आर्द्रता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): वायुमण्डल में नमी की मात्रा अक्षांश से संबद्ध है।
कारण (R): नमी को जलवाष्प के रूप में रखने की क्षमता तापमान से संबद्ध है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

2. ग्रीष्मकाल में आर्द्र ऊष्मा (Humid Heat) का अनुभव होता है, जब मौसम-

(a) अपक्व (Raw) होता है।
(b) तीक्ष्ण (Keen) होता है।
(c) झुलसाने वाला (Scorching) होता है।
(d) उमस वाला (Muggy) होता है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

3. आर्द्रता परिणाम है-

(a) वाष्पीकरण का
(b) वाष्पोत्सर्जन का
(c) ऊष्मा की उपस्थिति का
(d) हवा में नमी की उपस्थिति का

[Jharkhand P.C.S. (Mains), 2016]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.