कांग्रेस से पूर्व स्थापित राजनीतिक संस्थाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में जिस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई उसका नाम था-

(a) ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
(b) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
(c) सेटलर्स एसोसिएशन
(d) जींदारी एसोसिएशन

[I.A.S. (Pre) 1993, Uttarakhand P.C.S (Pre) 2010]

 

2. निम्नलिखित में से किस एक ने सन 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की मांग की?

(a) दि दक्कन एसोसिएशन
(b) दि इंडियन एसोसिएशन
(c) दि मद्रास महाजन सभा
(d) दि पूना सार्वजनिक सभा

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

3. भारत संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) ए.ओ. ह्यूम
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

4. राष्ट्रीय कांग्रेस से पूर्व सबसे प्रमुख संस्था थी-

(a) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
(b) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(c) यंग बंगाल एसोसिएशन
(d) इंडियन एसोसिएशन ऑफ कलकत्ता

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

5. सुरेंद्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विसेज से हटाया गया?

(a) 1874 ई.
(b) 1877 ई.
(c) 1885 ई.
(d) 1892 ई.
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.) 2016]

 

6. सुरेंद्रनाथ बनर्जी द्वारा स्थापित उस संगठन का नाम बतलाइए जिसका 1886 में इंडियन नेशनल कांग्रेस में विलय हो गया-

(a) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
(b) लंदन इंडिया सोसाइटी
(c) इंडियन एसोसिएशन
(d) इंडियन नेशनल कॉन्फ्रेंस

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

7. राजनैतिक सुधारों को लेकर विरोध करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) सुरेंद्रनाथ
(c) राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

8. निम्नलिखित को उनके संगठन के आधार पर क्रमवार सजाइए-

1. बॉम्बे एसोसिएशन
2. मद्रास महाजन समा
3. इंडियन एसोसिएशन
4. इंडियन लीग

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 1, 4, 3, 2

[Jharkhand P.C.S (Pre) 2003]

 

9. मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्ष-

(a) 1884 में
(b) 1881 में
(c) 1882 में
(d) 1883 में

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

10. निम्नलिखित में से कौन 1885 में स्थापित बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन के संस्थापकों में से एक था?

(a) फिरोजशाह मेहता
(b) पी. आनंद चालू
(c) एम.वी. राघव चेरियार
(d) एस.एन. बनर्जी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

11. बंबई प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

(a) फिरोजशाह मेहता
(b) के.टी. तैलंग
(c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
(d) तैयबजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

12. निम्न युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है? अपना उत्तर दिए गए कूट से पाइए-

(1) ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी  –  लंदन
(2) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन  –  कलकत्ता
(3) नेशनल इंडियन एसोसिएशन  –  लंदन
(4) इंडियन एसोसिएशन  –  बंबई

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 2 और 4

[U.P. Lower sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

13. निम्नलिखित में से कौन, कांग्रेस के पूर्व चरण में स्थापित राजनैतिक संस्थाओं में से एक नहीं थी?

(a) दि ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन
(b) दि इंडियन एसोसिएशन
(c) मद्रास नेटिव एसोसिएशन
(d) लैंड होल्डर्स सोसाइटी, कलकत्ता

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

14. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A): भारतीय प्रश्नों पर विवेचना के लिए दादाभाई नौरोजी ने 1866 में लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का गठन
किया।
कारण (R): वह ब्रिटिश जनमानस को प्रभावित करना चाहते थे।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूटः

(a) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(b) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

15. निम्नलिखित संस्थाओं पर विचार कीजिए –

1. बंगभाषा प्रकाशिका सभा
2. लैंड होल्डर्स सोसाइटी
3. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी
4. इंडियन लीग

इन संस्थाओं की स्थापना वर्ष के सही कालानुक्रम को निम्नलिखित कूट से चुनिए –

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

16. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (संगठन)    सूची-11 (संस्थापक)
A. लैंड होल्डर्स सोसाइटी 1. एस. एन. बनर्जी
B. ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी 2. आनंद मोहन बोस
C. इंडियन सोसाइटी 3. विलियम एडम्स
D. इंडियन एसोसिएशन  4. द्वारकानाथ टैगोर

कूट :
 A B C D

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 1, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

17. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

सूची – 1 सूची – II
A. इंडिया लीग 1. शिशिर कुमार घोष
B. इंडियन एसोसिएशन 2. आनंद मोहन बोस
C. भारतीय राष्ट्रीय उदार संघ 3. सैयद अहमद खान
D. यूनाइटेड इंडिया पैट्रियाटिक एसोसिएशन 4. सुरेंद्रनाथ बनर्जी

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 1, 2, 4, 3

[U.P. Lower sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

18. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-1  सूची-II
A. इंडियन एसोसिएशन 1. आनंद चालू
B. पूना सार्वजनिक सभा 2. सुरेंद्रनाथ बनर्जी
C. बंबई प्रेसीडेंसी 3. महादेव गोविंद रानाडे 
D. मद्रास महाजन सभा 4. फिरोजशाह मेहता

कूट :
 A B C D

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P. R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

19. निम्नलिखित में से कौन सैयद अहमद खान के साथ, ‘यूनाइटेड इंडियन पैट्रियाटिक एसोसिएशन’ का संस्थापक था?

(a) अब्दुल अजीज
(b) मोहम्मद-उल-हसन
(c) राजा शिवप्रसाद
(d) गोविंद दास

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

20. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल  –  1784 ई.
(b) एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बॉम्बे  –  1804 ई.
(c) रॉयल एशियाटिक सोसाइटी ऑफ ग्रेट ब्रिटेन   –  1813 ई.
(d) लैंड होल्डर्स सोसाइटी ऑफ बंगाल   –   1844 ई.

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

21. कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की?

(a) जोनाथन डंकन
(b) विलियम जोंस
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) चार्ल्स ग्रांट

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

22. ‘ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन’ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) राधाकांत देव
(d) आनंद मोहन बोस

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

23 . सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
A. ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन 1. गोपाल कृष्ण गोखले
B. बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन 2. के.टी. तैलंग
C. सेंट्रल मोहम्मडन नेशनल एसोसिएशन 3. राधाकांत देव
D. सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी 4. सैयद अमीर अली

कूट :
  A B C D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.