर.डी.पी.
(b) ट्राइसेम
(c) ड्वकरा (DWCRA)
(d) जे.आर.वाई

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, 2003, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

97. स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना (SGSY)-

1. के अंतर्गत उस समय मौजूद छः कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई।
2. समूह रीति अपनाने पर बल देती है।
3. चयनित स्वरोजगारों के हुनर की उन्नति करने का प्रयास करती है।
4. ग्रामीण युवकों को गरीबी की रेखा से ऊपर खींचने पर संकेंद्रित है।

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

98. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम रोजगार से संबंधित नहीं है?

(a) MGNREGA
(b) NRLM
(c) RMSA
(d) STEP

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

99. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित हुआ था?

(a) 2004
(b) 2005
(c) 2007
(d) 2010

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

100. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन’ ग्रामीण क्षेत्रीय निर्धनों के आजीविका विकल्पों को सुधारने का किस प्रकार प्रयास करता है?

1. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नए विनिर्माण उद्योग तथा कृषि व्यापार केंद्र स्थापित करके
2. ‘स्वयं सहायता समूहों’ को सशक्त बनाकर और कौशल विकास की सुविधाएं प्रदान करके
3. कृषकों को निःशुल्क बीज, उर्वरक, डीजल पंप सेट तथा लघु-सिंचाई संयंत्र देकर

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

101. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं

(a) महिला समृद्धि योजना – 1993
(b) महिला स्वशक्ति योजना – 1998
(c) महिला साम्राज्य योजना – 1989
(d) राष्ट्रीय पोषाहार मिशन योजना 2003

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

102. सूची – 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए

सूची – 1 सूची – II
(कार्यक्रम) (प्रारंभ वर्ष)
A. अंधत्व नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम 1. 1975
B. समन्वित बाल विकास योजना 2. 1976
C. राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम 3. 2005
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 4. 1983

कूट :

   A B C D
(a) 1,2,3,4
(b) 2,4,1,3
(c) 2,1,4,3
(d) 4,3,2,1

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

103. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए –

सूची – 1 सूची – II
(कार्यक्रम) (प्रारंभ वर्ष)
A- कृषि श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना 1-2000
B- स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना 2-2006
C- रोजगार गारंटी योजना 3-1999
D- प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना 4-2001

कूट :

   A B C D
(a) 1,3,4,2
(b) 3,2,1,4
(c) 3,4,2,1
(d) 4,3,2,1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

104. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
A. सर्व शिक्षा अभियान 1. 1987
B. साक्षर भारत मिशन 2. 1988
C. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 3. 2001
D. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 4. 2009

कूट :

   A B C D
(a) 3,4,1,2
(b) 4,3,2,1
(c) 1,2,3,4
(d) 1,2,4,3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013, U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

105. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के अंत में दिए कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-1 सूची-II
(कार्यक्रम) (शुरू करने का वर्ष)
A. स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-रोजगार योजना 1.1997
B. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना 2. 1989
C. जवाहर रोजगार योजना 3. 1999
D. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन 4. 2005

कूट :

   A B C D
(a) 1,2,3,4
(b) 2,1,3,4
(c) 3,1,2,4
(d) 4,3,2,1

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

106. निम्न में से कौन-सा एक ‘मनरेगा’ का उद्देश्य है?

(a) परिसंपत्तियों का निर्माण करना
(b) सूक्ष्म सिंचाई को प्रोत्साहित करना
(c) जल-प्रबंधन
(d) ग्रामीण आय को बढ़ाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

107. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है, क्योंकि-

(a) यह शहरी क्षेत्रों में भी लागू होता है।
(b) एक वित्तीय वर्ष में इसमें 200 दिन के रोजगार की गारंटी है।
(c) रोजगार के आवेदन से एक महीने में रोजगार देना होता है।
(d) यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

108. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को प्रारंभ में लागू किया गया-

(a) 100 जिलों में
(b) 200 जिलों में
(c) 330 जिलों में
(d) सभी जिलों में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

109. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई-

(a) 1-4-2007 से
(b) 1-4-2008 से
(c) 2-10-2007 से
(d) 14-11-2007 से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

110. नरेगा (NREGA) को मनरेगा ( MNREGA) नाम कब दिया गया?

