डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 6 जुलाई 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में, सर कीर स्टार्मर को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – यूनाइटेड किंगडम

 

आर्थिकी

2. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान भारत मे वार्षिक रक्षा उत्पादन कितना है? – 1,26,887 करोड़ रुपये

 

खेलकूद

3. हाल ही में खबरों में रहा डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? – फुटबॉल

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

4. प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – धीरेंद्र ओझा

 

5. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – न्यायाधीश शील नागू

 

राज्य करेंट अफेयर्स

6. किस राज्य सरकार ने हाल ही में सड़क समस्याओं के समाधान के लिए ‘लोकपथ मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है? – मध्य प्रदेश

 

7. पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए किन दो राज्यों के मध्य समझौता हुआ है? – मध्य प्रदेश – राजस्थान

 

विविध

8. हाल ही में, ‘ग्लोबल कॉन्क्लेव ऑन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनेबिलिटी (GCPRS)’ का उद्घाटन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली

 

9. यूरोप का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाने वाला प्रसिद्ध माउंट एटना किस देश में स्थित है? – इटली

 

 

10. हाल ही मे ब्रेटन वुड्स सम्मेलन की 80वीं वर्षगांठ मनाई गई, ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया था? – 1944

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.