डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 14 जून 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने किसके साथ भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है? – संसद टीवी

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

 2. अजीत डोभाल किस पद पर सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले व्यक्ति हैं? –  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 

 

3. संगीत वाद्य यंत्र वादक और शास्त्रीय संगीतकार राजीव तारानाथ का निधन हो गया, इनका सम्बन्ध किस वाघयंत्र से है? – सरोद

 

नियुक्तियां

4. किसे हाल ही में दोबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है? – डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा 

 

5. ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ लिमिटेड के अगले एमडी के रूप में किसे चुना गया है? – प्रवीण कुमार 

 

6. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – ज्योति विज

 

संगठन एवं संस्थान

7. चर्चित एक्सोमार्स और मार्स एक्सप्रेस मिशन किस अंतरिक्ष संगठन से संबंधित है? – यूरोपीय स्पेस एजेंसी

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

8. प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है? – 14 जून 

 

9. अंतर्राष्ट्रीय ऐल्बिनिज़्म जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? – 13 जून

 

राज्य करेंट अफेयर्स

10. उत्तराखंड के कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर क्या किया गया है? – कैंचीधाम

 

11. मोटोजीपी भारत 2025 का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा? – उत्तर प्रदेश 

 

विविध

12. कंटेनर पोर्ट परफॉर्मेंस इंडेक्स (CPPI) में भारत के विशाखापत्तनम बंदरगाह कौन से स्थान पर है? – 19

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.