दिल्ली दरबार और राजधानी परिवर्तन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(a) कलकत्ता
(b) बंबई
(c) पटना
(d) लखनऊ

[M.P P.C.S. (Pre) 1995]

 

2. 1912 ई. में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गई, उस समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड लॉरेंस
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड हार्डिंग

[U.P P.C.S (Pre) 1990 ,U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

3. दिल्ली भारत की राजधानी बनी-

(a) 1910 में
(b) 1911 में
(c) 1916 में
(d) 1923 में

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

4. दिल्ली में उनके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था-

(a) लॉर्ड कर्जन पर
(b) लॉर्ड मेयो पर
(c) लॉर्ड मिंटो पर
(d) लॉर्ड हार्डिंग पर

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

5. क्रांतिकारी, जो हार्डिंग बम कांड में शामिल नहीं था-

(a) मास्टर अमीर चंद
(b) भगवती चरण वोहरा
(c) भाई बालमुकुंद
(d) अवध बिहारी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

6. ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ?

(a) 1905
(b) 1912
(c) 1936
(d) 1946

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.