हीनताजन्य, असंक्रामक व अन्य रोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) निम्नलिखित में से किसके जमाव से होता है?

(a) यूरिया
(b) यूरिक अम्ल
(c) एल्बुमिन
(d) कोलेस्ट्रॉल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

2. मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ‘ड्राप्सी’ का कारण निम्न में से कौन-सा एक नहीं हो सकता है (जैसा कि भारत में हुआ)?

(a) आर्जीमोन तेल मिलावट
(b) सरसों के तेल के सायनायड अंश
(c) धान की भूसी की तेल मिलावट
(d) उजला रंग करने वाली मिलावट

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

3. “यह एकल कोशिका के रूप में उत्पन्न होता है और ऐसे निर्दयी रोग का रूप धारण कर लेता है, जिससे प्रतिवर्ष लाखों लोग मौत के घाट उतर जाते हैं। पर वैज्ञानिक धैर्यपूर्वक इसके रहस्यों का उ‌द्घाटन करने में लगे हैं और इसके विरुद्ध संघर्ष एक नाटकीय मोड़ पर पहुंच गया लगता है…….. के विरुद्ध युद्ध में नई खोजें श्रेष्ठतर चिकित्सा के लिए विश्वास और आशा का संचार कर रही है।”

ऊपर के उद्धरण में निर्दिष्ट रोग है-

(a) कैसर
(b) एड्स
(c) यक्ष्मा
(d) अल्जाइमर रोग

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

4. एंथोफोबिया निम्न का डर है-

(a) अधिकारी का
(b) अग्नि का
(c) पुष्पों का
(d) कुत्तों का

[R.A.S./R.T.S (Pre) 1999]

 

5. वातोत्माद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यतः किस वर्ग में होता है?

(a) विवाहित महिलाएं
(b) बूढ़ी महिलाएं
(c) जवान महिलाएं
(d) जवान पुरुष, महिलाएं

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

6. ‘सिलिकॉसिस’ एक है-

(a) गुर्दा संबंधित बीमारी
(b) यकृत संबंधित बीमारी
(c) फेफड़े संबंधित बीमारी
(d) अव्यवस्थित तंत्रिका

[Uttarakhand U.D.A.L.D.A. (Pre) 2007]

 

7. सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

(A) रक्ताल्पता (एनीमिया) (1) विटामिन ‘बी’ की कमी
(B) गला घोंटू (ग्वावटर) (2) लौह-तत्व की कमी
(C) रतौंधी (नाइट-ब्लाइंडनेस) (3) आयोडीन की कमी
(D) बेरी-बेरी (4) विटामिन ‘ए’ की कमी

कूट :
ABCD

(a)2,1,3,4
(b)2,3,4,1
(c)1,2,3,4
(d)2,4,3,1

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. किस तत्व की कमी से घेघा रोग हो जाता है?

(a) नाइट्रोजन
(b) कैल्शियम
(c) आयोडीन
(d) फॉस्फोरस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, M.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

9. आयोडीन उन बीमार व्यक्तियों को दी जाती है. जो पीड़ित होते हैं।

(a) गठिया से (रह्यूमेटिज्म)
(b) रतौंधी से
(c) रिकेट्स से
(d) घेघा से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

10. उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित हैं-

(a) चर्मग्राह (पेलेग्रा) से
(b) बेरी-बेरी से
(c) स्कर्वी से
(d) ऑस्टांमैलेशिया से

[U.P.P.C.S. (Pre.) 2010]

 

11. मानव आहार में पॉलिश किए हुए चावल के उपयोग से निम्नलिखित रोग हो जाता है-

(a) सूखा रोग
(b) रक्ताल्पता
(c) घेघा
(d) बेरी-बेरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

12. बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है-

(a) चुंबकीय रेजोनेन्स सूचकांक
(b) चुंबकीय रिजोलुशन सूचना
(c) चुंबकीय रेजोनेन्स चित्रीकरण
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

13. एमआरआई निम्न में से क्या है?

