दिल्ली सल्तनत : कला एवं स्थापत्य – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?

(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 15वीं शताब्दी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

2. ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

3. निम्नलिखित में से किसने कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया-

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]
[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

4. भारत में प्रथम मकबरा, जो शुद्ध इस्लामी शैली में निर्मित हुआ था-

(a) हुमायूं का मकबरा
(b) बलबन का मकबरा
(c) ऐबक का मकबरा
(d) अलाउद्दीन का मकबरा

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

5. प्रथम वास्तविक मेहराब किस सल्तनतकालीन स्मारक में दृशातीत् है?

(a) इल्तुतमिश का मकबरा
(b) बलबन का मकबरा
(c) अलाई दरवाजा
(d) कुव्वत-उल इस्लाम मस्जिद

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

6. निम्नलिखित पर विचार करें-

1. तुगलकाबाद किला
2. लोदी गार्डेन
3. कुतुबमीनार
4. फतेहपुर सीकरी

सही कालानुक्रमिक क्रम, जिसमें इनका निर्माण हुआ है-

(a) 3, 1, 4, 2
(b) 3, 1, 2, 4,
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 (भवन) सूची-II (निर्माणकर्ता)
A. सुल्तान गढ़ी 1. अलाउद्दीन खिलजी
B. लाल महल 2. कुतुबुद्दीन ऐबक
C. जमात खाना मस्जिद 3. इल्तुतमिश
D. ढ़ाई दिन का झोपड़ा 4. बलबन

कूट :
A B C D

(a) 3, 4, 2, 1
(b) 4, 3, 2,1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

8. ‘कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति’ के रचयिता थे-

(a) सोमदेव
(b) जैता
(c) नाथा
(d) अत्रि कवि

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

9. चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ” निर्मित हुआ था शासनकाल में-

(a) राणा कुंभा के
(b) राणा हम्मीर के
(c) राणा रतनसिंह के
(d) राणा संग्राम सिंह के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]
[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]
[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

10. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) अजमेर  –  कुव्वत-उल-इस्लाम
(b) जौनपुर  –  अटाला मस्जिद
(c) मालवा  –  जहाज़ महल
(d) गुलबर्गा  –  जामा मस्जिद

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

11. सुमेलित कीजिए- वास्तु शैली

संबद्ध राजवंश
A. मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि की झालर 1. शर्की
B. अष्टभुजीय मकबरों का उदय 2. विजयनगर
C. स्तंभों में बोदिगोई का प्रयोग 3. खिलजी
D. झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार 4. तुगलक

कूट :
A B C D

(a) 3, 4, 1, 2
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 4, 3, 2
(d) 1, 2, 4, 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.