पाषाण काल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

Read in English

1. रॉबर्ट ग्रूस फुट थे, एक-

(a) भूगर्भ-वैज्ञानिक
(b) पुरातत्वविद्
(c) पुरावनस्पतिशास्त्री
(d) इतिहासकार

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

2.कोपेनहेगन संग्रहालय की सामग्री से पाषाण, कांस्य और लौह युग का त्रियुगीय विभाजन किया था-

(a) थॉमसन ने
(b) लुब्बाक ने
(c) टेलर
(d) चाइल्ड ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

3. उत्खनित प्रमाणों के अनुसार, पशुपालन का प्रारंभ हुआ था-

(a) निचले पूर्वपाषाण काल में
(b) मध्य पूर्वपाषाण काल में
(c) ऊपरी एवं पाषाण काल में
(d) मध्यपाषाण काल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

4.मध्यपाषाणिक प्रसंग में पशुपालन के प्रमाण जहां मिले, वह स्थान है-

(a) लंघनाज
(c) आदमगढ़
(b) बीरभानपुर
(d) चोपनी मांडो

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

5.निम्नलिखित में से किस स्थल से हड्डी के उपकरण प्राप्त हुए हैं?

(a) चोपनी मांडो से
(b) काकोरिया से
(c) महदहा से
(d) सराय नाहर राय से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

6. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्यपाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए है-

(a) सराय नाहर राय से
(b) महदहा से
(c) लेखहिया से
(d) चोपनी मांडो से

[U.P.R.O. /A.R.O. (Mains) 2013]

 

7. निम्नलिखित मध्यपापाणिक स्थलों को भौगोलिक दृष्टि से पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित करें-

1. पैसरा
2. लेखहिया
3. बीरभानपुर
4. महदहा

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:
(a) 4, 2, 3 और 1
(b) 1, 4, 3 और 2
(c) 4, 2, 1 और 3
(d) 2, 4, 1 और 3

[U.P.R.O/A.R.O (Mains) 2021]

 

8. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले है-

(a) सराय नाहर राय से
(b) दमदमा से
(c) महदहा से
(d) लंघनाज से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी

(a) नवपाषाण काल में
(b) मध्यपाषाण काल में
(c) पुरापाषाण काल में
(d) प्रोटोऐतिहासिक काल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

10. भारत में मानव का सर्वप्रथम साक्ष्य कहां मिलता है?

(a) नीलगिरि पहाड़ियां
(b) शिवालिक पहाड़ियां
(c) नल्लमाला पहाड़ियां
(d) नर्मदा घाटी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

11. प्रथम मानव जीवाश्म भारत की किस नदी घाटी से प्राप्त हुआ था?

(a) गंगा नदी
(b) यमुना घाटी
(c) नर्मदा घाटी
(d) ताप्ती घाटी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं । उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam 2020]

 

12. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था-

(a) गेहूं
(b) चावल-
(c) जौ
(d) बाजरा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

13. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) कोलडिहवा से
(b) लहुरादेव से
(c) मेहरगढ़ से
(d) टोकवा से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

14. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) ब्रह्मगिरि से
(b) बुर्जहोम से
(c) कोलडिहवा से
(d) मेहरगढ़ से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

15. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए है?

(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मेहरगढ़
(d) मुंडिगाक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

16. नवपाषाण युग में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस स्थान पर कृषि के अभ्युदय के प्रारंभिक प्रमाण प्राप्त हुए हैं?

(a) मुंडिगाक
(b) मेहरगढ़
(c) दम्ब सादत
(d) बालाकोट
(e) अमरी

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

17. भारत में पशुपालन एवं कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) अंजिरा से
(b) दम्ब सदात से
(c) किले गुल मुहम्मद से
(d) मेहरगढ़ से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

18. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. इस प्रदेश के अनेक उत्खनित पुरास्थलों से वैश्विक संदर्भ में कृषि के प्राचीनतम प्रमाण प्राप्त हुए है।
2. प्राचीनतम प्राप्त कृषि अन्न जौ और धान है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre.) 2021]

 

19. उस स्थल का नाम बताइए, जहां से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले हैं?

(a) धौलावीरा
(b) किले गुल मुहम्मद
(c) कालीबंगा
(d) मेहरगढ़

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

20. निम्नलिखित में से किन स्थानों से मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं?

(a) औदे
(b) बागोर
(c) बोरी
(d) लखनिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

21. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है?

(a) पुरापाषाण युग
(b) नवपाषाण युग
(c) ताम्रपाषाण युग
(d) लौह युग

[ B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

22.आहड़ सभ्यता के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. आहडवासी तांबा गलाना जानते थे।
2. ये लोग चावल से परिचित नहीं
3. धातु का काम आहड़वासियों की अर्थव्यवस्था का एक साधन था।
4. यहां से काले लाल रंग के मृद्भांड मिले हैं, जिन पर सामान्यतः सफेद रंग से ज्यामितीय आकृतियां उकेरी गई हैं।

सही विकल्प का चयन कीजिए-

(a) 1 3 एवं 4 सही हैं।
(c) 1, 2 एवं 3 सही हैं।
(b) 1 एवं 2 सही हैं।
(d) 3 एवं 4 सही है।

[R.AS. / R.T.S. (Pre) 2021]

 

23. निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?

