मौर्योत्तर काल – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.निम्नलिखित में से किस हिंद-यवन शासक ने सीसे के सिक्के जारी किए थे?

(a) स्ट्रैटो II
(b) स्ट्रैटो I
(c) डेमेट्रियस
(d) मिनांडर

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

2. निम्नलिखित शासकों में से किसके सिक्कों पर संकर्षण एवं वासुदेव दोनों अंकित हैं?

(a) हुविष्क
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) अगाथोक्लीज

[U.P.P.C.S. (Main) 2017]

 

3.निम्नलिखित में से कौन-सा एक अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था?

(a) बिंबिसार
(c) मिलिंद
(b) गौतम बुद्ध
(d) प्रसेनजित

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

4 .’काव्य शैली’ का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?

(a) काठियावाड़ के रुद्रदामन के
(b) अशोक के
(c) राजेंद्र प्रथम के
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

5.किस अभिलेख में रुद्रदामन प्रथम की विभिन्न उपलब्धियां वर्णित हैं?

(a) जूनागढ़
(b) मितरी
(c) नासिक
(d) सांची

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

6. बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोद्वार कराया?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(c) अशोक
(b) बिंदुसार
(d) रुद्रदामन प्रथम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

7. कार्दमक क्षत्रपों ने निम्नलिखित में से किस धातु में अति दुर्लभ सिक्के प्रचलित किया?

(a) ताम्र
(b) रजत
(c) पोटीन
(d) स्वर्ण

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

8. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची I   सूची II
A. डिमेट्रियस 1. पहलव
B. रुद्रदामन 2. कुषाण
C. गोडोफर्नीज 3. हिंद-यूनानी
D. विम 4. शक

कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

9.उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को जारी किया था-

(a) इंडो-ग्रीको ने
(b) कुषाणों ने
(c) शकों ने
(d) प्रतिहारों ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है ?

(a) विम कडफिसेस
(b) कनिष्क
(c) नहपान
(d) बुध गुप्त

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

11.निम्नलिखित में से किस शासक को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है?

(a) कुजुल कडफिसेस
(b) विम कडफिसेज
(c) कनिष्क प्रथम
(d) हुविष्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

12. यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?

(a) वासुदेव
(b) मित्र
(c) इंद्र
(d) कार्तिकेय

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

13. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है ?

(a) 78 ई. सन्
(b) 81 ई. सन्
(c) 98 ई. सन्
(d) 121 ई. सन्

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

14.कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ ?

(a) 178 बी.सी.
(b) 101 ए.डी.
(c) 58 बी.सी.
(d) 78 ए.डी.

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

15. विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षो में) है ?

(a) 57 वर्ष
(b) 78 वर्ष
(c) 135 वर्ष
(d) 320 वर्ष

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

16. शक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (कैलेंडर) का 1 चैत्र, ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित 365 दिन के सामान्य वर्ष की निम्नलिखित तिथियों में किस एक के तद्नुरूप है ?

(a) 22 मार्च (अथवा 21 मार्च)
(b) 15 मई (अथवा 16 मई)
(c) 31 मार्च ( अथवा 30 मार्च)
(d) 21 अप्रैल (अथवा 20 अप्रैल)

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

17.विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ?

(a) 78 ई. पू.
(c) 72 ई. पू.
(b) 57 ई. पू.
(d) 56 ई. पू.

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

18.निम्नलिखित में कौन-सा वर्ष दिसंबर, 2009 में शक संवत् का वर्ष होगा ?

(a) 1931
(b) 1952
(c) 2066
(d) 2087

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

19.कनिष्क के समकालीन निम्नलिखित नामों का अध्ययन करें और निम्नांकित उत्तर कोड के अनुसार अपना उत्तर इंगित करें-

(I) अश्वघोष
(II) वसुमित्र
(III) कालिदास
(IV) कंबन

कोड :

(a) I और IV
(b) II और III
(c) I और II
(d) वे सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

20. निम्नलिखित में से कौन एक कनिष्क के दरबार से संबद्ध नहीं था?

(a) अश्वघोष
(b) चरक
(c) नागार्जुन
(d) पतंजलि

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

21. निम्नलिखित नगरों में से किसका उल्लेख कनिष्क के रबतक अभिलेख में नहीं है?

