डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 31 जनवरी 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाक्रम

राष्ट्रीय योजनाएँ और पहलें

1. जनवरी 2024 में किस मंत्रालय ने “द इंडियन इकोनॉमी: ए रिव्यू” शीर्षक से रिपोर्ट जारी की है ? – वित्त मंत्रालय

 

2. किस कंपनी ने मानव रोगी में पहली ब्रेन चिप प्रत्यारोपित की ? – न्यूरालिंक

 

3. हाल ही में खबरों में रहा ‘आईएनएस सुमित्रा’ किस प्रकार का जहाज है? – गश्ती जहाज

 

4. रतले जलविद्युत परियोजना , जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस नदी पर बनाई गई है ? – चिनाब नदी

 

राज्य करेंट अफेयर्स

5. कौन सा शहर 2024 में प्रतिष्ठित भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW) के दूसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है ? – गोवा 

 

6. हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया? – सूरत हवाई अड्डा, गुजरात

 

7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सड़क मृत्यु दर को कम करने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ (SSF) की स्थापना की ? – पंजाब

 

8. दारोजी स्लॉथ भालू अभयारण्य , जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक

 

विज्ञान प्रौद्योगिकी

निम्नलिखित में से कौन माइटोकॉन्ड्रियल कॉक्सिएला इफ़ेक्टर F (MceF) प्रोटीन का प्राथमिक स्रोत है ? – बैक्टीरिया

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

रिपोर्ट एवं सूचकांक

10. चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि के लिए आईएमएफ का अनुमानित पूर्वानुमान क्या है ? – 6.7 प्रतिशत

 

खेलकूद

11. पृथ्वी शेखर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन डेफ़ चैम्पियनशिप में कौन सी उपलब्धि हासिल की ? – उन्होंने एकल खिताब जीता

 

12. निम्नलिखित में से कौन खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर है ? – हिम तेंदुआ

 

13. काहिरा में ISSF शूटिंग विश्व कप 2024 में किस जोड़ी ने भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता ? – रिदम सांगवान और उज्जवल मलिक

 

14. चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में किस राज्य ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया? – महाराष्ट्र

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Current Affairs For Prelim

Next Exam Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.