(a) मैग्नेटिक रेकॉर्ड ऑफ इंटेस्टाइन्स
(b) मैग्नेटिक रिकॉर्डिंग ऑफ इन्वेस्टिगेशंस
(c) मैग्नेटिक रेज़ोनेन्स इमेजिंग
(d) मैग्नेटिक रेज़ोनेन्स इन इंटेस्टाइन्स

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

14. BMD परीक्षण किया जाता है, पहचान करने के लिए-

(a) डेंगू को
(b) मलेरिया को
(c) ऑस्टियोपोरोसिस को
(d) एड्स को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

15. BMD परीक्षण किया जाता है-

(a) गठिया हेतु
(b) अस्थिरंध्रता हेतु
(c) अस्थिमलैसिया हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

16. BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है?

(a) बोन मैरो डेसिटी
(b) बोन मिनरल डेंसिटी
(c) बोन मैरो डेफिसियेंसी
(d) बोन मैरो डिफरेन्शियेशन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

17. रक्त में ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (HbA1c) का मापन निम्नलिखित में से किसके प्रबंधन के लिए लागदायक है?

(a) रक्ताल्पता
(b) हीमोफिलिया
(c) मधुमेह
(d) उच्ब रक्त चाप

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

18. जो मनुष्य यह नहीं समझ पाता कि कब उसे भोजन करना रोक देना चाहिए, वह पीड़ित है-

(a) बुलीमिया से
(b) मधुमेह रो
(c) ऐनोरेक्सिया नर्वासा से
(d) अतिअम्लता से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

19. इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विपाक्तन से होता है?

(a) पारव
(b) निकिल
(c) कैडमियम
(d) सीसा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

20. शरीर में किस स्थिति को कैंसर कहते हैं?

(a) स्वस्थ सेलों को बनना बंद होना, जिससे क्रमशः मृत्यु हो जाती है।
(b) जहरीले रसायनों का शरीर के किसी भाग में एकत्र होना औरअंततः मृत्यु होना।
(c) सेलों का अनियंत्रित बहुगुणन होना, इससे स्वस्थ सेलों का चम घुटना और अंततः मृत्यु होना।
(d) शरीर में घाव या ट्यूमर होने से दिमाग का काम बंद करना और अंततः मृत्यु होना।

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

21. ‘ब्लू बेबी’ नामक प्रदूषण कारित बोनारी पीने वाले जल में निम्न में से किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है?

(a) फलोराइड
(b) क्लोराइड
(c) नाइट्रेट
(d) आर्सेनिक

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004,R.A.S./RTS (Pre) 2010]

 

22. रक्त में निम्न की अधिकता से ब्लू बेबी सिंड्रोम’ नामक बीमारी होती है:

(a) आवरन
(b) लेठ
(c) मिथेमोग्लोबिन
(d) नाइट्रेट

[M.P.P.C.S. (Prev) 2014]

 

23. रक्त में निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण ‘ब्लू बेबी सिंड्रोम’ होता है?

(a) हीमोग्लोबिन
(b) मिथेोग्लोबिन
(c) लेड
(d) नाइट्रेट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

24. चिकित्सकीय माषा में ‘गोल्डेन ऑदर’ का संबंध है-

(a) कैंसर के अंतिम चरण से
(b) गर्म में शिशु की जानकारी से
(c) हृदयाघात से
(d) वास्तव में बच्चे के जन्म लेने से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

25. बीटा-ब्लॉकर एक ओषधि है. बचाने हेतु-

(a) हृदयाघात से
(b) प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से
(c) चिरकालिक मधुमेह से
(d) इनमें से करई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

26. हृदय की यड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है?

(a) सोडियम
(b) गंधक
(c) पोटेशियम
(d) लोहा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा पोटेशियन अल्पता से संबद्ध है?

(a) नृक्क क्षति तथा पेशीय लकवा
(b) निम्न रक्तचाप
(c) रक्ताल्पता
(d) जोड़ों में व्यथा तथा धूमिल दृष्टि

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002,U.P.P.C.S. (Pre) 2001]

 

28. यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो, तो ऐसे व्यक्ति के निम्न में से किस एक अंग के फेल हो जाने से पीड़ित होने की संभावना होती है?

(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) हृदय
(d) प्लीहा

[U.P. Lower Suh. (Pre) 1998]

 

29. लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है?