(a) श्रावस्ती
(c) पाटलिपुत्र
(b) कौशाम्बी
(d) चम्पा

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

22. इनमें से किस आयुर्वेदाचार्य ने तक्षशिला विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त की थी?

(a) सुश्रुत
(c) चरक
(b) वाग्भट्ट
(d) जीवक

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

23. पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेघ यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है ?

(a) सारनाथ लेख
(b) बेसनगर लेख
(c) अयोध्या लेख
(d) हाथीगुम्फा लेख

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

24. शुंगों के पूर्वज मूलतः किस स्थान से थे?

(a) मगध
(b) प्रयाग
(c) उज्जैन
(d) सौराष्ट्र

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

25. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?

(a) सातवाहन
(b) कुषाण (कुशान)
(c) कनवा ( कण्व )
(d) गुप्त

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक वर्ण-व्यवस्था का रक्षक कहा जाता है ?

(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(d) वासुदेव
(e) समुद्रगुप्त

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

27. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था-

(a) सातवाहन
(b) पल्लव
(c) चोल
(d) चालुक्य

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

28. किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ?

(a) पान चाऊ
(b) पान यांग
(d) हो टी
(e) शी हुआंग टी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

29. निम्न में से किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थीं?

(a) गुप्त वंश
(c) कुषाण वंश
(b) मौर्य वंश
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A.(Mains) 2006]

 

30. बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई-

(a) मौर्यकाल में
(b) कुषाणकाल में
(c) गुप्तकाल में
(d) हर्षवर्धन के काल में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-exam.) 2000]

 

31. निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेंडर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?

(a) बैराठ
(b) नगरी
(c) रेढ़:
(d) नगर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

32. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?

(a) हड़प्पा सभ्यता  –  चित्रित धूसर मृदभांड
(b) कुषाण  –  गांधार कला शैली
(c) मुगल  –  अजंता चित्रकारी
(d) मराठा  –  पहाड़ी चित्र शैली

[I.A.S. (Pre) 2001, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

33.शक क्षत्रप काल में सोने-चांदी के सिक्कों का अनुपात क्या था ?

(a) 1: 20
(b) 1:25
(c) 1:35
(d) 1: 10

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

34. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

सूची-I सूची-II 
(राजवंश) (सिक्कों की धातुएं )
(a) कुषाण स्वर्ण एवं ताम्र
(b) गुप्त स्वर्ण एवं रजत
(c) सातवाहन स्वर्ण
(d) कलचुरि स्वर्ण, रजत एवं ताम्र

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

35. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-II  सूची-II
A. गांधार कला 1. मिनांडर
B. जूनागढ़ शिलालेख 2. पतिक
C. मिलिंदपन्हो 3. कुषाण
D. तक्षशिला लेख 4. रुद्रदामन

कूट:
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 3 1
(c) 3 4 1 2
(d) 2 1 3 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

36. अफगानिस्तान का बामियान प्रसिद्ध था-

(a) हिंदू मंदिर के कारण
(b) हाथी दांत के काम हेतु
(c) स्वर्ण सिक्कों के टंकण हेतु
(d) बुद्ध प्रतिमा के लिए

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

37. जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं-

(a) शिखर
(b) वेरा
(c) गांधार
(d) नागर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008, R.A.S./R.TS. (Pre) 1993]

 

38. निम्नलिखित में से किस मूर्ति कला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था ?

(a) मौर्य मूर्ति कला
(b) मथुरा मूर्ति कला
(c) भरहुत मूर्ति कला
(d) गांधार मूर्ति कला

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

39. प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?

(a) यूनानी शक कुषाण
(b) यूनानी कुषाण-शक
(c) शक- यूनानी कुषाण
(d) शक-कुषाण-यूनानी

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

40. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था-

(a) साइरस
(b) केम्बिसिस
(c) डेरियस प्रथम
(d) शहार्श

[R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1994]

 

41. निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था-

(a) चालुक्य
(b) पल्लव
(c) राष्ट्रकूट
(d) सातवाहन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

42. आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है?

(a) वायु पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) मत्स्य पुराण
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

43. सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी-

(a) अमरावती में
(b) नांदेड़ में
(c) नालदुर्ग में
(d) दुर्ग में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

44. निम्नलिखित शासकों में से किसके लिए ‘एका ब्राह्मण’ प्रयुक्त हुआ है ?

