डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 06 दिसंबर 2023

Read in English

1. पहले सर्वेक्षण पोत (वृहद) ‘संध्याक’ को भारतीय नौसेना को सौंपा गया, इसका निर्माण किसने किया है? – गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

 

2. पुरुष वॉलीबॉल क्लब विश्व चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – भारत

 

3. भारत रत्न डॉ. बी आर अम्बेडकर का कौन-सा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया? – 86वां

 

4. प्रो कबड्डी लीग की ‘पटना पाइरेट्स’ टीम का टाइटल स्पॉन्सर कौन है? – बिहार सरकार

 

5. इनसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्ट्सी बोर्ड ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है? – जितेश जॉन

 

6. भारतीय मूल किस उपन्यासकार को सिंगापुर के सर्वोच्च कला सम्मान से सम्मानित किया गया? – मीरा चंद

 

7. किस केन्द्रीय मंत्री ने कार्डियोपल्मोनरी रेससिटेशन (सीपीआर) पर राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया? – डॉ. मनसुख मांडविया

 

8. पर्यावरण मंत्रालय और यूएनडीपी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने किस ओजोन क्षयकारी रसायन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया है? – एचसीएफसी 141बी

9. 2023 में वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का 5वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया था? – थिरुवनंतपुरम

 

10. कैब एग्रीगेटर उबर ने किस शहर में अपनी वैश्विक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन सेवा उबर ग्रीन लॉन्च करने की घोषणा की? – बैंगलोर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.