‘हेल्थ इन इंडिया’ रिपोर्ट

सितंबर 2020 में ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (National Statistical Organisation– NSO) द्वारा ‘हेल्थ इन इंडिया’ रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रिपोर्ट स्वास्थ्य संबंधी पारिवारिक सामाजिक उपभोग पर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (जुलाई 2017-जून 2018) के 75वें दौर के आंकड़ों पर आधारित है।

  • देश भर में, पाँच वर्ष से कम आयु के मात्र 59.2% बच्चे पूरी तरह से प्रतिरक्षित (Immunised) हैं। प्रति पांच में से दो बच्चों का प्रतिरक्षण टीकाकरण कार्यक्रम पूरा नहीं हो पता है।
  • देश भर में लगभग 97% बच्चों का कम से कम एक टीकाकरण हो पाता है, जिसमें अधिकतर BCG और / अथवा जन्म के समय OPV की पहली खुराक सम्मिलित होती है।
  • मात्र 67% बच्चे ही खसरे से सुरक्षित हैं। 58% को पोलियो बूस्टर खुराक दी गई, जबकि 54% बच्चों को डीपीटी बूस्टर खुराक दी गई है।
  • राज्यों में, मणिपुर (75%), आंध्र प्रदेश (73.6%) और मिजोरम (73.4%) में पूर्ण टीकाकरण की उच्चतम दर दर्ज की गई।
  • नागालैंड में, केवल 12% बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया, इसके बाद पुडुचेरी (34%) और त्रिपुरा (39.6%) का स्थान रहा।
  • पूर्ण टीकाकरण के अंतर्गत एक शिशु को जन्म के पहले वर्ष में आठ टीकों की खुराक दी जाती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.