(a) आर्मी
(b) मेहरगढ़
(c) कोटदीजी
(d) कालीबंगा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

24. नवदाटोली का उत्खनन किसने किया था?

(a) के. डी. बाजपेयी ने
(b) वी. एस. वाककड़ ने
(c) एच.डी. सांकलिया ने
(d) मार्टिनर डीलर ने

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2009]

 

25. नवदाटोली किस राज्य में अवस्थित है?

(a) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

26. बृहत्पाषाण स्मारकों की पहचान की गई है –

(a) संन्यासी गुफाओं के रूप में
(b) मृतक को दफनाने के स्थान के रूप
(c) मंदिर के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

27. ‘राख का टीला’ निम्नलिखित किस नवपाषाणिक स्थल से संबंधित है?

(a) बुदिहाल
(b) संगनकल्लू
(c) कोलडिहवा
(d) ब्रह्मगिरि

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

28. ‘भीमबेटका’ किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(a) गुफाओं के शैल चित्र
(b) खनिज
(c) बौद्ध प्रतिमाएं
(d) सोन नदी का उपागम स्थल

[M.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

29. निम्न में से कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) अजंता
(b) भीमबेटका
(c) बाघ
(d) अमरावती

[Uttarakhand U.D.A. / I.. D.A. (Mains) 2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

30. भीमबेटका की गुफाएं कहां स्थित हैं ?

(a) भोपाल
(b) पंचमढ़ी
(c) सिंगरौली
(d) अब्दुल्लागंज रायसेन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

31. भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं?

(a) घघरिया
(b) भीमबेटका
(c) लेखाहिया
(d) आदमगढ़

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

32. निम्नलिखित में से किस भारतीय पुरातत्ववेत्ता ने पहली बार ‘भीमबेटका गुफा’ को देखा और उसके शैलचित्रों के प्रागैतिहासिक महत्व को खोजा ?

(a) माघो स्वरूप वत्स
(c) वी.एस. वाकणकर
(b) एच.डी. संकालिया
(d) वी. एन. मिश्रा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

33. भीमबेटका को किसने खोजा था?

(a) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(b) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(c) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
(d) डॉ. राजबली पाण्डेय

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

34. गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ.सी.पी.) का नामकरण हुआ था-

(a) हस्तिनापुर में
(b) अहिच्छत्र में
(c) नोंह में
(d) लाल किला में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

35.ताम्राश्म काल में महाराष्ट्र के लोग मृतकों को घर के फर्श के नीचे किस तरह रखकर दफनाते थे ?

(a) उत्तर से दक्षिण की ओर
(b) पूर्व से पश्चिम की ओर
(c) दक्षिण से उत्तर की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर

[ U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

36. निम्नलिखित में से किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी शवाधान से प्राप्त हुआ है ?

(a) ब्रह्मगिरि
(b) बुर्जहोम
(c) चिरांद
(d) मास्की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

37. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मानव के साथ कुत्ते को दफनाए जाने का साक्ष्य मिला है?

(a) बुर्जहोम
(b) कोलडिहवा
(c) चोपानी-मांडो
(d) मांडो

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

38. गर्त आवास के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-

(a) बुर्जहोम से
(c) ब्रह्मगिरि से
(b) कोलडिहवा से
(d) संगनकल्लू से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

39.निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

(ऐतिहासिक स्थान)  ( ख्याति का कारण )
1. बुर्जहोम    शैलकृत देव मंदिर
2. चंद्रकेतुगढ़  टेराकोटा कला
3. गणेश्वर ताम्र कलाकृतियां

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा / कौन-से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

40. विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?

(a) मोरहना पहाड़
(b) घघरिया
(c) बघही खोर
(d) लेखहिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

41. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

अभिकथन (A) विध्य क्षेत्र के पाषाण युगीन लोगों ने नूतन भूतल काल के अंत में गंगा घाटी में प्रव्रजन किया।
कारण (R) : जलवायु परिवर्तन के कारण इस काल में शुष्कता का चरण था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2016]

 

42. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण निम्नलिखित विभागों / मंत्रालयों में से किसका संलग्न कार्यालय है?

(a) संस्कृति
(b) पर्यटन
(c) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(d) मानव संसाधन विकास

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

43. भारतीय पुरातत्व का जनक किसे कहा जाता है ?

(a) अलेक्जेंडर कनिंघम
(b) जॉन मार्शल
(c) मार्टीमर डीलर
(d) जेम्स प्रिंसेप

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

44. राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है?

(a) गुवाहाटी
(b) भोपाल
(c) बस्तर
(d) चेन्नई

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

45. मानव सभ्यता के विकास की कहानी दर्शाने वाला देश का सबसे बड़ा संग्रहालय, इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय कहां स्थित है ?

(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) अहमदाबाद

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.