कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी(Part-1) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. पहला कंप्यूटर बनाया गया था-

(a) बिल गेट्स द्वारा
(b) बिल क्लिंटन द्वारा
(c) चार्ल्स बैबेज द्वारा
(d) मार्कोनी द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

2. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया-

(a) डॉ. एलन एम. टूरिंग
(b) कॉर्ल बेन्ज
(c) थॉमस अल्वा एडीसन
(d) एडवर्ड टेलर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000, M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

3. ‘2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?

(a) ग्लोबल
(b) गवर्नमेंट
(c) जेनरेशन
(d) गूगल

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

4. एक पेन ड्राइव है-

(a) एक स्थिर द्वितीय भंडारण ऐकक
(b) एक चुंबकीय द्वितीय भंडारण ऐकक
(c) एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ऐकक
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. ‘माउस’ है-

(a) मेमोरी
(b) सी.पी.यू.
(c) इनपुट डिवाइस
(d) आउटपुट डिवाइस

[Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007]

 

6. निम्नलिखित में से कौन आउटपुट डिवाइस नहीं है?

(a) मॉनीटर
(b) टच स्क्रीन
(c) प्रिंटर
(d) प्लॉटर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

7. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?

(a) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर
(b) की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर
(c) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(d) प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनीटर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

8. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन-सी है?

(a) मदरबोर्ड
(b) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) की-बोर्ड
(d) सेमीकंडक्टर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. कंप्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। उस समय यह बना था-

(a) एल्युमीनियम का
(b) प्लास्टिक का
(c) इस्पात का
(d) लकड़ी का

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

10. माउस को दो बार क्लिक करने पर सूचना जाती है-

(a) डॉक्यूमेंट्स में
(b) वीडियो कार्ड में
(c) सी.पी.यू. में
(d) हार्ड ड्राइव में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

11. अपने की-बोर्ड के केबल को आप कंप्यूटर के किस पोर्ट पर लगाते हैं?

(a) वी.जी.ए. पोर्ट
(b) ईथरनेट पोर्ट
(c) यू.एस. बी. पोर्ट
(d) सैंपिड्रो पोर्ट

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

12. कंप्यूटर-

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) चारों सभी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

13. पुराने और प्रयुक्त कंप्यूटरों या उनके पुर्जों के असंगत/अव्यवस्थित निपटान के कारण, निम्नलिखित में से कौन-से ई-अपशिष्ट के रूप में पर्यावरण में निर्मुक्त होते हैं?

1. बेरिलियम
2. कैडमियम
3. क्रोमियम
4. हेप्टाक्लोर
5. पारद
6. सीसा
7. प्लूटोनियम

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 3, 4, 6 और 7
(b) केवल 1, 2, 3, 5 और 6
(c) केवल 2, 4, 5 और 7
(d) 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

14. साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है-

(a) इक्स्ट्रानेट
(b) इन्ट्रानेट
(c) वेबनेट
(d) इंटरनेट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

15. इंटरनेट क्या है?

(a) समुद्र में मछली पकड़ने का जाल
(b) बास्केटबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का नाम
(c) रेल लाइनों में रेल के डिब्बों के स्थान का हिसाब रखने वाली
(d) कंप्यूटर पर आधारित अंतरराष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र

[M.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

16. सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है?

(a) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन
(b) डायल-अप-सर्विस
(c) लीज्ड लाइन
(d) केबल मोडम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

17. प्रथम पृष्ठ जो सामान्यतः आप वेबसाइट पर देखते हैं वह होता है इसका –

(a) गृह पृष्ठ
(b) मुख्य पृष्ठ
(c) प्रथम पृष्ठ
(d) पताका पृष्ठ

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

18. वेबसाइट खोलने के बाद वेब ब्राउजर द्वारा प्रदर्शित पहले पृष्ठ को……….. कहा जाता है।

(a) होम पेज
(b) ब्राउजर पेज
(c) सर्च पेज
(d) बुकमार्क

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

19. अपने ब्राउजर में सहेजकर किसी पसंदीदा वेबसाइट को जल्दी से एक्सेस करने का एक तरीका है।

(a) कुकी
(b) बुकमार्क
(c) ब्लॉग
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

20. इंटरनेट सिस्टम निम्न में से किस तकनीक का प्रयोग करता है ?