(a) हृदय पर
(b) आंत  पर
(c) फेफड़े पर
(d) गुर्दे पर

[U.P.P.CS. (Mains) 2013]

 

30. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1
(रेडियो समस्थानिक)
सूची-11
(निदान सूचक उपयोग)
(A) आर्सेनिक-74 1. थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता
(B) कोबॉट-60 2. रक्त व्यतिक्रम
(C) आयोडीन-131 3. ट्यूमर
(D) सोडियम-24 4. कैसर

कूट :
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)4,3,1,2
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003, 2001, U.P. U.D.A/LD.A. (Pre) 2002, U.P. Lower Suh. (Spl.) (Pre) 2003]

 

31. ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है।

(a) आयोडीन 131
(b) कोॉल्ट-60
(c) आर्सेनिक-74
(d) सोडियम-14

[U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

32. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) कोबॉल्ट-60 शरीर के अंतरंग के अर्थच का उपचार
(b) आयोडीन-131 थायरॉइड अर्बुद का उपबार
(c) फॉस्फोरस-32 श्वेतरक्तता का उपचार
(d) गोल्ड-198 रेटिना गोषों का उपचार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

33. निम्नलिखित रेडियो-तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?

(a) रेडियो-फॉस्फोरस
(b) रेडियो-आयोडीन
(c) रेडियो-आयरन
(d) रेडियो-सोडियम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

34. ऑकोजीन संबंधित है-

(a) तपेदिक से
(b) पीलिया से
(c) कर्क रोग से
(d) अविज्बर से

[56 to 59 B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

35. कोबॉल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है. क्योंकि यह उत्सर्जित करता है-

(a) अल्फा किरणे
(b) बरौटा किरण
(c) गामा किरणों
(d) एका किरणे

[I.A.S. (Pre) 1999, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

36. ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियो समस्थानिक है-

(a) As-74 (आर्बनिक-74)
(b) Co-60 (कोबॉल्ट-60)
(c) Na-24 (सोडियम-24)
(d) C-14 (कार्बन-14)

[U.P. U.D.ALD.A. (SpL.) (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

37. रक्त कैसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाता रेडियोधर्मी समस्थानिक है-

(a) फॉरफोरस-32
(b) कोबल्ट-60
(c) आयोडीन-131
(d) सोडियम-24

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999, UP.P.C.S. (Mains) 2012]

 

38. रक्त कैंसर (ल्यूकेनिया) की रोकथाम में प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है

(a) आयोडीन 13M
(b) सोडियम 24
(c) फॉस्फोरस – 32
(d) कोबाल्ट 60
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं। उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

39. निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त केसर के उपचार में किया जाता है?

(a) आयोडीन-131
(b) सोडियम-24
(c) फॉस्फोरस-32
(d) कोबॉल्ट-60

[UP.P.C.S. (Pre) 2016]

 

40. मांसपेशियों में दर्द के उपचार में उपयोग किया जाने वाला विकिरण है-

(a) इंफ्रारेड
(b) माइक्रोवेव
(c) यूवी
(d) एक्स-रे
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66″ B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

41. ल्यूकेनिया एक प्रकार का कैंसर है, जिसने असाधारण बढ़ोत्तरी होती है-

(a) अस्थि कोशिकाओं की संख्या में
(b) प्लेटलेट की संख्या में
(c) ताल रक्त कोशिकाओं की संख्या में
(d) श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

[U.P.P.CS. (Pre) 2016]

 

42. तीव्रता एवं प्रयुक्तता के आधार पर निम्नलिखित में से कौन-सा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?

(a) बाडू
(b) एल्कोहॉल
(c) उहवनीय विकिरण
(d) पराबैंगनी किरणे

[56° to 59 B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

43. सभी प्रकार के कैसर की चिकित्सा हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपचार नवीनतम है?

(a) त्रिविम अनुरुय विकिरण चिकित्सा (3D CRT)
(b) प्रतिरक्षात्मक चिकित्सा (इम्यूनोविरैपी)
(c) तीव्रता अधिभिभित विकिरण चिकित्रा (आई.एम.आर. टी.)
(d) अणु-लक्षित चिकित्सा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

44. ‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क संबंधी विकार है, जो सामान्यतया पाया जाता है:

(a) वृद्धी में
(b) यूग नशेड़ियों में
(c) छोटे बच्चों में
(d) केवल महिलाओं में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

45. अल्जाइमर (Alzheimer) रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?

(a) कान
(b) मस्तिष्क
(c) आख
(d) पेट

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

46. हाल ही में वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की खोज कर ली है, जो मस्तिष्क के खतरनाक रोग अल्जाइमर को उत्पन्न करता है। निम्नलिखित में से वह कौन-सा प्रोटीन है?

