डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 30-31 मार्च 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में किस देश ने वायुमंडलीय अंतरिक्ष पर्यावरण निगरानी के लिए उपग्रह लांच किया है? –  चीन

2. हाल ही में किसने दूसरी जी -20 रोजगार कार्यसमूह की बैठक की अध्यक्षता की है? – ब्राजील

3. हाल ही में बाल भेदभाव से निपटने के लिए विधेयक पारित करने वाला पहला देश कौन बनेगा? – फ्रांस

आर्थिकी

4. हाल ही में किस बैंक पर आयकर विभाग ने 564.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है? – बैंक ऑफ़ इंडिया

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

5. टैंटलम, एक दुर्लभ धातु, हाल ही में किस नदी में खोजी गई थी? – सतलुज

 

6. हाल ही में समाचारों में देखे गए ‘सिकाडा’ क्या हैं? – ध्वनि उत्पन्न करने वाले कीट

 

7. हाल ही में किस अंतरिक्ष कंपनी ने इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर ‘कलाम-250’ का सफल परीक्षण किया है? – स्काईरूट एयरोस्पेस

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

8. हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी एवं सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – निधु सक्सेना

संगठन एवं संस्थान

9. हाल ही में किस संगठन ने कोरोना वायरस के लिए नया नेटवर्क कोविनेट लॉन्च किया है? – विश्व स्वास्थ्य संगठन

 

चर्चित पुस्तकें

10. हाल ही में किसने ‘फ्रॉम ए कार शेड टू द कॉर्नर रूम एंड बियॉड’ नामक पुस्तक लिखी है? – एस रमन

राज्य करेंट अफेयर्स

11. हाल ही में विश्व के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन कहाँ किया गया? – राजस्थान

 

12. हाल ही में अडानी के मेगा कॉपर प्लांट ने कहाँ परिचालन शुरू किया है? – गुजरात

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti News Analysis

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.