लोकपाल और महत्वपूर्ण आयोग वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 हमारे देश के प्रथम लोकपाल कौन हैं? न्यायाधीश पिनाकी चंद्र घोष
2 भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था – प्रशासनिक सुधार आयोग ने
3 ओमबुड्समैन का भारतीय प्रतिमान है – लोकपाल
4 प्रशासनिक सुधार आयोग, जिसने पहली बार लोकपाल तथा लोकायुक्त बनाने की संस्तुति की थी, के अध्यक्ष थे – मोरारजी देसाई
5 संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था? 1968
6 किस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी? महाराष्ट्र
7 उत्तर प्रदेश का लोक आयुक्त अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है? राज्यपाल को
8 उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त की पदधारण अवधि है – 8 वर्ष
9 2011 में लोकायुक्त विधेयक पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य है – उत्तराखंड
10 वोहरा समिति किस अध्ययन के लिए बनाई गई थी? राजनेताओं तथा अपराधियों की सांठ-गांठ
11 भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा को समाप्त करने की सिफारिश किसने की थी? राजमन्नार आयोग
12 संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा को कब अपनाया गया था? 10 दिसंबर, 1948
13 ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद हैं? 30
14 10 दिसंबर मनाया जाता है – मानवाधिकार दिवस के रूप में
15 मानव अधिकारों की अवधारणा का प्रमुख बल है – मानव होने के नाते मानव-गरिमा पर
16 सभी प्रकार के सामाजिक विभेद का उन्मूलन मानवाधिकार की किस पीढ़ी के अंतर्गत आता है? दूसरी पीढ़ी
17 1993 में राष्ट्रपति द्वारा मानवाधिकार संरक्षण अध्यादेश किस अनुच्छेद द्वारा जारी किया गया था? अनुच्छेद 123
18 मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की किस धारा में ‘लोक सेवक’ की परिभाषा दी गई है? धारा 2(m)
19 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है – 3 वर्ष
20 कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है? उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
21 राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? राज्यपाल
22 राज्य मानव अधिकार आयोग में सदस्य के रूप में उच्च न्यायालय का कोई आसीन न्यायाधीश या कोई आसीन जिला न्यायाधीश किसके परामर्श के पश्चात नियुक्त किया जा सकता है? संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
23 राज्य आयोग के अध्यक्ष के पद पर हुई रिक्ति की दशा में, किसी एक सदस्य को अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के लिए प्राधिकृत करने की शक्ति किसे है? राज्यपाल
24 राज्य आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है? राज्य सरकार
25 आयोग, राज्य आयोग का प्रत्येक सदस्य एवं मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अधीन कृत्यों का प्रयोग करने के लिए आयोग या राज्य आयोग द्वारा नियुक्त या प्राधिकृत प्रत्येक अधिकारी समझा जाता है? लोक सेवक
26 मानव अधिकार न्यायालयों में मामलों के संचालन के प्रयोजनार्थ राज्य सरकार एक अधिवक्ता को विशिष्ट लोक अभियोजक के रूप में विनिर्दिष्ट कर सकती है, जो कम-से-कम तक प्रैक्टिस में रहा है। वर्षों – सात
27 भारतीय दंड संहिता की धारा 175, धारा 178, धारा 179, धारा 180 या धारा 228 में वर्णित अपराध के संदर्भ में मानव अधिकार आयोग को समझा जाता है – सिविल न्यायालय
28 सशस्त्र बलों के सदस्यों द्वारा मानव अधिकारों के अतिक्रमण की शिकायतों के बारे में आयोग स्वप्रेरणा से या किसी अर्जी की प्राप्ति पर – केंद्रीय सरकार से रिपोर्ट मांग सकेगा
29 स्वर्ण सिंह समिति ने जिस प्रश्न पर विचार किया वह था – मूल अधिकारों की तुलना में निदेशक तत्वों को अग्रता
30 केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई? संथानम समिति
31 मंडल आयोग, जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है, को गठित करने वाले थे – मोरारजी देसाई
32 मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई? 1980
33 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोगों का प्रावधान किया गया है? अनुच्छेद 315
34 संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है? राष्ट्रपति को
35 दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग की स्थापना की जा सकती है –
यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं या संसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोक सेवा आयोग नियुक्त करता है
36 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है? 317
37 किसी राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों को किस के अनुमोदन से संघ लोक सेवा आयोग को सौंपा जा सकता है? भारत के राष्ट्रपति
38 संघ लोक सेवा आयोग राज्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहमत हो सकता है – राज्यपाल की मांग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।
39 उत्तर प्रदेश के राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों का विस्तार किया जा सकता है – उत्तर प्रदेश विधानमंडल द्वारा
40 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं? राज्य की संचित निधि पर
41 राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है – राज्यपाल के समक्ष
42 भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना जिस अधिनियम से हुई, वह कौन-सा था? गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
43 किस प्रावधान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का गठन किया गया है? राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118 (3)
44 यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम है – रोज बैथ्यू
45 भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ‘प्रसाद का सिद्धांत’ उल्लिखित करता है? अनुच्छेद 310
46 सिविल सेवाओं में सुधार हेतु पी.सी. होता समिति का गठन किस वर्ष किया गया था? 2004

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.