डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 1 नवम्बर 2023

Read in English

1. किस देश ने हाल ही में भारतियों को बिना वीजा यात्रा करने की सुविधा दी है? – थाईलैंड

 

2. हाल ही में किस ड्रोन कंपनी को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है? – थ्रॉटल एयरोस्पेस सिस्टम्स

 

3.  विश्व का पहला AI शेफ्टी समिट किस देश में आयोजित किया जा रहा है? – ब्रिटेन

 

4.इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में इंटरनेशनल जूरी पैनल की अध्यक्षता कौन करेगा? – शेखर कपूर

 

5. इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने विश्व कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है? – डेविड विली

 

6. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कौन बने है? – शाहीन अफरीदी

 

7. क्रिकेट से जुड़े ‘बैज़बॉल’ शब्द को हाल ही में किस डिक्शनरी से जोड़ा गया है? – कोलिन्स

 

8. ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023’ का विषय क्या है? – भ्रष्टाचार को ना कहें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें

 

9. ‘ऑपरेशन शेष’, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था, का उद्देश्य किस के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाना है? – लकड़ी

 

10. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने ‘अबुआ आवास योजना’ शुरू की? – झारखंड

 

11. किस संस्थान ने एनपीएस फंड निकासी के लिए ‘पेनी ड्रॉप’ सत्यापन अनिवार्य कर दिया है? – पीएफआरडीए

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.