रौलेट एक्ट और जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, रौलेट एक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया?

(a) इसने धर्म की स्वतंत्रता को कम किया
(b) इसने भारतीय परंपरागत शिक्षा को दबाया
(c) इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
(d) इसने श्रमिक संघ (ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियंत्रित किया

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

2. रौलेट एक्ट लाने का क्या प्रयोजन था?

(a) भूमि-सुधार
(b) राष्ट्रीय एवं क्रांतिकारी गतिविधियों पर रोक लगाना
(c) ‘बैलेंस ऑफ ट्रेड’ को ठीक करना
(d) द्वितीय विश्व युद्ध के बंदियों पर मुकदमा चलाना

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

3. रौलेट एक्ट भारत में लागू किया गया था-

(a) सन् 1909 में
(b) सन् 1919 में
(c) सन् 1930 में
(d) सन् 1942 में

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

4. रौलेट एक्ट का लक्ष्य था-

(a) युद्ध प्रयासों को अनिवार्य आर्थिक समर्थन
(b) बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाना और मुकदमों की सुनवाई संक्षिप्त प्रक्रिया द्वारा
(c) खिलाफत आंदोलन का दमन
(d) प्रेस स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाना

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

5. रौलेट सत्याग्रह के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(1) रौलेट अधिनियम, ‘सेडिशन कमेटी’ की सिफारिश पर आधारित था।
(2) रौलेट सत्याग्रह में, गांधीजी ने होमरूल लीग का उपयोग करने का प्रयास किया।
(3) साइमन कमीशन के आगमन के विरुद्ध हुए प्रदर्शन रौलेट सत्याग्रह के साथ-साथ हुए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

6. जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड इर्विन
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(d) लॉर्ड वेवेल

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

7. रौलेट एक्ट का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने विरोध किया, क्योंकि इसका लक्ष्य था-

(a) वैयक्तिक स्वतंत्रता को सीमित करना
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को प्रतिबंधित करना
(c) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व को विस्तृत करना
(d) देशद्रोह के आरोप में राष्ट्रीय नेताओं को बंदी बनाना

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

8. अखिल भारतीय राजनीति में गांधी का पहला साहसिक कदम था-

(a) असहयोग आंदोलन
(c) चंपारन आंदोलन
(b) रौलेट सत्याग्रह
(d) दांडी यात्रा

[LIL.A.S. (Pre) 1999]

 

9. रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था?

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) गांधीजी
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) स्वामी श्रद्धानंद

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

10. द अनार्किकल एंड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट, 1919 को सामान्य बोलचाल में कहा जाता था-

(a) रौलेट एक्ट
(b) पिट्स इंडिया एक्ट
(c) इंडियन आर्म्स एक्ट
(d) अलबर्ट बिल

[I.A.S (Pre) 1996]

 

11. कौन-सी महत्वपूर्ण घटना जलियांवाला बाग नरसंहार के तुरंत पूर्व घटी थी?

(a) असहयोग आंदोलन
(b) रौलेट एक्ट का बनना
(c) सांप्रदायिक अवॉर्ड
(d) साइमन कमीशन का आना

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

12. जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ-

(a) 5 मई, 1918
(b) 1 अप्रैल, 1919
(c) 13 अप्रैल, 1919
(d) 29 अप्रैल, 1919

[U.P P.C.S. (Pre) 1993, 46th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

13. जलियांवाला बाग नरसंहार किस गांधीवादी सत्याग्रह के संबंध में हुआ?

(a) स्वदेशी सत्याग्रह
(b) रौलेट सत्याग्रह
(c) बारदोली सत्याग्रह
(d) वैयक्तिक सत्याग्रह
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. वर्ष 1919 भारतीय इतिहास से संबंधित है-

(a) कलकत्ता से दिल्ली में राजधानी के बदले जाने से
(b) जलियांवाला बाग त्रासदी से
(c) बंगाल-विभाजन से
(d) खिलाफत आंदोलन से

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

15. जलियांवाला बाग कत्लेआम किस शहर में हुआ?

(a) मेरठ
(b) आगरा
(c) अमृतसर
(d) लाहौर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

16. जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?

(a) ब्लैकहोल कलकत्ता
(b) रानी दुर्गावती की लड़ाई
(c) 1857 का संग्राम
(d) जलियांवाला बाग

[M.P P.C.S. (Pre) 1993]

 

17. काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को एकत्रित हुए थे, गिरफ्तारी के विरोध में-

(a) स्वामी श्रद्धानंद और मजहरुल हक
(b) मदन मोहन मालवीय और मोहम्मद अली जिन्ना
(c) महात्मा गांधी और अबुल कलाम आजाद
(d) डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

18. 30 मई, 1919 को अपना अलंकरण (Honour) भारत सरकार को लौटाने वाले व्यक्ति थे-

(a) जमनालाल बजाज
(b) तेज बहादुर सप्रू
(c) महात्मा गांधी
(d) रबींद्रनाथ टैगोर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

19. जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में पंजाब में हुए अत्याचारों से अपने विरोध के रूप में किस विख्यात व्यक्ति ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रदान की गई नाइट की उपाधि को वापस लौटा दिया?

(a) तेज बहादुर सप्रू
(b) आशुतोष मुखर्जी
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) सैयद अहमद खान

[I.A.S. (Pre) 2004.]

 

20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A): रवींद्रनाथ टैगोर ने नाइटहुड की उपाधि को त्याग दिया।
कारण (R): वे असहयोग आंदोलन में भाग लेना चाहते थे।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

21. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से किसने इस्तीफा दे दिया?

(a) महात्मा गांधी
(b) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) शंकरन नायर
(d) जमनालाल बजाज

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

22. निम्न में से किसके द्वारा जलियांवाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) तेज बहादुर सप्रू

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

23. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम नीचे दिए गए कूट से ज्ञात कीजिए-

1. जलियांवाला बाग नरसंहार
2. डॉ. सत्यपाल का बंदी बनाया जाना
3. 1919 का अमृतसर कांग्रेस का अधिवेशन

कूट :

(a) 2, 1, 3
(b) 1, 2, 3
(c) 2, 3, 1
(d) 3, 2, 1

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

24. हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी-

(a) काली कोठरी घटना के बाद
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद
(c) 1857 के विद्रोह के बाद
(d) बंगाल के विभाजन के बाद

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

25. जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ’ डायर को निम्न में किसने मार डाला?

(a) पृथ्वीसिंह आजाद
(b) सरदार किशन सिंह
(c) ऊधम सिंह
(d) सोहन सिंह जोश

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, 45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

26. जलियांवाला बाग नरसंहार पर कांग्रेस जांच समिति की रिपोर्ट के प्रारूप लिखने का कार्य सौंपा गया था-

(a) जवाहरलाल नेहरू को
(b) महात्मा गांधी को
(c) सी.आर. दास को
(d) फजलुल हक को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

27. 1919 में जघन्य जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

28. निम्नलिखित घटनाओं में से किस एक को मॉन्टेग्यू ने ‘निवारक हत्या’ के नाम से विशेषीकृत किया है?

(a) INA सक्रियतावादियों की हत्या
(b) जलियांवाला बाग का नरसंहार
(c) महात्मा गांधी को गोली मारा जाना
(d) कर्नल-वाइथ को गोली मारा जाना

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

29. निम्नलिखित में से किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियांवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी?

(a) दि आर्म्स एक्ट
(b) दि पब्लिक सेफ्टी एक्ट
(c) दि रौलेट एक्ट
(d) दि वर्नाकुलर प्रेस एक्ट

[I.A.S. (Pre) 2007]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.