डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 22 फ़रवरी 2024

सरकारी योजनाएं

1. जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने जनजातीय छात्रों के स्वास्थ्य पर किसके साथ संयुक्त पहल शुरू की है ? – आयुष मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. हाल ही में, किस संगठन ने ‘ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH)’ लॉन्च किया है ? – विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ)

 

3. लॉफ नीघ झील , जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस देश में स्थित है? – आयरलैंड 

 

खेलकूद

4. चौथा खेलो इंडिया शीतकालीन खेल कहाँ आयोजित किया जा रहा है? – गुलमर्ग

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

5. बैंक ऑफ इंडिया के अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – एमआर कुमार

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

6. बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ कहाँ आयोजित किया गया था? – काठमांडू

 

राज्य करेंट अफेयर्स

7. कौन सा राज्य जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल की 100% संतृप्ति हासिल करने वाला भारत का पहला पूर्वोत्तर राज्य बन गया है ? – अरुणाचल प्रदेश

 

8. भारत का सबसे बड़ा हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र कहाँ स्थापित किया जाएगा? – विशाखापत्तनम

 

9. उत्तर प्रदेश में ‘अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है ? –ग्रेटर नोएडा

 

10. गोवा राज्य सरकार ने जलवायु वित्त सुविधा के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है ? –  विश्व बैंक

 

11. कपिलवस्तु अवशेष , जिसका हाल ही में समाचारों में उल्लेख किया गया है, किससे संबंधित है? – बुद्ध

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Current Affairs For Prelim

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Daily Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.