(a) बस
(b) रिंग
(c) स्टार
(d) ट्री

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

21. इंटरनेट कार्य करता है-

(a) केवल सर्किट स्विचिंग पर
(b) केवल पैकेट स्विचिंग पर
(c) दोनों सर्किट तथा पैकेट स्विचिंग पर
(d) उपरोक्त में से किसी पर नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

22. एम.एस. डॉस का सर्वप्रथम विमोचन जिस वर्ष हुआ, वह था-

(a) 1971
(b) 1981
(c) 1991
(d) 2001

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

23. ब्लूटूथ (Bluetooth) तथा वाई-फाई (Wi-Fi) के बीच क्या अंतर है?

(a) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
(b) ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) प्रयुक्त करता है, जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) प्रयुक्त करता है।
(c) जब ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोनों उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक है, किंतु जब वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाई जाती है, तब दोनों उपकरणों को दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक नहीं है।
(d) इस संदर्भ में (a) तथा (b) दोनों कथन सही हैं।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

24. गूगल की मुफ्त पब्लिक वाई-फाई सेवा प्रदान करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन है-

(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(b) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
(c) हावड़ा रेलवे स्टेशन
(d) चेन्नई रेलवे स्टेशन

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

25. हाल ही में समाचारों में आने वाले ‘LiFi’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह उच्च गति डेटा संचरण के लिए प्रकाश को माध्यम के रूप में प्रयुक्त करता है।
2. यह एक बेतार प्रौद्योगिकी है और ‘WiFi’ से कई गुना तीव्रतर है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

26. लाई-फाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) लाई-फाई का विस्तृत रूप ‘लाइट फिडेलिटी’ (प्रकाश – तद्रूपता) है।
(b) भारत में लाई-फाई का सफल परीक्षण 29 जनवरी, 2018 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया था।
(c) लाई-फाई द्वारा 10 जी.बी. सेकंड डाटा को । किमी. की परिधि में भेजा जा सकता है।
(d) इसका क्रियान्वयन ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क द्वारा किया जाता है।

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

27. कंप्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व में पहुंचाती है, उसे कहते हैं-

(a) अपोलो
(b) इनसैट 2 डी
(c) इंटरनेट
(d) निकनेट

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2004]

 

28. आभासी निजी परिपथ (Virtual Private Network) क्या है?

(a) यह किसी संस्था का निजी कंप्यूटर परिपथ है, जिसमें सुदूर बैठे प्रयोक्ता संस्था के परिवेषक (सर्वर) के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं
(b) यह निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है
(c) यह एक ऐसा कंप्यूटर परिपथ है, जिसके द्वारा प्रयोक्ता सेवा प्रबंधक (सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं
(d) उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

29. फिजिकल और नेटवर्क लेयर के बीच कौन-सी लेयर पाई जाती है?

(a) डाटा लिंक लेयर
(b) ट्रांसपोर्ट लेयर
(c) सेशन लेयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

30. तलाश है-

(a) एक नौसैनिक वायुयान।
(b) एक हाल ही में विकसित प्रक्षेपास्त्र।
(c) इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉगनिशन (ओ.सी.आर.) देवनागरी में सॉफ्टवेयर सी-डैक द्वारा संचालित।
(d) एक कम मूल्य वाला पी.सी. आधारित सुपर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म ।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

31. पहचान प्लेटफॉर्म ‘आधार’ खुला (ओपेन) “एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस” (ए.पी.आई.) उपलब्ध कराता है। इसका क्या अभिप्राय है?

1. इसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ एकीकृत किया जा सकता है।
2. परितारिका (आईरिस) का प्रयोग कर ऑनलाइन प्रमाणीकरण संभव है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

32. ‘साइबर’ आक्रमण तथा आंकड़ों की चोरी के डर से बचने हेतु ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग’ ने एक नए सॉफ्टवेयर का विकास किया है, जिसे कहते हैं-

(a) अवरोध
(b) नयन
(c) त्रिकाल
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S.(Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

33. भारत में, साइबर सुरक्षा घटनाओं पर रिपोर्ट करना निम्नलिखित में से किसके किनके लिए विधितः अधिदेशात्मक है हैं?

1. सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर)
2. डेटा सेंटर
3. कॉर्पोरेट निकाय (बॉडी कॉर्पोरेट)

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल । और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2017]

 

34. भारत में, किसी व्यक्ति के साइबर बीमा कराने पर, निधि की हानि की भरपाई एवं अन्य लाभों के अतिरिक्त, सामान्यतः निम्नलिखित में से कौन-कौन से लाभ दिए जाते हैं?

1. यदि कोई मैलवेयर कंप्यूटर तक उसकी पहुंच बाधित कर देता है, तो कंप्यूटर प्रणाली को पुनः प्रचालित करने में लगने वाली लागत
2. यदि यह प्रमाणित हो जाता है कि किसी शरारती तत्व द्वारा जान-बूझकर कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाया गया है, तो नए कंप्यूटर की लागत
3. यदि साइबर बलात्-ग्रहण (Cyber extortion) होता है, तो इस हानि को न्यूनतम करने के लिए विशेषज्ञ परामर्शदाता की सेवाएं लेने पर लगने वाली लागत
4. यदि कोई तीसरा पक्ष मुकदमा दायर करता है, तो न्यायालय में बचाव करने में लगने वाली लागत

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1.2 और 4
(b) केवल 1,3 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

35. पहला साइबर लॉ, जो भारत में ई-कॉमर्स के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है

(a) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1996
(b) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000
(c) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1998
(d) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 1990

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

36. भारत ने सुपरकंप्यूटर ‘परम’ का निर्माण किया-

(a) चेन्नई में
(b) बंगलुरू में
(c) दिल्ली में
(d) पुणे में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999-2000]

 

37. भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कंप्यूटर का नाम है-

(a) गति
(b) धर्म
(c) शक्ति
(d) परम

[U.P.P.C.S.(Mains) 2004]

 

38. भारतीय सुपरकंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?

(a) रघुनाथ माशेलकर
(b) विजय भाटकर
(c) जयंत नीर्लिकर
(d) नंदन नीलेकणी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

39. निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपरकंप्यूटर परियोजना है?

(a) परम पद्म
(b) चिप्स
(c) फ्लोसाल्वर मार्क
(d) अनुपम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

40. सुपरकंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-

(a) 16 बिट तक
(b) 32 बिट तक
(c) 64 बिट तक
(d) 128 बिट तक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

41. निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कंप्यूटर है?

(a) पर्सनल
(b) सुपरकंप्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) नोटबुक

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

42. विश्व का द्रुततम कंप्यूटर निष्पादित कर पाता है (दिसंबर 96 की स्थिति) –

(a) 106 संक्रियाएं प्रति सेकंड
(b) 109 संक्रियाएं प्रति सेकंड
(c) 1012 संक्रियाएं प्रति सेकंड
(d) 1015 संक्रियाएं प्रति सेकंड

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

43. विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है-

(a) परम- 10000
(b) जे-8
(c) येन्हा-3
(d) टी-3ए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

44. सुपरकंप्यूटर ‘मैजिक क्यूब’ जिसका हाल ही में उ‌द्घाटन हुआ है, निम्नलिखित में से किस देश ने बनाया है?

(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) जर्मनी
(d) जापान

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

45. Y2K समस्या का संबंध है-

(a) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
(b) विश्वभर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
(c) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
(d) साठ वर्ष की कैप्यूटर की कार्यप्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

46. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-

(a) सुपरकंप्यूटर
(b) क्वांटम कंप्यूटर
(c) परम-10,000
(d) IBM चिप्स

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

47. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है-

(a) Y2K  –  कंप्यूटर
(b) गठिया  –  यूरिक एसिड
(c) ध्वनि प्रदूषण  –  डेसीबल
(d) परम 10,000  –  पृथ्वी से पृथ्वी तक की मिसाइल

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

48. डब्ल्यू.एल.एल. (WLL) का अर्थ है-

(a) विदाउट लीवर लाइन
(b) विदिन लोकल लाइन
(c) वायरलेस इन लोकल लूप
(d) वायरलेस इन लॉन्ग लाइन