(a) 2 अक्टूबर, 2007 को
(b) 2 अक्टूबर, 2009 को
(c) 2 फरवरी, 2008 को
(d) 2 अक्टूबर, 2010 को

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

111. नरेगा (NREGA) के संबंध में जो असत्य है, उस पर चिह्न लगाइए-

(a) इस कानून में अनुमोदित कार्यों के प्रकार का उल्लेख है।
(b) सरकार के अन्य कार्यक्रमों की भांति इस कार्यक्रम में भी पारदर्शिता एवं जवाबदेही संभव नहीं है।
(c) इस कानून में व्यक्तिगत कार्यों का भी विशेष वर्णन है, यदि वे गरीबी रेखा से नीचे अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित हैं।
(d) इस कानून की एक महत्वपूर्ण विशेषता एक वर्ष में 0.274 वर्ष के रोजगार की गारंटी है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

112. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है-

(a) समावेशी समावृष्टि प्रोत्साहन
(b) प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी
(c) ग्रामीण परिवारों की जीविकोपार्जन की सुरक्षा में वृद्धि
(d) मजदूरी रोजगार गारंटी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

113. एम जी नरेगा के सकारात्मक परिणामों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. ग्रामीण गरीब की क्रय शक्ति में पर्याप्त वृद्धि
2. श्रमिकों की सौदेबाजी शक्ति में कमी
3. शहरों की तरफ प्रवास में कमी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1 तथा 3 सही हैं
(b) केवल 1 तथा 2 सही हैं
(c) केवल 2 तथा 3 सही हैं
(d) 1, 2 तथा 3 सही हैं

[U. P. P. C. S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

114. निम्न में से कौन-सा एक सामाजिक संरक्षण कार्यक्रम नहीं है?

(a) आम आदमी बीमा योजना
(b) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना
(d) असंगठित वर्कर्स सामाजिक सुरक्षा अधिनियम

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

115. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से कौन-सा भारत सरकार का सामाजिक विकास कार्यक्रम नहीं है?

(a) मध्याह्न भोजन योजना
(b) सर्व शिक्षा अभियान
(c) लुक ईस्ट नीति
(d) ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

[U. P. P. C. S. (Mains) 2015]

 

116. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना का जो 1-12-1997 से लागू हुई, उद्देश्य शहरी बेरोजगारी अथवा अल्प रोजगार गरीबों को लाभकारी रोजगार उपलब्ध कराना है, किंतु इसमें शामिल नहीं है-

(a) नेहरू रोजगार योजना
(b) शहरी बुनियादी सेवा कार्यक्रम
(c) प्रधानमंत्री समेकित शहरी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(d) प्रधानमंत्री रोजगार योजना

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

117. समुदाय विकास कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है?

(a) शैक्षणिक सुविधाएं सुलभ करना
(b) जीवन-स्तर को बेहतर बनाना
(c) राजनीतिक प्रशिक्षण
(d) योजना बनाने में गांवों की सहायता करना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

118. अन्त्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम किस राज्य में शुरू किया गया था?

(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) राजस्थान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

119. भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब आरंभ हुआ?

(a) 2 अक्टूबर, 1950 ई.
(b) 2 अक्टूबर, 1951 ई.
(c) 2 अक्टूबर, 1952 ई.
(d) 2 अक्टूबर, 1953 ई.

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

120. सामुदायिक विकास कार्यक्रम (जिसे 2 अक्टूबर, 1952 से प्रारंभ किया गया) ने रास्ता तैयार किया-

(a) आर्तिक योजना के संगठन का
(b) पंचायती राज के संगठन का
(c) अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास का
(d) बालिका शिशु के संरक्षण का

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.