डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 20 फ़रवरी 2024

Read in English

सरकारी योजनाएं

1. हाल ही में ‘एम्स जम्मू’ का उद्घाटन किसने किया – नरेंद्र मोदी

 

आर्थिक घटनाक्रम

सेवा क्षेत्र

2. जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण’ ने किसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? –  डीबीएस बैंक

 

रिपोर्ट एवं सूचकांक

3. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है ? – 85वां

 

पर्यावरण

जैव विविधता

4. हाल ही में खबरों में रहा मेलघाट टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ? –  महाराष्ट्र

 

राज्य करेंट अफेयर्स

5. प्रथम ‘बाल-अनुकूल पुलिस स्टेशन’ का उद्घाटन कहाँ किया गया? – महाराष्ट्र

 

6. 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव कहाँ आयोजित किया जा रहा है ? – चंडीगढ़  

 

7. हाल ही में ‘हिमालयन बास्केट’ किस राज्य में लॉन्च किया गया है ? –  उत्तराखंड

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

विविध

8. हाल ही में, NASA और किस देश की अंतरिक्ष एजेंसी दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लॉन्च करने के लिए शामिल हुई है ? –  जापान

 

9. हाल ही में समाचारों में देखा गया सोमिनसाई उत्सव किस देश से संबंधित है ? –  जापान

 

10. हाल ही में किस देश की संसद ने सहयोग बढ़ाने के लिए क्वाड बिल पारित किया है ? –  संयुक्त राज्य अमेरिका

 

खेलकूद

चर्चित खेल व्यक्तित्व

11. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंजाब का ‘स्टेट आइकॉन’ किसे नामित किया गया है ? – शुभमन  गिल

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Current Affairs For Prelim

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.