पशुपालन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. स्टॉक फार्मिंग है-

(a) 2-3 फसलों को एक साथ उगाना
(b) पशुओं का प्रजनन
(c) फसल की अदला-बदली
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

2. प्रति 100 हेक्टेयर सकल कृष्य क्षेत्र में मवेशियों की संख्या का घनत्व सबसे अधिक है-

(a) बिहार में
(b) हरियाणा में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) उत्तर प्रदेश में

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

3. भारत की लगभग एक-तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती है, ये हैं一

(a) बिहार, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब, ओडिशा एवं राजस्थान
(d) आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं राजस्थान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

4. निम्नलिखित में कौन-से कथन सही हैं?

1. मध्य प्रदेश में भारत के गाय-बैलों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है।
2. उत्तर प्रदेश में भारत के मैसों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है।
3. राजस्थान में भारत की भेंड़ों की सर्वाधिक संख्या पाई जाती है।
4. भारत में उत्तर प्रदेश गाय के दूध का सबसे बड़ा उत्पादक है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-:

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

[U.P.P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

5. भारत में सर्वाधिक दुग्ध देने वाली बकरी की नस्ल है-

(a) बारबरी
(b) जमनापारी
(c) काली बंगाली
(d) बीतल

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

6. थारपरकर प्रजाति कहां पाई जाती है?

(a) जनजाति क्षेत्र (Tribal Belt)
(b) राजस्थान के सीमावृत्ति क्षेत्र
(c) हाड़ौती क्षेत्र
(d) तोरावती क्षेत्र

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सी मवेशी नस्ल राजस्थान की नहीं है?

(a) धारपरकर
(b) राठी
(c) हल्लीकर
(d) मेवाती
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

8. गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है-

(a) गंगातीरी
(b) हरियाणा
(c) साहिवाल
(d) थारपरकर

[UP.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

9. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है-

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

10. वर्ष 2011-12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ?

(a) उत्तर प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) पंजाब में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

11. ‘ऑपरेशन फ्लड’ का संबंध किससे है?

(a) बाढ़ नियंत्रण
(b) सिंचाई योजना
(c) खाद्यान्न भंडारण
(d) दुग्ध उत्पादन एवं वितरण

[M.P.P.C.S (Pre) 1998]

 

12. भारत की ‘श्वेत क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है?

(a) डॉ. वर्गीज कुरियन
(b) डॉ. हरगोबिंद खुराना
(c) डॉ. होमी भाभा
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

13. आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 के अनुसार, निम्न राज्यों को दुग्ध उत्पादन के आधार पर घटते क्रम में सजाएं

(a) गुजरात > मध्य प्रदेश > पंजाब > हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश > गुजरात > पंजाब > हरियाणा
(c) गुजरात > पंजाब > मध्य प्रदेश > हरियाणा
(d) मध्य प्रदेश > गुजरात > हरियाणा > पंजाब

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2021]

 

14. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(पशु)  –  (नस्ल)
(a) गाय  –  देवनी
(b) बकरी  –  बरबरी
(c) भैंस  –  भदावरी
(d) भेड़  –  गिर

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.