डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 10 अप्रैल 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में, किस देश ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चावल के लिए शांति खंड लागू किया है? – भारत

 

2. हाल ही में किस देश में नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा ‘ZiG’ शुरू की गई है? – ज़िम्बाब्वे

 

3. आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? – साइमन हैरिस

 

4. आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है? – बजरनी बेनेडिक्टसन

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

5. हाल ही में खबरों में रहा ‘TSAT-1A’ किस प्रकार का उपग्रह है? – पृथ्वी अवलोकन उपग्रह

 

पर्यावरण

6. हाल ही में टेल वैली वन्यजीव अभयारण्य में भारत में पहली बार खोजी गई नेप्टिस फ़िलायरा किस प्रजाति से संबंधित है? – तितली

 

खेलकूद

7. पेरिस ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स कितने अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा? – 50,000 अमेरिकी डॉलर 

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

8. सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – मनोज पांडा

 

9. एयर इंडिया ने हाल ही में किसे अपने ग्लोबल एयरपोर्ट ऑपरेशन्स का हेड नियुक्त किया है? – जयराज शनमुगम 

 

पुरस्कार एवं सम्मान

10. इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित ‘जॉन एल. ‘जैकस्विगर्ट जूनियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – चंद्रयान-3 मिशन 

 

संगठन एवं संस्थान

11. हाल ही में किस संगठन ने सोडियम साइनाइड (NaCN) पर एंटी-डंपिंग शुल्क लगाने की सिफारिश की है? – व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR)

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

12. विश्व होम्योपैथी दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 10 अप्रैल 

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.