आपात उपबंध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार के आपातकाल की सोच है? तीन
2 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत सरकार का दायित्व है कि वह बाह्य आक्रमण एवं आंतरिक अशांति से राज्यों की रक्षा करे? अनुच्छेद 355
3 किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ की घोषणा की जा सकती है? अनुच्छेद 352
4 संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अंतराल में होना आवश्यक है? 1 माह
5 संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को – राष्ट्रीय आपात के समय निलंबित किया जा सकता है।
6 किस संविधान अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मूल अधिकारों के कार्यान्वयन को स्थगित कर सकते हैं (अनुच्छेद 20 एवं 21 के अतिरिक्त)? अनुच्छेद 359
7 भारत के राष्ट्रपति को किसी को भी निलंबित करने की शक्ति प्राप्त है – अनुच्छेद 359
8 राष्ट्रीय आपातकाल में लोक सभा की अवधि –
आपातकाल की समाप्ति तक बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एक समय में केवल एक वर्ष के लिए ही बढ़ाई जा सकती है।
9 आपातकाल में किसी राज्य विधानसमा की अवधि बढ़ाई जा सकती है – संसद द्वारा
10 कौन-सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गंभीर आपात विद्यमान है, जिसके कारण आंतरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है? 25 जून, 1975
11 प्रायः किसकी सलाह पर राज्य में ‘राष्ट्रपति शासन’ लागू किया जाता है? गवर्नर
12 यदि भारत का राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 356 के अधीन यथा उपबंधित अपनी शक्तियों का किसी विशेष राज्य के संबंध में प्रयोग करता है, तो –
उस राज्य के विधानमंडल की शक्तियां संसद द्वारा या उसके प्राधिकार के अधीन प्रयोज्य होंगी
13 राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है – 3 वर्ष
14 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन सर्वप्रथम कहां लागू किया गया था? पेप्सू में
15 भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है? कभी नहीं
16 किसने कहा था कि “राष्ट्रपति का आपातकालीन अधिकार संविधान के साथ धोखा है?” के.एम. नाम्बियार

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.