[Uttarakhand U.D.A. (Pre) 2003]

 

49. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है-

(a) अहमदाबाद में
(b) देहरादून में
(c) श्रीहरिकोटा में
(d) उपरोक्त में से कहीं नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

50. सूची-1 को सूची-I से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (ऊर्जा का रूपांतरण) सूची-II (युक्ति/प्रक्रम)
A. ऊष्मा से वैद्युत 1. कार ब्रेकिंग
B. वैद्युत से ध्वनि 2. नाभिकीय रिएक्टर
C. द्रव्यमान से ऊष्मा 3. लाउडस्पीकर
D. रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश 4. सौर सेल
  5. ईंधन दहन

कूट :

A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 5
(c) 2, 1, 3, 5
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

51. साइकिल और कारों में बॉल-बेयरिंग का प्रयोग होता है, क्योंकि

(a) पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का वास्तविक क्षेत्र बढ़ जाता है।
(b) पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र बढ़ जाता है।
(c) पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है।
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

52. इनमें से कौन-सा उद्योग चुंबकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है?

(a) बैंक
(b) फुटवियर डिजाइनिंग
(c) किताब छपाई
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

53. किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?

(a) सुपरकंप्यूटर
(b) मिनी कंप्यूटर
(c) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(d) माइक्रो कंप्यूटर

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2007]

 

54. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है ?

(a) मेनफ्रेम
(b) सुपरकंप्यूटर
(c) नोटबुक कंप्यूटर
(d) इम्बेडेड कंप्यूटर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

55. निम्न लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है?

(a) ‘डाई’ (रंग) लेजर
(b) सेमीकंडक्टर लेजर
(c) “एक्साइमर” (Excimer) लेजर
(d) गैस लेजर

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

56. डेस्क-टॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?

(a) डेजी व्हील प्रिंटर
(b) डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर
(c) लेज़र प्रिंटर
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2002]

 

57. डेजी व्हील प्रिंटर का प्रकार है-

(a) लेसर
(b) डॉट मैट्रिक्स
(c) मैन्युअल
(d) इम्पैक्ट

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

58. www का आविष्कारक कौन है?

(a) बिल गेट्स
(b) टिम बर्नर्स-ली
(c) टिमोथी बिल
(d) रे टोमर्लिसन

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

59. इंटरनेट पर www का अर्थ है-

(a) वर्ड्स, वर्ड्स, वर्ड्स
(b) वाइड वर्ल्ड वर्ड्स
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) व्हैन व्हैर व्हाई

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

60. वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह-

(a) हाइपर फास्ट है।
(b) दूसरे कंप्यूटर संसाधनों को जोड़ता है।
(c) वीडियो सामग्री को केवल प्राप्त करने में प्रयोग किया जा सकता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

61. कंप्यूटर पर लिखित लिंक्ड जानकारी के संग्रह को, जो इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होती है……….. कहा जाता है।

(a) वेब सर्वर
(b) वेब स्टोर
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) वेब इन्फॉर्मेशन

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

62. ‘ब्लूटूथ’ तकनीक अनुमति देती है –

(a) केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण
(b) ‘लैंडलाइन’ फोन से ‘मोबाइल’ फोन के लिए संप्रेषण
(c) उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण
(d) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

63. किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की।
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की।
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की।
4. एक अत्याधुनिक संरचना की।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) चारों सभी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

64. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है-

(a) साइबर स्पेस
(b) अपलोड
(c) प्रकाशीय भण्डारण
(d) मोडेम

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

65. निम्नांकित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है?

(a) लॉगिन
(b) मोडेम
(c) पासवर्ड
(d) पिनाका

[U.P.P.C.S.(Mains) 2002]

 

66. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?