(a) एमीलाइड मोनोप्रोटीन
(b) एमीलाइड मल्टीप्रोटीन
(c) एमीलाइन प्रीकर्सर प्रोटीन
(d) एमीलाइड लेप्टिक प्रोटीन

[UP. UDA/LD.A. (Pre) 2013]

 

47. पार्किंसन बीमारी के उपचार के विकास के लिए किराको नोबेल पुरस्कार दिया गया?

(a) आर्वीस कार्लसन
(b) जॉन एक एडों
(c) रॉबर्ट बी. सफलीन
(d) वाल्टर कोहन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66″ B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

48. मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है-

(a) आँख
(b) हृदय
(c) मस्तिष्क
(d) फेफड़ा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, 2011]

 

49. ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है-

(a) ई.ई.जी
(b) ई.ई.सी.
(c) ई.एम.जी.
(d) ई.के.जी.

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

50. ई.ई.जी. से जिस अंग की कार्य-प्रणाली प्रकट होती है, वह है:

(a) इवम
(b) मस्तिष्क
(c) कान
(d) यकृत

[U.P. P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

51. खुजलाने से खाज मिटती है, क्योंकि-

(a) इससे त्वचा की बाहरी धूल हट जाती है।
(b) इससे रोगाणु मर जाते हैं।
(c) इससे कुछ तंत्रिकाएं उदौप्त होती हैं, जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिन रसायनों का उत्सव बढ़ाने का निर्देश देती है।
(d) इससे खुजली उठान्न करने वाले एंजाइमों का दमन होता है।

[I.A.S. (Pre)1993]

 

52. एनोस्सिया कहते हैं।

(a) स्वाद संवेदना की कमी को
(b) छान संवेदना की कमी को
(c) स्पर्श संवेदना की कमी कडे
(d) ऊष्मा संवेदना की कमी को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

53. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-1 (रोग) सूची-II (कारण)
A. खैरा 1. विटामिन सी की महानता
B. एनीमिया 2. आयोडीन की महानता
C. ग्वाइटर (गलघोटा) 3. लौह की महानता
D. स्कर्वी 4. जस्ते की मलानता

कूट:

ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,1,4,3
(c)3,4,1,2
(d)4,3,2,1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

54. मिनीमाता व्याधि निम्न धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई:

(a) बोरोन
(b) निकल
(c) आर्सेनिक
(d) पारा (Mercury)

[U.P.P.S.C. (R.L) 2014]

 

55. मिनीमाता व्याधि का मुख्य कारण है:

(a) आर्सेनिक विषाक्तता
(b) सीसा विषाक्तता
(c) पारद विषाक्तता
(d) कैडमियम विषाक्तता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

56. जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाटा व्यामि हुई थी, उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थी-

(a) निकिल द्वारा
(b) सीसे द्वारा
(c) पारद द्वारा
(d) कैडमियम द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, UP. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

 

57. एलर्जी के कारण कौन-सी बीमारी होती है?

(a) जायबिटीज
(b) हैजा
(c) रिंग बार्ग
(d) अस्थमा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

58. कौन-सा प्रदूषण नॉक-नी-सिंड्रोम’ के लिए उत्तरदायी है?

(a) फ्लोराइड
(b) मरकरी/पारा
(c) सैनिक
(d) कैडमियम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

59. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अंडों एवं रोटी का आहार करता तो उसको रोग हो सकता है-

(a) स्कर्वी का
(b) रिकेट्स का
(c) रतौंधी का
(d) मेरेमस का

[R.A.S/R.TS. (Pre) 1999]

 

60. निम्नलिखित में से कौन स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?

