मापक यंत्र एवं पैमाने – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सोनार निम्नलिखित द्वारा प्रयोग में लाया जाता है-

(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इंजीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

2. सोनार (SONAR) में हम उपयोग करते हैं-

(a) रेडियो तरंगों का
(b) श्रव्य ध्वनि तरंगों का
(c) पराश्रव्य तरंगों का
(d) अवश्रव्य तरंगों का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है-

(a) क्रोनोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) ऑडियोफोन
(d) ऑडियोमीटर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

4. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है-

(a) बैरोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) हाइड्रोमीटर
(d) विण्ड वेन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

5. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है-

(a) एनीमोमीटर  —  वायु की चाल
(b) अमीटर        —  विद्युत धारा
(c) टैकियोमीटर —  दाबांतर
(d) पाइरोमीटर  —  उच्च ताप

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

6. पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?

(a) वायुमंडलीय दाब के
(b) आर्द्रता के
(c) उच्च ताप के
(d) घनत्व के

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2008, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

7. वह थर्मामीटर, जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-

(a) गैस थर्मामीटर
(b) पारे का थर्मामीटर
(c) पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर
(d) वाष्प दबाव थर्मामीटर

[U.P.P.C.S.(Pre) 2009]

 

8. पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?

(a) सन स्पॉट को
(b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को
(d) पौधों के ताप को

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

9. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?

(a) वायुदाब
(b) गैसों का दाब
(c) द्रवों का घनत्व
(d) सतह पर तेल का दबाव

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

10. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित करें तथा सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए-

सूची-1 (उपकरण/यंत्र) सूची-II (मापन की गई राशि)
(A) एमीटर 1. दाव
(B) हाइग्रोमीटर 2. भार
(C) स्प्रिंग तुला 3. धारा
(D) बैरोमीटर 4. सापेक्ष आर्द्रता

कूट :

     A B C D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 4, 2, 1
(c) 4, 1, 2, 3
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

11. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) ओडोमीटर      —  वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
(b) ओन्डोमीटर     —  विद्युत चुंबकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
(c) ऑडियोमीटर   —  ध्वनि-तीव्रता मापक युक्ति
(d) एमीटर            —  विद्युत-शक्ति मापक यंत्र

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

12. विद्युत धारा निम्न में से किस उपकरण से नापी जाती है?

(a) वोल्टमीटर
(b) एमीटर
(c) वोल्टामीटर
(d) पोटेंशियोमीटर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018, B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

13. वायुमंडलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है-

(a) हाइड्रोमीटर
(b) बैरोमीटर
(c) मैनोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

14. साधारण बैरोमीटर में कौन-सा/से द्रव प्रयोग होता है/होते हैं?

(a) जल
(b) पारा
(c) एल्कोहल
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

15. दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है-

(a) हाइड्रोमीटर से
(b) ब्यूटिरोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) थर्मामीटर से

[M.P. P.C.S. (Pre) 2006]

 

16. वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-

(a) हाइड्रोमीटर से
(b) हाइग्रोमीटर से
(c) लैक्टोमीटर से
(d) पोटेंशियोमीटर से

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

17. हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग में लाया जाता है?

(a) हाइड्रोमीटर (Hydrometer)
(b) हाइग्रोमीटर (Hygrometer)
(c) स्पेक्ट्रोमीटर (Spectrometer)
(d) यूडियोमीटर (Eudiometer)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

18. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?

(a) थर्मोरेसिस्टर                        —  इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर
(b) संधारित्र                               —  थर्मामीटर
(c) बाईपोलर जंक्शन ट्रांजिस्टर  —  दिष्टकारी
(d) जंक्शन डायोड                    —  आवर्धक

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

19. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. स्टेथोस्कोप 1. प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए
B. स्फिग्नोमैनोमीटर 2. सोने की शुद्धता का पता लगाने के लिए
C. कैरेटोमीटर 3. हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
D. लक्समीटर 4. रक्त चाप मापने के लिए

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

20. रक्त दाब नापने के यंत्र का नाम है-

(a) टैकोमीटर
(b) स्फिग्नोमैनोमीटर
(c) एक्टीमीटर
(d) बैरोमीटर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

21. निम्नलिखित में से किसे 1500 सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है?

