औरंगजेब – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कथन (A): मुगल गद्दी पर औरंगजेब शाहजहां का उत्तराधिकारी हुआ।
कारण (R): ज्येष्ठ पुत्र के उत्तराधिकार के नियम का पालन किया गया।

निम्न में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) दोनों (A) और (R) सत्य हैं, तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों (A) और (R) सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, और (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

2. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह का दो बार राज्याभिषेक हुआ था?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

3. धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया?

(a) मुहम्मद गोरी तथा जयचंद
(b) बाबर तथा अफगान
(c) औरंगजेब तथा दारा शिकोह
(d) अहमद शाह दुर्रानी तथा मराठा

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

4. निम्नलिखित युद्धों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

I. सर्नाल का युद्ध
II. बिलग्राम का युद्ध
III. धरमत का युद्ध
IV. जजाऊ का युद्ध

कूट :

(a) II, I, III, IV
(b) II, III, IV, I
(c) III, II, I, IV
(d) III, I, II, IV

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5. औरंगजेब के शासनकाल की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए –

1. देवराई की लड़ाई
2. बनारस के पास शूजा की पराजय
3. सामूगढ़ की लड़ाई
4. धरमत में विजय

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट:

(a) 1, 3, 4 और 2
(b) 4, 2, 1 और 3
(c) 2, 4, 3 और 1
(d) 3, 4, 2 और ।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

6.मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था-

(a) मुराद
(b) औरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) सुलेमान शिकोह

[Uttarakhand P.C.S.(Pre) 2004]

 

7. औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?

(a) आजम
(c) मुअज्जम
(b) अकबर
(d) कामबक्श

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

8. किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

(a) दिलेर खां
(b) जयसिंह
(c) जसवंत सिंह
(d) शाइस्ता खां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.U.D.A./L.D.A (Spl.) (Pre) 2010, U.P.U.D.A./L.D.A (Spl.) (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

9. किस मुगल बादशाह को ‘जिंदा पीर’ कहा जाता था?

(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) जहांगीर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

10. औरंगजेब के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया?

(a) विलियम हॉकिंस
(b) थॉमस रो
(c) एंटोनियो मॉसेराट
(d) पीटर मुंडी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

11. सर्वप्रथम किस मुगल शासक ने ब्रिटिश के विरुद्ध संघर्ष किया था?

(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहां
(d) बहादुरशाह जफर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

12. औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे-

(a) अहमदनगर एवं बीजापुर
(b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा
(d) गोलकुंडा एवं अहमदनगर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2004, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

13. 1687 में जब औरंगजेब ने गोलकुंडा किले पर अधिकार किया, उस समय गोलकुंडा का शासक कौन था?

(a) अबुल हसन कुतुब शाह
(b) सिकंदर आदिल शाह
(c) अली आदिल शाह II
(d) शाइस्ता खान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

14. किस बादशाह के अंतर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिंदू सेनापति थे?

(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

15. ‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?

(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) जहांगीर
(d) हुमायूं,

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

16. औरंगजेब द्वारा चलाए ‘जिहाद’ का अर्थ है-

(a) दारूल-हर्ब
(b) दारूल-इस्लाम
(c) होली वॉर
(d) जजिया

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

17. “बीबी का मकबरा” का निर्माता था-

(a) हुमायू
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

18. निम्नलिखित में से कौन सम्राट औरंगजेब की पुत्री थी?

(a) जहाँआरा
(b) रोशन आरा
(c) गौहर आरा
(d) मेहरुन्निसा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

19. औरंगजेब ने किसको ‘साहिबात-उज़-ज़मानी’ की उपाधि प्रदान की?

(a) शादूस्ता खान
(b) अमीन खान
(c) जहां आरा
(d) रोशन आरा

[U.P.P.S.C. (Pre) 2014]

 

20. संत रामदास को किसके शासनकाल से संबंधित किया जाता है?

(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

21. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किया था-

(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) शाहजहां ने
(d) औरंगजेब ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.