(a) आम
(b) पपीता
(c) आंवला
(d) बेर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

61. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ‘तुकोरिकन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल _______के उपचार में किया जा रहा है।

(a) ल्यूकोडर्मा
(b) ल्यूकोरिया
(c) ल्यूकेमिया
(d) फेफड़ों का कैंसर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

62. सूची-(1) तथा सूची (11) का सुनेल कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

(A) मलेरिया 1. बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
(B) फाइलेरिया 2. मस्तिष्क
(C) इंसेफेलाइटिस 3. मांसपेशियां
(D) ल्यूकेमिया 4. लसीका ग्रंथि
5.रक्त कोशिकाएं

कूट:
ABCD

(a)5,3,2,1
(b)5,4,2,1
(c)4,3,5,1
(d)5,4,1,2

[I.A.S. (Pre) 1997, U.P.P.C.S. (Pre) 1998, U.PU.D.A/LL.D.A. (Mains) 2010]

 

63. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चुनिए:

सूची-1(व्यादि) सूची-11(कारण)
A. मेरैरमस 1. दीर्घकालीन उपवास
B. ववाशियोरकर 2. प्रोटीन अल्पता
C. टी.वी 3. जीवाणु संक्रमण
D. हेपेटाइटिस थी 4. विषाणु संक्रमण

कूट:
ABCD

(a)1,2,3,4
(b)2,1,3,4
(c)4,2,3,1
(d)2,4,1,3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

64. बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है.वह है-

(a) मेरैस्मस
(b) पैलाड़ा
(c) बेरी-बेरी
(d) रिकेट्‌स

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

65. निम्नलिखित में से किसमें सुमेल है?

(a) मोतियाबिद आंत
(b) पीलिया यकृत
(c) टायफॉइड फेफड़े
(d) निमोनिया आंखें 

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

66. अबिंदुकता एक बीमारी है-

(a) कानों की
(b) आंखों की
(c) नाक की
(d) गले की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

67. मायोपिया किस अंग का दोष है?

(a) हृदय
(b) कर्म
(c) नेत्र
(d) वृक्क

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

68. दृष्टि दोष ‘मायोपिया’ वाला व्यक्ति देख सकता है-

(a) नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
(b) दूर स्थिति वस्तु को स्पष्ट रूप से
(c) नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
(d) न ही नजदीक की और न ही दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

69. निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है-

(a) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके
(b) अवतल लैस प्रयुक्त करके
(c) समतल अवतल लैस प्रयुक्त करके
(d) समतल कांच प्रयुक्त करके

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2003]

 

70. दूरदृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को कठिनाई होती है-

(a) दूर की वस्तु स्पष्ट देखने में
(b) पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
(c) दूर व पास दोनों की वस्तु देखने में
(d) इनमें से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

71. दूर दृष्टि दोष में प्रतिबिंब निम्नलिखित पर बनता है-

(a) रेटिना पर
(b) रेटिना के आगे
(c) रेटिना के पीछे
(d) अन्य बिंदु पर

[R.O./A.R.O. (Mains) Exam. 2017]

 

72. आंख के किस भाग में ‘अंध बिंदु’ या ‘पीत बिंदु’ पाए जाते हैं?

(a) कॉर्निया
(b) लेंस
(c) आयरिस
(d) दृष्टिपटल

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

73. रेटिना अपवृद्धि है-

(a) पोन्स वेरोलाई की
(b) मध्यमस्तिष्क की
(c) अग्र मस्तिष्कपश्च की
(d) उन्मस्तिष्क की

[R.A.S/R.T.S. (Re. Exam) (Pre) 2013]

 

74. मनुष्य की आंख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परिवर्तित होती हैं?

(a) कनीनिका (कार्निया)
(b) नेत्रतारा
(c) अक्षपट (रेटिना)
(d) लेस

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

75. यदि आंख का लेंस अपारदर्शी हो जाए, तो आंख का रोग कहा जाता है-

(a) निकट दृष्टि
(b) दृष्टि वैषम्य
(c) ग्लूकोमा
(d) मोतियाबिंद

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

76. मोतियाबिंद द्वारा मानव नेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग प्रभावित होता है?

(a) परितारिका
(b) दृष्टि पटल
(c) स्वच्छ मंडल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

77. सूची-1 (ओषध-रसायन) को सूची-II (उनके प्रयोग) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) एट्रोपीन 1. स्थानीय संज्ञाहरण
(B) ईथर 2. हृदय की तकलीफ
(C) नाइट्रोग्लिसरीन 3. तारा विस्फारण
(D) पाइरेचिन 4. मच्छर नियंत्रण

कूट :
ABCD

(a)1,3,2,4
(b)1,3,4,2
(c)3,1,4,2
(d)3,1,2,4

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

78. मानव आंखों की पुतली जिस एल्केलायड के अति तनु विलयन से फैलायी जाती है, वह है-

(a) एफेड्रिन
(b) इक्वेनिल
(c) एट्रापिन
(d) एड्रिनलीन

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

79. स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रादोष है. जिसमें लोग-

(a) निद्रा में चलते हैं, बिना इस ज्ञान के कि वे क्या कर रहे हैं।
(b) निद्रा में आखें आधी खुली होती हैं।
(c) निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होता रहता है।
(d) निद्रा में तीव्र गति से खर्राटे लेते हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

80. बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्य तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते हैं-

(a) घुटने के जोड़ों का
(b) एड़ी के जोड़ों का
(c) नितंब के जोड़ों का
(d) कशेरुकी जोड़ों का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

81. शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है?

