डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 16 अप्रैल 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में खबरों में रहा एमएससी एरीज़ (MSC ARIES) जहाज किस देश से सम्बंधित है? – इजराइल

 

खेलकूद

2. आईपीएल इतिहास में सबसे बड़े टीम स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड किस टीम ने तोड़ा? – सनराइजर्स हैदराबाद

 

3. मास्टर्स गोल्फ चैम्पियनशिप – 2024 किसने जीता है? – स्कॉटी शेफलर

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

4. बाएं हाथ के महान स्पिनर डैरेक अंडरवुड का निधन हो गया, वह किस देश से सम्बंधित थे? – इंग्लैंड

 

चर्चित स्थल

5. हाइब्रिड पिच तकनीक का उपयोग करने वाला भारत का पहला स्टेडियम कौन-सा है? – धर्मशाला

 

नियुक्तियां

6. हाल ही में, किसे नए 5 साल के कार्यकाल के लिए आईएमएफ के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है? – क्रिस्टालिना जॉर्जीवा

 

7. फिनटेक फर्म भारतपे ने किसे पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है? – नलिन नेगी 

 

पुरस्कार एवं सम्मान

8. ट्यूरिंग अवार्ड-2023 से किसे सम्मानित किया गया? – एवी विग्डरसन

 

9. जॉन डर्क्स गेर्डनर वैश्विक स्वास्थ्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? – डॉ. गगनदीप कांग

 

चर्चित पुस्तकें

10. ‘नाइफ: मेडिटेशन आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर’  नामक बुक किसके द्वारा लिखी गई है? – सलमान रुश्दी

 

राज्य करेंट अफेयर्स

11. भारत के किस उत्तरपूर्वी राज्य में लोंगटे त्योहार मनाया जा रहा है? – अरुणाचलप्रदेश

 

12. डीआरडीओ (DRDO) और भारतीय सेना ने स्वदेशी रूप से विकसित मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) हथियार प्रणाली का परिक्षण किस राज्य में किया? – राजस्थान

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.