Daily Current Affairs in Hindi with MCQs-19 January 2022

Q 1.राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. यह प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में एक स्वायत्त संस्थान है।
  2. इसका प्रधान कार्यालय मुंबई में है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 2.‘पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एकीकृत योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान है
  2. यह 2019 में घोषित नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन के तहत एक उप मिशन है

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 3.“पर्यावरणीय तनाव के तहत सतत खाद्य उत्पादन” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह नीति आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है।
  2. दक्षिण एशिया में कृषि योग्य भूमि 2018 में 43.18% दर्ज की गई थी जो 1970 के दशक की शुरुआत से स्थिर रही है और हाल ही में घट रही है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.करेंसी स्वैप एग्रीमेंट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. एक मुद्रा स्वैप एक लेनदेन है जिसमें दो पक्ष एक दूसरे के साथ समान राशि का आदान-प्रदान करते हैं लेकिन विभिन्न मुद्राओं में।
  2. मुद्रा विनिमय समझौता किसी देश को उसके विदेशी मुद्रा संकट से निपटने में मदद करेगा।
  3. देशों के बीच मुद्रा विनिमय समझौते अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष पर इसकी निर्भरता को कम करने में मदद करते हैं।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 5.स्ट्रीट्स फॉर पीपल चैलेंज, जो हाल ही में खबरों में रहा, किसकी एक पहल है?

  1. सीएसआईआर
  2. ग्रीनपीस इंटरनेशनल
  3. नीति आयोग
  4. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA)

 

Q 6.पानी के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यदि मैग्मा धीरे-धीरे समुद्र के पानी में ऊपर उठता है, तो मैग्मा और पानी के बीच भाप की एक पतली फिल्म बनती है जो मैग्मा की बाहरी सतह को ठंडा करती है।
  2. जब ज्वालामुखी गैस से भरी जमीन से मैग्मा का विस्फोट होता है तो ईंधन-शीतलक अंतःक्रिया होती है जो एक रासायनिक हथियार विस्फोट के समान होती है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 7.साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में ‘ट्रोजन हॉर्स’ का सर्वोत्तम वर्णन है

  1. यह एक ओपन सोर्स एंटी-वायरस सिस्टम है जो बड़े संगठनों द्वारा मुफ्त उपयोग के लिए उपलब्ध है।
  2. यह एक मैलवेयर है जो सूचनाओं की चोरी करके और स्थानीय कार्यक्रमों के व्यवहार को बदलकर कंप्यूटर को प्रभावित करता है।
  3. यह क्लाउड-आधारित साझाकरण तकनीक है जो स्टैंडअलोन डेस्कटॉप सिस्टम के प्रदर्शन को बढ़ाती है।
  4. यह यादृच्छिक बॉट हमलों से निपटने के लिए वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) पर स्थापित एक फ़ायरवॉल है।

 

Q 8.नारायण देबनाथ कौन थे?

  1. एक भारतीय कॉमिक्स कलाकार, लेखक और चित्रकार
  2. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
  3. पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.