(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(d) सुशर्मन

[U.P.R.O/ARO. (Pre) 2016]

 

45. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

राजवंश   राजधानी
A. शुंग 1. महोबा
B.सातवाहन 2. बनवासी
C. कदम्ब 3. पैठन
D. चन्देल 4. पाटलिपुत्र

सही कूट का चयन कीजिए-

A B C D
(a) iv iii ii i
(b) iv ii iii i
(c) i iv ii iii
(d) i ii iii iv

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

46. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. सातवाहन
2. वाकाटक
3. चालुक्य

निम्नलिखित में सही कूट का चयन कीजिए-

(a) 2, 3, 1
(b) 3, 2, 1
(c) 3, 1, 2
(d) 1, 2, 3

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

47. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है, जिसमें एक को अभिकथन (A) व दूसरे को कारण (R) कहा गया है:

अभिकथन (A) – सातवाहन काल में संस्कृत के साथ प्राकृत व अन्य लोक भाषाओं का विकास हुआ।
कारण (R) – सातवाहन राजाओं ने साहित्य रचना के लिए संस्कृत – तथा अन्य लोक भाषाओं को अपनाया।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

48. सातवाहन शासकों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा /से कथन सत्य है/हैं?

1. सातवाहन नरेश प्राकृत भाषा के पोषक थे।
2. सातवाहन काल में कला के लोक पक्ष को अधिक प्रोत्साहन मिला। .

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए।
कूट:

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

49. निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(i) सातवाहन वंश की शक्ति क्षीण होने के बाद वाकाटक वंश ने अपना राज्य स्थापित किया।
(ii) वाकाटक वंश का पहला राजा प्रवर सेन (प्रथम) हुआ।
(iii) विंध्य शक्ति प्रवर सेन का पुत्र था।

सही विकल्प चुनें-

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) केवल (i)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021)]

 

50. निम्नलिखित में से किस स्तूप में आर्यक स्तम्भ’ वाले मंच की विशेषताएं मिलती है?

(a) घण्टशाल
(b) बोधगया
(c) नागार्जुनीकोंडा
(d) अमरावती

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

अभिलेख शासक
(a) नासिक गौतमीपुत्र
(b) हाथीगुम्फा खारवेल
(c) मितरी पुलकेशिन द्वितीय
(d) गिरनार रुद्रदामन प्रथम

[ U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2017]

 

52. निम्नलिखित में से किस वंश के शासकों को पुराणों में ‘श्रीपर्वतीय’ कहा गया है ?

(a) वाकाटक
(b) इक्ष्वाकु
(c) शक
(d) खारवेल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): कुषाण फारस की खाड़ी और लाल सागर से होकर व्यापार करते थे।
कारण (R) उनकी सुसंगठित नौसेना उच्च कोटि की थी।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा सही उत्तर है?
कूट:

(a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत हैं।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

54. राजा खारवेल का नाम जुड़ा (Figures) है-

(a) गिरनार के स्तंभ लेख के साथ
(b) जूनागढ़ स्तंभ लेख के साथ
(c) हाथीगुम्फा लेख के साथ
(d) सारनाथ लेख के साथ

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

55. कलिंग नरेश खारवेल का संबंध था-

(a) महामेघवाहन वंश से
(b) चेदि वंश से
(c) सातवाहन वंश से
(d) रठ-भोजक वंश से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[60 to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

56. हाथीगुम्फा का अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है?

(a) खारवेल
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) कनिष्क

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

57. उदयगिरि और खांडगिरि गुफाओं के संदर्भ में कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?

(i) इसमें प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह की गुफाएं हैं।
(ii) उदयगिरि में 18 तथा खांडगिरि में 15 गुफाएं हैं।
(iii) खांडगिरि गुफाएं हाथीगुंफा शिलालेख के लिए प्रसिद्ध हैं।

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) और (iii)
(c) (i) और (ii)
(d) केवल (i)

Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2021

 

58. पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था?

(a) विधि
(b) स्थापत्य कला
(c) विज्ञान
(d) साहित्य

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

59. पेरीप्लस ऑफ द इरिथ्रियन सी किसने लिखी ?

(a) टेसियस
(b) प्लिनी
(c) टॉलमी
(d) स्ट्रैबो
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.