(a) प्रोटोकॉल
(b) लॉगिन
(c) आर्ची
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

67. डेटा कम्युनिकेशन के लिए नियमों का संघ (सैट ऑफ रूल्स) कहलाते हैं-

(a) प्रोटोकॉल्स
(b) स्टैंडर्ड्स
(c) आर.एफ.सी.एस.
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

68. प्रोटोकॉलों का वह समूह जो सभी ट्रांसमिशन एक्सचेंजेज को इंटरनेट में एक ओर से दूसरी ओर भेजने को परिभाषित करता है, कहलाता है-

(a) CSMA/CD
(b) TCP/IP
(c) FDDI
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

69. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है –

(a) 32 बिट
(b) 64 बिट
(c) 128 बिट
(d) 256 बिट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

70. साइबर लॉ की शब्दावली में ‘DOS’ का अर्थ है-

(a) डिनायल ऑफ सर्विस
(b) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिस्टैंट ऑपरेटर सर्विस
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

71. MOEMS का पूर्ण रूप है-

(a) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोर्स
(b) माइक्रो-ऑप्टो-इलेक्ट्रो-मेकेनिकल-सिस्टम्स
(c) मेगा ऑपरेशंस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सॉफ्टवेयर
(d) माइक्रो-ऑप्टिक इलेक्ट्रो-मेकेनिकल सोर्स

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

72. जंक ई-मेल को भी कहते हैं।

(a) स्पूफ
(b) स्पूल
(c) स्निफर स्क्रिप्ट
(d) स्पैम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

73. ‘स्पैम’ (Spam) किस विषय से संबंधित शब्द है?

(a) कंप्यूटर
(b) कला
(c) संगीत
(d) खेल

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

74. एक निश्चित पते पर किसी एब्यूजर द्वारा बार-बार एक ही ई-मेल संदेश भेजना कहलाता है-

(a) ई-मेल स्पूफिंग
(b) ई-मेल स्पेमिंग
(c) ई-मेल बाम्बिंग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

75. याहू, गूगल एवं एम.एस.एन. है-

(a) इंटरनेट साइट्स
(b) कंप्यूटर बैंड
(c) स्विट्जरलैंड में बनने वाली घड़ियाँ
(d) शनि ग्रह के छल्ले

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

76. गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?

(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(b) फायरफॉक्स
(c) सफारी
(d) क्रोम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

77. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राउजर नहीं है?

(a) ओपेरा
(b) गूगल ऐप्स
(c) विवाल्डी
(d) मोजिला फायरफॉक्स

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

78. वेब क्रॉलर को इस रूप में भी जाना जाता है-

(a) लिंक डायरेक्टरी
(b) सर्च ऑप्टीमाईजर
(c) वेब स्पाइडर
(d) वेब मैनेजर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

79. WiMAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) जैव प्रौद्योगिकी
(b) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी
(c) मिसाइल प्रौद्योगिकी
(d) संचार प्रौद्योगिकी

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

80. निम्न में कौन-सा एक कंप्यूटर पद नहीं है?

(a) एनालॉग
(b) बाइनरी कोड
(c) चिप
(d) मोड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002-03]

 

81. कंप्यूटर के क्षेत्र में VIRUS (वायरस) का मतलब है-

(a) वेरी इंटेलीजेंट रिजल्ट अँटिल सोर्स
(b) वाइटल इन्फॉर्मेशन रिसोर्स अंडर सीज
(c) वाइरल इंपोर्टेंट रिकॉर्ड यूजर सर्व्ह
(d) वेरी इंटरचेंज्ड रिसोर्स अंडर सर्च

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

82. कंप्यूटर वायरस होता है, एक-

(a) फफूंद
(b) बैक्टीरिया
(c) IC 7344
(d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

[U.P.P.C.S.(Pre) 2010]

 

83. एक प्रोग्राम जिसमें अन्य प्रोग्रामों को संक्रमित करने की योग्यता होती है तथा जो अपनी ही प्रतियां स्वयं बनाकर दूसरे प्रोग्रामों में फैला सकता है, वह कहलाता है-

(a) वॉर्म
(b) वायरस
(c) ट्रोजन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

84. एक जानबूझकर विघटनकारी सॉफ्टवेयर, जो कंप्यूटर से कंप्यूटर तक फैलता है, को………….कहा जाता है।

(a) सर्च इंजन
(b) चैट सॉफ्टवेयर
(c) ई-मेल
(d) वायरस

[M.P.P.S.C. (Pre) 2018]

 

85. संचार नेटवर्क / प्रणाली में फायरवॉल का प्रयोग निम्न में से किससे बचाता है?

