सांप्रदायिक पंचाट एवं पूना पैक्ट (1932) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किसने ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ घोषित किया?

(a) रैम्जे मैक्डोनॉल्ड
(b) स्टेनले बॉल्डविन
(c) नेविल चैम्बरलेन
(d) विंस्टन चर्चिल

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

2. अगस्त, 1932 के रैम्जे मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट के द्वारा पहली बार एक पृथक निर्वाचक समूह बनाया गया-

(a) मुसलमानों के लिए
(b) भारतीय ईसाइयों के लिए
(c) एंग्लो-इंडियंस के लिए
(d) अछूतों के लिए

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

3. कथन (A): ब्रिटिश सरकार ने अगस्त, 1932 में सांप्रदायिक पुरस्कार की घोषणा की।
    कारण (R): इसके तहत प्रत्येक अल्पसंख्यक समुदाय के लिए विधानमंडलों में कुछ सीटें सुरक्षित की गई थी, जिसके लिए सदस्यों का चुनाव पृथक निर्वाचन मंडलों से होता था।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2018]

 

4. मैक्डोनॉल्ड के सांप्रदायिक पंचाट (Communal Award) ने किसे पृथक चुनाव क्षेत्र एवं आरक्षित सीटें आवंटित नहीं की थीं?

(a) मुसलमानों को
(b) सिक्खों को
(c) अनुसूचित जातियों को
(d) बौद्धों को

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

5. महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन कब प्रारंभ किया था?

(a) कम्युनल अवॉर्ड के समय
(b) कलकत्ता के दंगों के समय
(c) जलियांवाला बाग दुर्घटना के समय
(d) दिल्ली के दंगों के समय

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

6. 1932 में महात्मा गांधी ने मरणपर्यंत उपवास प्रधानतया इसलिए किया कि

(a) गोलमेज सभा भारतीय राजनीतिक आकांक्षाओं को संतुष्ट करने में असफल हुई।
(b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में मत-भिन्नता थी।
(c) रैम्जे मैकडोनॉल्ड ने सांप्रदायिक अधिनिर्णय (कम्युनल अवॉर्ड) की घोषणा की।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) और (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

7. सांप्रदायिक अवॉर्ड एवं पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग के लिए कितनी सीटें दी गई?

(a) क्रमशः 74 व 79
(b) क्रमशः 71 व 147
(c) क्रमशः 78 व 80
(d) क्रमशः 78 व 69

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

8. पूना पैक्ट संबंधित था-

(a) दलित वर्ग से
(b) हिंदू-मुस्लिम एकता से
(c) संवैधानिक प्रगति से
(d) शैक्षिक सुधार से

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P. P.C.S. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

9. कथन (A): पूना पैक्ट ने कम्युनल अवॉर्ड के उद्देश्य को धराशायी कर दिया।
      कारण (R) : उसके माध्यम से संसद एवं विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के सीट आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हो गया।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

10. पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे-

(a) गांधीजी एवं लॉर्ड इर्विन
(b) गांधीजी एवं जिन्ना ने
(c) गांधीजी एवं सुभाष चंद्र बोस ने
(d) गांधीजी एवं अम्बेडकर ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

11. ‘सांप्रदायिक अधिनिर्णय’ की घोषणा के पश्चात निम्नलिखित में से किसे संपादित किया गया?

(a) लखनऊ समझौता
(b) कराची समझौता
(c) लाहौर समझौता
(d) पूना समझौता

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

12. निम्नलिखित में से किसने ऐतिहासिक 1932 के पूना समझौता पर हस्ताक्षर नहीं किए थे?

(a) बी.आर. अम्बेडकर
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) एम. के. गांधी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

13. 1932 में पूना पैक्ट के बाद हरिजन सेवक संघ की स्थापना हुई।
इसके अध्यक्ष-

(a) जगजीवनराम थे
(b) घनश्याम दास बिड़ला थे
(c) बी.आर. अम्बेडकर थे
(d) अमृतलाल ठक्कर थे

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P. P.C.S. (Mains) 2011]

 

14. अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की थी?

(a) महात्मा गांधी
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) नारायण गुरु
(d) विवेकानंद

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

15. ‘हरिजन सेवक संघ’ का पूर्व नाम था-

(a) ऑल इंडिया एंटी अनटचेबिलिटी लीग
(b) ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन
(c) डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन फॉर सोशल रिफार्म्स
(d) एसोसिएशन ऑफ अनटचेबल्स

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

16. ऑल इंडिया डिप्रेस्ड क्लासेज लीग’ स्थापित किया गया था-

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर द्वारा
(b) बाबू जगजीवन राम द्वारा
(c) एन.एस. काजरोलकर द्वारा
(d) महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

17. निम्नलिखित में से किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की?

(a) बी.जी. गोखले
(b) एम.के. गांधी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

18. निम्नलिखित में से किसने कहा था “महात्मा गांधी क्षणिक भूत की भांति धूल उठाते हैं लेकिन स्तर नहीं।”

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) वी.डी. सावरकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.