डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 4 जनवरी 2024

Read in English

राज्य समाचार

1. प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – उत्तर प्रदेश

 

2. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस शहर में पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल का उद्घाटन किया? – मनाली

 

आर्थिकि

रिपोर्ट एवं सूचकांक

3. आईएससीसी-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है? – रिलायंस इंडस्ट्री 

 

पर्यावरण

4. हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में किस वन्यजीव अभयारण्य को शामिल किया गया? – डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य 

 

5. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की किन तीन वस्तुओं को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग प्राप्त हुआ? – आदि केकिर, तिब्बती कालीन, वांचो लकड़ी के शिल्प

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

6. किसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – जस्टिस बीआर गवई

 

चर्चित पुस्तकें और लेखक

7. हाल ही में जारी पुस्तक “व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? – स. जयशंकर

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PD

Drishti Daily Current Affairs For Prelim

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.