मुगल साम्राज्य का विघटन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. औरंगजेब की 1707 ईस्वी में मृत्यु होने के बाद सत्ता किसने संभाली?

(a) बहादुर शाह प्रथम ने
(b) जहांदार शाह ने
(c) मोहम्मद शाह ने
(d) अकबर द्वितीय ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

2. मुगल सम्राट जहांदार शाह के शासन का समय से पूर्व अंत कैसे हुआ?

(a) उनके वजीर ने उन्हें गद्दी से उतार दिया
(b) सीढ़ी से उतरते समय फिसलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई
(c) एक युद्ध में वे अपने भतीजे द्वारा पराजित हुए
(d) मदिरा के अत्यधिक सेवन के फलस्वरूप रोग के कारणवश उनकी मृत्यु हुई

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

3.निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) बहादुरशाह
(d) फर्रुखसियर

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

4. निम्नलिखित में से कौन मुगल काल में ‘राजा बनाने वाले’ थे?

(a) हुसैन अली और अब्दुल्ला
(b) नासिर खान और जकारिया खान
(c) शाह हुसैन और अब्दुल हुसैन
(d) मुहम्मद जर्मी और मुहम्मद जुनैदी

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

5.मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?

(a) शाह आलम प्रथम
(b) मुहम्मद शाह
(c) बहादुर शाह
(d) जहांदार शाह

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

6. किसके शासन में हिजड़ों तथा महिलाओं के एक वर्ग का प्रभुत्व था?

(a) मुहम्मद शाह (1719-48 ई.)
(b) अहमद शाह (1748-54 ई.)
(c) आलमगीर (1754-59 ई.)
(d) शाह आलम द्वितीय (1759-1806 ई.)

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

7. निम्नलिखित को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

A. मुहम्मद शाह
B. जहांदार शाह
C. आलमगीर II
D. अहमद शाह

कूट :

(a) ACDB
(b) BADC
(c) CABD
(d) DBCA

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

8. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया था?

(a) आलमगीर द्वितीय
(b) शाह आलम द्वितीय
(c) अकबर द्वितीय
(d) बहादुर शाह द्वितीय

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

9. अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह था। उसके पिता का नाम था-

(a) अकबर शाह I
(b) अकबर शाह II
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहां

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

10. निम्नलिखित कथनों में से कौन बहादुर शाह ज़फर के बारे में सही नहीं है?

(a) वह बिना साम्राज्य का सम्राट था।
(b) इब्राहिम जौक और असद उल्लाह खां गालिब उसके कविता के शिक्षक थे।
(c) हसन अस्करी उसके आध्यात्मिक निर्देशक थे।
(d) वह एक लाख रुपये से कम प्रतिमाह ईस्ट इंडिया कंपनी से पेंशन के रूप में प्राप्त करता था।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

11. मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के बारे में कहा जाता था कि उसके साम्राज्य की सीमा थी-

(a) चांदनी चौक से पालम
(c) पेशावर से बिहार
(b) दिल्ली से बिहार
(d) पेशावर से वाराणसी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

12. निम्नलिखित में से कौन अवध का प्रथम नवाब था?

(a) आसफ-उद्-दौला
(b) सआदत खां
(c) शुजा-उद-दौला
(d) सफदरजंग

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

13. निम्नलिखित में से कौन हैदराबाद के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक था?

(a) कमरुद्दीन खां
(b) मोहम्मद अमीन खां
(c) असद खां
(d) चिनकिलिच खां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

14.भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ कौन-से सही है/हैं?

1. हैदराबाद राज्य से आरकोट की निजामत का उदय हुआ।
2. विजयनगर साम्राज्य से मैसूर राज्य का उदय हुआ।
3. रुहेलखंड राज्य का गठन, अहमद शाह दुर्रानी द्वारा अधिकृत राज्य क्षेत्र में से हुआ।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

15. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर-मंतर’ कहते हैं, बनवाई थी?

(a) अकबर ने
(b) शाहजहां ने
(c) सूरजमल ने
(d) जयसिंह द्वितीय ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

16. 1773 ई. में ‘जिज मुहम्मदशाही’ पुस्तक जो नक्षत्रों संबंधी ज्ञान से संबंधित है, के लेखक हैं-

(a) जोधपुर के दरबार जसवंत सिंह
(b) आमेर के राजा भारमल
(c) जयपुर के सवाई जयसिंह
(d) उदयपुर के महाराणा अमर सिंह

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.