(a) रिकेट्स
(b) रक्तक्षीणता
(c) स्कर्वी
(d) अधिरक्तस्राव

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

82. शरीर के अंदर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है-

(a) वर्णाधता
(b) रतौंधी
(c) स्क्तहीनता
(d) तपेदिक

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

83. मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है?

(a) अपैन्डिसाइटिस
(b) विषाणु यकृत-शोध
(c) पित्ताशय-पाषाण
(d) यकृत का सूषणरोग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

84. ओरल सबम्युकस फाइब्रोसिस बीमारी का कारण है

(a) मदिरापान
(b) तंबाकू धूम्रपान
(c) तंबाकू युक्त गुटखा
(d) लाल मांस का सेवन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

85. पीलिया से दुष्प्रभावित होता है-

(a) अग्न्याशय
(b) आमाशय
(c) यकृत
(d) छोटी आंत

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

86. कौन-सी बीमारी सबसे कम संक्रामक है?

(a) मम्स
(b) कालरा
(c) तपेदिक
(d) पीलिया

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

87. निम्न में से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है?

(a) एड्स
(b) छोटी माता
(c) गलसुआ
(d) परिसर्प सरल (हरपीज)

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

88. मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?

(a) विटामिन D
(b) विटामिन A
(c) विटामिन B
(d) विटामिन E

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

89. ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है?

(a) गुर्दा
(b) तिल्ली
(c) हृदय
(d) यकृत

[U.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

90. फुफ्फुसधूलिमयता (न्यूमोकोनिओसिस) से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं, जो मुख्यतः कार्यरत हैं-

(a) चर्मशोधन शालाओं में
(b) कोयला खनन उद्योग में
(c) मद्य निर्माण शालाओं में
(d) सीसा उद्योग में

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

91. गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी हो जाती है। अंततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है-

(a) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
(b) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता
(c) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव
(d) रक्त में कैल्शियम आयनों का अभाव

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1994-95]

 

92. ‘मैडकाऊ’ रोग का कारक है:

(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) प्रायॉन्स

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

93. इंटरफेरॉन का प्रयोग किया जाता है, नियंत्रण के लिए-

(a) कैंसर
(b) मधुमेह
(c) टी.बी.
(d) टायफॉइड

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

94. बीमारी जिसमें उच्च मात्रा में रक्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है, वह है-

(a) ऑर्थराइटिस
(b) गठिया (गाउट)
(c) संधिवात्
(d) रुमेटी (रयुमैटिक) हृदय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

95. निम्न में से कौन-सा रोग वैक्सिनेशन द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता है?

(a) मधुमेह
(b) पोलियो
(c) काली खांसी
(d) चेचक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

96.निम्नलिखित में से कौन-कौन से मधुमेह से संबंधित हैं, जो प्रौढ़ों का एक सामान्य रोग है?

1. रक्त में शर्करा का उच्च स्तर
2. रक्त में शर्करा का निम्न स्तर
3. रक्त में इंसुलिन की निम्न मात्रा
4. रक्त में इंसुलिन की अधिक मात्रा

नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) 2 और 4
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1 और 3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

97. किस अंग की कुसंक्रिया के कारण मधुमेह रोग होता है?

(a) अग्न्याशय
(b) यकृत
(c) गुर्वा
(d) पित्ताशय

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

98. निम्नलिखित में से किसके बीज मधुमेह के रोगी को रक्त शर्करा का स्तर सामान्य बनाए रखने में लाभ पहुंचाते हैं?

(a) धनिये के बीज
(b) सरसों के बीज
(c) जीरे के बीज
(d) मेथी के बीज

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

99. ब्रिटिश अनुसंधानों द्वारा उ‌द्घाटित किया गया है कि करी पत्ता भारत का देशज है और फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिए कई अरब डॉलर के उत्पादन की क्षमता रखता है। किस रोग के इलाज के लिए करी पत्ता का दावा किया जाता है?

