डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 18 अप्रैल 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है? – अबू धाबी  

 

खेलकूद

2. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में‍ भारत‍ ने‍ कुल‍ कितने पदक‍ जीते‍? – 9

 

संक्षिप्त खबरें

चर्चित स्थल

3. हाल ही में, DRDO ने ‘एक्सोस्केलेटन के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों’ पर पहली अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किस स्थान पर किया? – बेंगलुरु

 

नियुक्तियां

4. स्पेस इंडिया का ब्राण्ड एम्बेसडर किसे बनाया गया है? – संजना सांघी

 

5. किसे हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है? – सौरभ गर्ग

 

पुरस्कार एवं सम्मान

6. लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया जाएगा? – अमिताभ बच्चन

 

संगठन एवं संस्थान

7. अयोध्या में श्रीराम ‘सूर्य तिलक’ कार्यक्रम में किस भारतीय संस्थान ने अहम भूमिका निभाई? – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एस्ट्रोफिजिक्स

 

8. किस संगठन द्वारा विश्व जनसंख्या की स्थिति – 2024 रिपोर्ट जारी की गई है? – यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए)

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

9.विश्व विरासत दिवस 2024’ का विषय क्या है? – विविधता की खोज करें और उसका अनुभव करें

 

चर्चित पुस्तकें

10. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘इंडिया-द रोड टू रेनेसां : अ विजन एंड एन एजेंडा’ पुस्तक लांच की है? – भीमेश्वर चल्ला 

 

राज्य करेंट अफेयर्स

11. चर्चित श्री सीता रामचंद्र स्वामी मंदिर भद्राचलम किस राज्य में स्थित है? – तेलंगाना‍

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.