Daily Current Affairs in Hindi with MCQs-4 January 2022

Q 1.हाल ही में समाचारों में देखा गया एक नई पौधों की प्रजाति फ़िम्ब्रिस्टिलिस सुनिलि (Fimbristylis sunilii) की खोज कहाँ की गई है?

  1. तिरुवनंतपुरम में पश्चिमी घाट क्षेत्र
  2. ओडिशा में पूर्वी घाट क्षेत्र
  3. सिक्किम में उत्तर पूर्वी हिमालयी क्षेत्र
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 2.हाल ही में खबरों में देखा गया, कल्पना चावला सेंटर फॉर रिसर्च इन स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KCCRSST) कहाँ स्थित है?

  1. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  2. कोचीन विश्वविद्यालय
  3. दिल्ली विश्वविद्यालय
  4. अन्ना विश्वविद्यालय

 

Q 3.महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद से संबधित कौन-सी समिति है?

  1. बेजबरुआ समिति
  2. नागामोहम समिति
  3. महाजन समिति
  4. फजल अली कमेटी

 

Q 4.यदि सरकार रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए एक समर्पित अव्यपगत निधि की स्थापना करती है, तो वह इसे निम्नलिखित में से किस स्रोत से प्राप्त कर सकती है

  1. भारत की संचित निधि
  2. अधिशेष रक्षा भूमि के मुद्रीकरण से आय
  3. रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की विनिवेश आय ।

सही कूट उत्तर चुनें:

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 5.ऑफलाइन मोड में छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ढांचे के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. एक ऑफ़लाइन डिजिटल भुगतान के लिए इंटरनेट या दूरसंचार कनेक्टिविटी की आवश्यकता नहीं होती है।
  2. प्रति लेनदेन ₹200 की सीमा है और खाते में शेष राशि की भरपाई होने तक ₹2,000 की कुल सीमा है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.