(a) रक्त चाप
(b) मलेरिया
(c) मधुमेह
(d) क्षय रोग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

100. मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया थाः
(a) एफ.जी. बैन्टिंग ने
(b) श्लीडेन एवं श्वान ने
(c) ब्राउन ने
(d) हुक ने
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

101.Cu-T का सर्वसामान्य दुष्प्रभाव है-
(a) रक्तस्राव
(b) दर्द
(c) वेधन
(d) ओणि प्रदाहक रोग

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

102. एम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है, जो पर्यावरणीय प्रदूषण द्वारा होती है और इससे प्रभावित मानव अंग है-

(a) यकृत
(b) वृक्क
(c) फुफ्फुस (फेफडे)
(d) मस्तिष्क

[U.P. Lower Sub.(Pre) 2008]

 

103. हृदयाघात में निम्नलिखित का सही क्रम क्या होता है?

1. वाहिका के आंतरिक द्वार का संकीर्ण हो जाना
2. तंतु ऊतक से ‘चकत्ते’ और कोलेस्ट्रॉल
3. रक्त और ऑक्सीजन की अपर्याप्त पूर्ति
4. हृदयधमनियों में रक्त के थक्कों का पहुंचना

नीचे दिए हुए कूटों से उत्तर का चयन कीजिए:

(a) 1,2,3,4
(b) 2,4,1,3
(c) 2,3,1,4
(d) 4,2,1,3

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

104. एस्पिरिन के संबंध में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) यह न्यूरोलॉजिकली (तंत्रकीय रूप में) सक्रिय दवा है।
(b) एस्पिरीन मादक दर्दनाशक दवाओं के अंतर्गत आता है।
(c) यह दर्द से राहत में प्रभावी है।
(d) यह खून में धक्के नहीं जमने देता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

105. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) क्लोरोमाइसेटिन टाइफॉयडनाशी
(b) क्रिस्टल वॉयलेट पूतिरोधी
(c) क्वीनीन मलेरियारोधी
(d) एस्पिरिन निश्चेतक

[R.O./A.R.O. (Pre) Exam, 2017]

 

106. कोरोनरी धमनी बाई-पास सर्जरी में जो रक्तवाहिका ग्राफ्ट हेतु प्रयोग में लाई जाती है. वह होती है-

(a) पांव से ली गई शिरा
(b) अग्र हस्त से ली गई धमनी
(c) सीने छाती के वक्षस्थान से ली गई धमनी
(d) इनमें से कोई भी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

107. अस्पताल के निम्नलिखित में से किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी ?

(a) पैथोलॉजी विभाग में
(b) शल्य चिकित्सा विभाग में
(c) कार्डियोलॉजी विभाग में
(d) न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

108. भारत में आज रोग निवारण कार्य के लिए जिस पोषणहीनता स्थिति को परम अग्रता देना आवश्यक है, वह है-

(a) स्कर्वी
(b) रिकेट्स
(c) जीरोष्यैल्मिया
(d) पैलाझा

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

109. सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) प्रणाली का कार्य
(b) प्रणाली का विकास
(c) प्रणाली की स्वपोषी क्रिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[53 to55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

110. कलायखंज, अधिक मात्रा में खाने से होता है:

(a) खेसरी दाल के
(b) सरसों के तेल के
(c) परिमार्जित चावल के
(d) चुंबी के

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

111. ओषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट (Blank Capsules) बने होते हैं:

(a) अण्ड-श्वेतक के
(b) गाँद के
(c) मांडी के
(d) श्लेष के

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

112. ‘अपरूपांतरण’ (Metastasis) एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा-

(a) ओषधियों के प्रभाव में कोशिकाओं का द्रुत-विभाजन होता है।
(b) रक्त या लसीका तंत्र में कैंसर कोशिकाएं दूसरे स्थानों या अंगों तक फैलती हैं।
(c) कोशिका-नामिकों में गुणसूत्र ऐनोफ्रेज ध्रुवों तक जाने के पहले संलग्न होते हैं।
(d) कैंसर कोशिकाओं में और अधिक विभाजन का सफलतापूर्वक संदमन किया जाता है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.