डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 4 नवम्बर 2023

Read in English

1. किस भारतीय शहर को साहित्य श्रेणी में ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क’ में जोड़ा गया है? – कोझिकोड

 

2. कौन-सी संस्था ‘घरों की मुद्रास्फीति प्रत्याशा सर्वेक्षण’ आयोजित करती है? – भारतीय रिजर्व बैंक

 

3. किस संगठन ने ‘कृषि और खाद्य सुरक्षा पर आपदा का प्रभाव’ जारी किया? – एफएओ

 

4. किस फुटबॉलर खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का “बैलन डी ओरपुरस्कार जीता है? – लियोनेल मेसी

 

5. किस संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया है कि भारतीय किसानों को 2022 में निर्यात उपायों के कारण $169 बिलियन के निहित कर का सामना करना पड़ा? – ओईसीडी

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.