डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 2-3 जून 2024

Read in English

1. राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) के अनंतिम अनुमान के अनुसार, 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर क्या थी? – 8.2%

 

2. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) ने अनुसंधान और प्रशिक्षण पर सहयोग के लिए किस आईआईटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – आईआईटी हैदराबाद

 

3. किस चिकित्सा संस्थान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वास्थ्य संवर्धन के लिए 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार जीता है? – निमहंस, बेंगलुरु

 

4. हाल ही में, किस संगठन ने संयुक्त रूप से पीएचडी छात्रों के लिए ‘बिम्सटेक-भारत समुद्री अनुसंधान नेटवर्क पहल’ शुरू की है? – विदेश मंत्रालय और बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम-अंतर सरकारी संगठन

 

5. हाल ही में किस संस्थान ने ‘डीआरडीओ-उद्योग-अकादमिक उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना की? – आईआईटी कानपुर

 

6. कलाकार व् पद्मश्री मगुनी चरण कुंअर का निधन हो गया, इन्हे किस कला के लिए जाना जाता था? – कठपुतली कला

 

7. 2 जून को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है? – तेलंगाना

 

8. हाल ही में भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने विश्व मुक्केबाजी की सदस्यस्ता ली, विश्व मुक्केबाजी का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – स्विट्ज़रलैंड

 

9. किस संस्था द्वारा “अगली पीढ़ी को आकर्षित करना: तम्बाकू उद्योग युवा ग्राहकों को कैसे आकर्षित करता है” रिपोर्ट जारी की है? – वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन

 

10. वर्ष 2024 में मेंस टी20 विश्व कप के कौन से संस्करण का आयोजन किया जा रहा है? – नौवें संस्करण

 

11. चर्चा में रहा दार-एस-सलाम बंदरगाह किस अफ्रीकी देश में स्थित है? – तंजानिया

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.