(a) अनधिकृत आक्रमण
(b) डाटा ड्रिवन आक्रमण
(c) अग्नि आक्रमण
(d) वायरस आक्रमण

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

86. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कंप्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है, जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते हैं-

(a) वी.जी.ए.
(b) यूनिक्स
(c) बी.एल.एस. आई
(d) यू.टी.ए.

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

87. एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट “विन्डोज-3” माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई-

(a) सन् 1985 में
(b) सन् 2000 में
(c) सन् 1995 में
(d) सन् 1990 में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

88. टेलीविजन ट्रांसमिशन निम्न में से किसका उदाहरण है?

(a) सिम्प्लेक्स कम्युनिकेशन
(b) हॉफ डुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(c) फुल डुप्लेक्स कम्युनिकेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

89. कंप्यूटर में स्मृति के प्रकार हैं-

(1) सेमीकंडक्टर
(2) मैग्नेटिक
(3) सर्वर
(4) ऑप्टिकल

नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए- कूट :

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) सभी चारों

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

90. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन-सी नहीं

(a) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(b) हार्ड डिस्क
(c) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(d) USB पेन ड्राइव

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

91. कंप्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है-

(a) अमूर्त बीजगणित पर
(b) आव्यूह बीजगणित पर
(c) बूलीय बीजगणित पर
(d) रैखिक बीजगणित पर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

92. कंप्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है-

(a) बिट्स के द्वारा
(b) ओहा के द्वारा
(c) एम्पियर के द्वारा
(d) वोल्ट्स के द्वारा

[U.P.P.C.S.(Mains) 2006]

 

93. क्वांटम सूचना का मूल मात्रक है-

(a) BIT
(b) BYTE
(c) GIGABIT
(d) QUBIT

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

94. द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं-

(a) 0 और 1
(b) 0 और 10
(c) 1 और 10
(d) 1 और 100

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

 

95. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है –

(a) 110
(b) 111
(c) 101
(d) 100

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

96. बाइनरी भाषा कितने अंकों की बनी है?

(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 16

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

97. निम्नलिखित में से कौन सेल्फ कॉम्प्लिमेंटरी कोड है ?

(a) 8421 कोड
(b) 5211 कोड
(c) ग्रे कोड
(d) बाइनरी कोड

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

98. 1 + 1 का द्विधारी योग होगा-

(a) 0
(b) 0 तथा कैरी 1
(c) 0 तथा कोई कैरी नहीं
(d) 1

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

99. एक कंप्यूटर की स्मृति सामान्य तौर पर किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है-

(a) आठ द्वि आधारी अंकों का
(b) आठ दशमलव अंकों का
(c) दो द्वि आधारी अंकों का
(d) दो दशमलव अकों का

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

100. एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं?

(a) 2
(b) 8
(c) 10
(d) 16

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

101. ‘बिट’ निम्न में से किसका छोटा रूप है ?

(a) मेगाबाइट
(b) बाइनरी लैंग्वेज
(c) बाइनरी डिजिट
(d) बाइनरी नंबर

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

102. कंप्यूटर में शब्द की लंबाई नापी जाती है-

(a) बिट्स से
(b) बाइट से
(c) मिलीमीटर से
(d) मीटर से

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

103. 1024 किलोबाइट बराबर होता है-

(a) 1 मेगाबाइट
(b) 1 गीगाबाइट
(c) 10 किलोबाइट
(d) 1024 बाइट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

104. एक किलोबाइट समान है-

(a) 1000 बाइटों के
(b) 1000 बिट्स के
(c) 1024 बाइटों के
(d) 1000 शब्दों के

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, U.P.P.C.S. (R.I.) 2014]

 

105. एक किलोबाइट में कितने बिट्स होते हैं?

(a) 1024
(b) 1000
(c) 8024
(d) 8192

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

106. न्यूनतम मेमोरी साइज की इकाई चुनिए-

(a) के बी
(b) एम बी
(c) जी बी
(d) टी बी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

107. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?

(a) 1,00,000
(b) 10,00,000
(c) 10,24,000
(d) 10,48,576

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

108. पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है-

(a) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(b) मेगाबाइट्स के लिए
(c) मेगाबिट्स के लिए
(d) उक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

109. यूनीकोड इनकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?

