Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 12 September 2020

Q 1.अंतरिक्ष में ब्लैक होल में ऐसा बिंदु जहाँ ब्लैक होल का संपूर्ण द्रव्यमान एकत्रित हो जाने से गुरुत्त्वाकर्षण बल बहुत अधिक हो जाता है, कहलाता है:

  1. इवेंट होराइज़न
  2. X-किरणों से मुक्त ज़ोन
  3. सिंगुलैरिटी
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

Q 2.निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक नैनो पदार्थ (nanomaterials) के उदाहरण हैं, अर्थात् जो विश्व में प्राकृतिक रूप से मौजूद हैं?

  1. हमारे रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन
  2. ज्वालामुखीय राख में मौजूद कण
  3. नैनो-संरचनाएं जो मयूर के पंखों को रंग प्रदान करती हैं

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही है/हैं? सही कूट का चयन कीजिए:

  1. केवल 2 और 3
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 1 और 2
  4. उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

 

Q 3.नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (NBWL) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

  1. नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ (NBWL) पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत गठित एक “वैधानिक संगठन” है।
  2. इसकी भूमिका “सलाहकारी” है और केंद्र सरकार को देश में वन्यजीवों के संरक्षण के लिए नीतियों और कार्यक्रमों को तैयार करने हेतु सलाह देती है।
  3. इसे वन्यजीव संबंधी सभी मामलों की समीक्षा करने और राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों में तथा इसके आसपास की परियोजनाओं को मंजूरी देने की शक्ति प्राप्त है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 2 और 3
  3. केवल 1 और 3
  4. उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

 

Q 4.ईएएसई 2.0 इंडेक्स (EASE 2.0 Index) , कभी-कभी  खबरों में देखा जाता है, निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से जुड़ा है?

  1. बैंकिंग
  2. लौजिस्टिक(Logistics)
  3. शासन
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 5.राजीव महर्षी समिति , हाल ही में खबरों में देखी गई, निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?

  • भारतीय बीमा उद्योग की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए सड़क अनुबंध के लिए ज़मानत बांड की पेशकश करना
  • अर्थव्यवस्था पर कोविड -19 से संबंधित स्थगन पर ब्याज की छूट और ब्याज की छूट के प्रभाव का आकलन करने के लिए
  • सूक्ष्म-बीमा पर नियामक ढांचे की समीक्षा करना और ऐसे उत्पादों की मांग बढ़ाने के उपायों की सिफारिश करना
  • इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 6.”पाँच सितारा गांव योजना”( Five Star Villages Scheme ) के बारे में निम्नलिखित में से कौन है गलत है?

  1. यह डाक विभाग द्वारा शुरू किया गया था और पांच ग्रामीण डाक सेवकों की एक टीम द्वारा कार्यान्वित किया गया था
  2. योजना के तहत, यदि कोई गांव चार डाक योजनाओं के लिए सार्वभौमिक कवरेज प्राप्त करता है, तो उस गांव को चार सितारा दर्जा मिलेगा
  3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पाँच सितारा योजनाओं में से एक है।
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 7.भारत में रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FDI) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. स्वचालित मार्ग के तहत रक्षा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 74% है।
  2. मूल्य के संदर्भ में, भारत अपने अधिकांश उच्च तकनीकी रक्षा हार्डवेयर जैसे विमान, जहाज, पनडुब्बी और मिसाइलों का आयात करता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 8.श्री विश्वनाथ सत्यनारायण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. रामायण कल्पवृक्षम, उनके प्रसिद्ध कार्यों में से एक था।
  2. वह ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले पहले तेलुगु लेखक थे।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. यह जल शक्ति मंत्रालय के संलग्न कार्यालय के रूप में कार्य करने वाले जल संसाधनों के क्षेत्र में एक प्रमुख तकनीकी संगठन है।
  2. यह भारत के सभी प्रमुख बाढ़ प्रवण अंतर-राज्यीय नदी घाटियों को बाढ़ पूर्वानुमान सेवाएं प्रदान करता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.हाल ही में लॉन्च किए गए सरोद- पोर्ट्स (SAROD-Ports) के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह समुद्री क्षेत्र के लिए विवादों के किफायती और समय पर समाधान की सुविधा के लिए एक विवाद निवारण तंत्र है ।
  2. इसकी स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत की गई है।
  3. इसमें इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) और इंडियन प्राइवेट पोर्ट्स एंड टर्मिनल्स एसोसिएशन (आईपीटीए) के सदस्य शामिल हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.