उपराष्ट्रपति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं –

(a) संसद के दोनों सदनों के केवल निर्वाचित सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(c) राज्य सभा के और राज्य विधानसभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य
(d) राज्य विधानसभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। इन कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं?

1. राष्ट्रपति की तरह, उपराष्ट्रपति का चुनाव भी अप्रत्यक्ष होता है।
2. राज्यों की विधायिकाओं के सदस्य दोनों के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

3. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) कहा गया है, जबकि दूसरे को कारण (R) कहा गया है:

कथन (A): कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र तभी होगा, जब वह राज्य सभा का सदस्य होने के लिए अर्हित है।
कारण (R): उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।

उपरोक्त वक्तव्यों के परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर सही है?

(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) का एक मान्य स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं, परंतु (R), (A) का एक मान्य स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

4. राज्य सभा का सभापति कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोक सभा के अध्यक्ष

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

5. कौन-सा कथन असत्य है?

(a) राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए
(b) उपराष्ट्रपति राज्य सभा का सभापति बनता है
(c) उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है
(d) भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

6. उपराष्ट्रपति से संबंधित निम्न कथनों में से कौन-से सही नहीं हैं?

1. उपराष्ट्रपति बनने के लिए व्यक्ति के पास जनता के सदन के सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता है।
2. किसी राज्य की विधायिका का सदस्य इस पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है।
3. उपराष्ट्रपति के पद का कार्यकाल उतना ही होता है, जितना कि राष्ट्रपति का।
4. उसको एक औपचारिक महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

7. भारत का उपराष्ट्रपति –

1. भारत का द्वितीय उच्चतम प्रतिष्ठित पदधारी है।
2. के पास पद से संबद्ध कोई औपचारिक कार्य (दायित्व) नहीं है। 3. राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करता है।
4. राष्ट्रपति की पद-त्याग, अपदस्थीकरण अथवा मृत्यु के चलते राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) 1 तथा 2
(b) 1,2 तथा 3
(c) 1, 3 तथा 4
(d) सभी चारों

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010 U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

8. उपराष्ट्रपति को उसके पद से निम्न में से किसके प्रस्ताव के द्वारा हटाया जा सकता है?

(a) राज्य परिषद के
(b) लोक सभा के
(c) कैबिनेट के
(d) मंत्रिपरिषद के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

9. निम्न में से किस एक की अध्यक्षता ऐसे के द्वारा होती है, जो उसका सदस्य नहीं होता है?

(a) लोक सभा
(b) विधानसभा
(c) राज्य सभा
(d) मंत्रिपरिषद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

10. नीचे चार युग्म दिए गए हैं जिनमें से वह सही युग्म बताइए जिसके दोनों महानुभाव उपराष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत अथवा उच्चायुक्त के पद पर रहे-

(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन और जी. एस. पाठक
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि
(c) डॉ. जाकिर हुसैन और के.आर. नारायणन
(d) बी.डी. जत्ती और के.आर. नारायणन

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

11. निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला है?

1. मोहम्मद हिदायतुल्लाह
2. फखरुद्दीन अली अहमद
3. नीलम संजीव रेड्डी
4. शंकर दयाल शर्मा

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

12. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही नहीं है?

(a) संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग- अलग विशेष बहुमत से पारित होना चाहिए।
(b) सर्वोच्च न्यायालय में संविधान संबंधी मामलों की सुनवाई कम से कम पांच न्यायाधीशों द्वारा की जाती है।
(c) प्रेस की स्वतंत्रता, मूलाधिकार वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य में सम्मिलित है।
(d) जाकिर हुसैन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. मोहम्मद हामिद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है-

(a) 10वां
(b) 11वां
(c) 12वां
(d) 13वां

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.