(a) 16 बिट
(b) 4 बिट
(c) 8 बिट
(d) 12 बिट

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2013]

 

110. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :

1. डॉट नेट (. नेट) फ्रेमवर्क माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।
2. जावा सन माइक्रोसिस्टम द्वारा विकसित ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी है।

कूट :

(a) केवल (1) सही हैं
(b) केवल (2) सही हैं
(c) (1) एवं (2) दोनों सही हैं
(d) कोई सही नहीं है

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

111. निम्नलिखित में से कौन एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है?

(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(b) गूगल क्रोम
(c) लाइनक्स
(d) ओपन ऑफिस

[Jharkhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

112. एक कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा-

(a) इंटरनेट
(b) लोकल एरिया नेटवर्क
(c) वाइड एरिया नेटवर्क
(d) अपनेिट (ARPANET)

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

113. ईथरनेट (Ethernet) एक उदाहरण है-

(a) मेन (MAN) का
(b) लेन (LAN) का
(c) वेन (WAN) का
(d) वाई-फाई (Wi-fi) का

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

114. एक डेटाबेस में फील्ड होती है-

(a) लेबल
(b) सूचना की तालिका
(c) संबंधित रिकॉर्ड्स का समूह
(d) जानकारी की श्रेणी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

115. कंप्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है-

(a) एलजेब्रिक लॉजिक यूनिट
(b) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(d) अस्थिमेटिक लोकल यूनिट

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

116. कंप्यूटर शब्दकोश में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) कॉम्पैक्ट डिस्क
(b) कम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कंप्यूटराइज्ड डाटा
(d) कम्प्रेस्ड डाटा

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

117. निम्नांकित में से किस प्रोटोकॉल द्वारा वर्ल्ड वाइड वेब में पहुंचा जा सकता है?

(a) एचटीटीपी
(b) एसएमटीपी
(c) एसएलआईपी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

118. http का पूरा नाम क्या है?

(a) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोग्राम
(b) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(c) हाइपरटूल ट्रांसफर प्रोग्राम
(d) हाइपरटूल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

119. कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-

(a) चुंबकीय टेप
(b) डिस्क
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

120. ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे डिस्क (BD; बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह परंपरागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है?

1. डीवीडी मानक परिभाषा वीडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा वीडियो (हाई डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है।
2. डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।
3. बीडी की मोटाई 2.4 mm है, जबकि डीवीडी की मोटाई 1.2 mm है।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

121. निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रिंटर
(b) कम्पाइलर
(c) माउस
(d) की-बोर्ड

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

122. निम्न में से कौन हार्डवेयर नहीं है?

(a) चुंबकीय टेप
(b) प्रिंटर
(c) एसेम्बलर
(d) सी.आर.टी.

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

123. इनमें से कौन-सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?

(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c) मॉनीटर
(d) एक्सेल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

124. निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर है?

(a) ट्रांजिस्टर
(b) इंटीग्रेटेड सर्किट
(c) कम्पाइलर
(d) आंकड़े-प्रविष्टि की युक्ति

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

125. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहते हैं-

(a) स्मृति
(b) कुंजी पटल
(c) हार्ड डिस्क
(d) सी.पी.यू.

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

126. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?

(a) प्रिंटर
(b) की-बोर्ड
(c) माउस
(d) प्रचालन तंत्र

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

127. इंडेक्स होल संबंधित है-

(a) हार्ड डिस्क से
(b) फ्लॉपी डिस्क से
(c) प्रिंटर से
(d) सी.पी.यू. से

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

128. IRQ 6 सामान्यतः किसको दिया जाता है?

(a) साउंड कार्ड को
(b) कॉम 1 को
(c) फ्लॉपी ड्राइव कंट्रोलर को
(d) एल.पी.टी. 1 को

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

129. कंप्यूटर के बेसिक फंक्शन्स को कौन-सा प्रोग्राम नियंत्रित करता है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) मदर बोर्ड
(c) हार्ड ड्राईव
(d) सी.पी.यू.

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

130. निम्न में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(a) यूनिक्स
(b) जावा
(c) ऑरेकल
(d) एमएस-ऑफिस

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.