गावी (Global Alliance for Vaccines and Immunization- GAVI)
- गावी (Global Alliance for Vaccines and Immunization- GAVI) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। इसकी स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी।
- इसका उद्देश्य विश्व के सबसे गरीब देशों में रह रहे बच्चों के लिये नए टीकों की पहुँच सुनिश्चित करने के लिये सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र को साथ लाना है। इसके मुख्य भागीदारों में WHO, यूनिसेफ, विश्व बैंक और ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ आदि शामिल हैं।
- गावी द्वारा हाल ही में पुणे स्थित ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (Serum Institute of India- SII) ने कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन हेतु फंडिंग प्रदान की गई है।