Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 24 December 2020

Q 1.राष्ट्रीय किसान दिवस, या किसान दिवस के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह 21 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है।
  2. यह भारत के किसानों को सम्मानित करने और देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है ।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 2.डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. डीटीएच के लिए लाइसेंस वर्तमान 20 वर्ष की अपेक्षा अब 10 वर्ष की अवधि के लिए जारी किया जाएगा।
  2. लाइसेंस शुल्‍क को जीआर के 10 प्रतिशत से एजीआर के 8 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 3.ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. केंद्र और विश्व बैंक ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में सुरक्षित और हरे राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारों के निर्माण के लिए 500 मिलियन अमरीकी डालर के एक प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर किए।
  2. इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) से $ 500 मिलियन का ऋण की 18.5 साल की परिपक्वता अवधि है जिसमें पांच साल की छूट अवधि शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.संयुक्त वायु अभ्यास “शाहीन-IX” ,पाकिस्तान और किस देश के बीच है?

  1. चीन
  2. रूस
  3. अमेरीका
  4. तुर्की

 

Q 5.निम्नलिखित में से कौन सा व्यापक ‘डोमेन’ है जिसमें अमूर्त सांस्कृतिक विरासत प्रकट होते है?

  1. मौखिक परंपरा और भाव
  2. कला का प्रदर्शन
  3. सामाजिक प्रथाएं

उपर्युक्त में से कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 1 और 2
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 6.हाल ही में समाचारों में चर्चित ‘स्वाभिमान अंचल’ स्थित कहां है ?

  1. केरल
  2. ओडिशा
  3. तमिलनाडु
  4. पश्चिम बंगाल

 

Q 7.निम्नलिखित में से कौन सा कथन पीपल्स बायोडायवर्सिटी रजिस्टरों (PBRs) के संबंध में सही है / हैं

  1. रजिस्टरों क्षेत्र के पौधों, खाद्य स्रोतों, वन्य जीवन, औषधीय स्रोतों, आदि में जैव विविधता का पूर्ण प्रलेखन दर्ज करते हैं।
  2. पीबीआर को रजिस्ट्रार जनरल और पदेन जनगणना आयुक्त के तत्वावधान में तैयार किया जाएगा।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 8.विकास वित्त संस्थानों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह सरकारों से धन उधार लेकर, आम जनता को अपने बांड बेचकर धन जुटाता है।
  2. भारत का पहला डीएफआई 1948 में औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) की स्थापना के साथ चालू हुआ था।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) फंड के संबंध में निम्नलिखित पर विचार करें

  1. खनन जिलों में पीएम- कौशल विकास योजना योजना के लिए धन का उपयोग किया जाएगा।
  2. कम से कम 60 प्रतिशत फंड का उपयोग राज्य में चिन्हित कुछ उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिए किया जाना चाहिए।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एयर मिसाइल की सतह है।
  2. यह एक दोहरी-पल्स ठोस प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित एक वर्चस्व वाली सुपरसोनिक मिसाइल है।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.