(a) चिकित्सीय थर्मामीटर
(b) तापवैद्युत युग्म थर्मामीटर
(c) प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर
(d) पायरोमीटर

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

22. प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं-

(a) एनीमोमीटर
(b) कोलोरीमीटर
(c) लक्समीटर
(d) अल्टीमीटर

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

23. राडार उपयोग में आता है-

(a) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में।
(b) ध्वनि तरंगों को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में।
(c) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में।
(d) वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में।

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P. P.C.S. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

24. निम्न में कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?

(a) हिमनदी की चाल
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) भूकंप की तीव्रता
(d) पृथ्वी के अंदर का तापमान

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

25. कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) सेल्सियस            — ताप
(b) किलोवॉट आवर — विद्युत
(c) आर एच गुणक   — रक्त
(d) रिक्टर पैमाना     — आर्द्रता

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002]

 

26. ताप के निम्नलिखित में से किस पैमाने में ऋणात्मक मान नहीं होता है?

(a) सेल्सियस
(b) फॉरेनहाइट
(c) केल्विन
(d) रियूमर

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam. 2017]

 

27. निम्न में भूकंपमापी यंत्र कौन-सा है?

(a) क्रैस्कोग्राफ
(b) सीस्मोग्राफ
(c) गीगर काउंटर
(d) रेनगेज

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

28. सुमेलित कीजिए-

(A) भूकंप 1. एमीटर
(B) ऊंचाई 2. सीस्मोग्राफ
(C) विद्युतधारा 3. अल्टीमीटर
(D) प्रतिरोध 4. ओम

कूट :

    A B C D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

29. सही सुमेलित कीजिए-

(A) फैदोमीटर 1. वायुमंडलीय दाब
(B) बैरोमीटर 2. वायुमंडलीय आर्द्रता
(C) हाइग्रोमीटर 3. ऊंचाई
(D) अल्टीमीटर 4. समुद्र की गहराई

कूट :

     A B C D
(a) 2, 3, 1, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 1, 2, 4

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

30. ‘फैदोमीटर’ का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?

(a) भूकंप
(b) वर्षा
(c) समुद्र की गहराई
(d) ध्वनि तीव्रता

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

31. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए।

सूची – I सूची – II
A. एनीमोमीटर 1. भूकंप
B. सीस्मोग्राफ 2. वायुमंडलीय दाब
C. बैरोग्राफ 3. वायु वेग
D. हाइग्रोमीटर 4. आर्द्रता

कूट :

     A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012, Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

32. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है-

(a) मैनोमीटर     — दाब
(b) कार्क्युरेटर   — आंतरिक दहन इंजन
(c) कार्डियोग्राम — हृदय गति
(d) सीस्मोमीटर — पृष्ठतल की वक्रता

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

33. निम्नलिखित में से किसके मापन में फोनोमीटर का उपयोग किया जाता है?

(a) प्रकाश के चमकीलेपन की क्षमता
(b) अत्यधिक उच्चताप
(c) विद्युत चुंबकीय तरंग की आवृत्ति
(d) ध्वनि की तीव्रता एवं स्पंदन आवृत्ति

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

34. झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है?

(a) पोलीग्राफ
(b) पाइरोमीटर
(c) गाइरोस्कोप
(d) काइमोग्राफ

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

35. ऊर्ध्वाधर तल (एलिवेशन) एवं क्षैतिज तल (एजिमथ) में कोणीय दूरी को मापने में प्रयुक्त होने वाला यंत्र है –

(a) बेवेल प्रोट्रैक्टर
(b) अल्टीमीटर
(c) सिनक्लाइन
(d) थियोडोलाइट

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.