डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 13 जून 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है? – इटली 

 

2. ब्रिक्स की विस्तार के बाद पहली मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन कहाँ किया गया? – रूस

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

3. अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने मंगल ग्रह पर स्थित एक क्रेटर का नाम किसके नाम पर रखा है? – प्रोफेसर देवेन्द्र लाल 

 

संगठन एवं संस्थान

4. हाल ही में किसके द्वारा कंटेनर पोर्ट परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया? – वर्ल्ड बैंक 

 

5. नासा भारत में किस आईआईटी के साथ मिलकर मल्टीड्रग-प्रतिरोधी रोगजनकों पर शोध कर रहे है? – आईआईटी मद्रास

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

6. हाल ही में, ‘जापान इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज 2024 (JIMEX-24)’ कहाँ शुरू किया गया? – योकोसुका, जापान

 

राज्य करेंट अफेयर्स

7. गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में खबरों में था, किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश

 

8. पेमा खांडू ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है? – अरुणाचल प्रदेश 

 

9. मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है? – असम

 

विविध

10. हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA : यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्ब्ली) ने किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्ष’ घोषित किया है? – 2025

 

11. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है? – 129

 

12. स्थानिक ऑडियो का इस्तेमाल कर फोन कॉल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी कौन-सी है? – नोकिया

 

13. हाल ही में भारतीय सेना द्वारा कौन-सा ‘मॉनिटरिंग सिस्टम’ लाँच किया गया है? – विद्युत रक्षक

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.