डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 4-5 अगस्त 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में, भारत ने किस शहर में “14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति संवाद” की मेजबानी की? – नई दिल्ली

 

आर्थिकी

2. विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक कृषि निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है? – आठवाँ

 

3. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) (Asian Development Bank)  ने भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मुख्यालय कहा स्थित है? – मनीला

 

4. अगस्त 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कुल कितने राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है? – 8

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

5. भारत ने भारत-अमेरिका अंतरिक्ष स्टेशन मिशन के लिए ‘मुख्य अंतरिक्ष यात्री‘ के रूप में किसे चुना है? – विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला

 

6. गृह मंत्रालय ने नितिन अग्रवाल के स्थान पर किसे सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) (Border Security Force) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया है? – दलजीत सिंह चौधरी

 

7. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) (National Housing Bank) के नए प्रबंध निदेशक कौन हैं? – संजय शुक्ला

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

8.आईएनएस शल्की’ (INS Shalki), जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया, क्या है? – डीजल इलेक्ट्रिक पनडुब्बी

 

9. भारत और रूस के मध्य हुए समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) (Maritime Partnership Exercise) में भारत के किस नौसैनिक जहाज ने भाग लिया? – जहाज तबर

 

राज्य करेंट अफेयर्स

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मैयां सम्मान योजना’ शुरू की? – झारखंड

 

11. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश

 

12. चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 किस राज्य में आयोजित किया गया? – मध्य प्रदेश

 

विविध

13. लीजियोनेयर्स रोग, जिसे हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस कारक द्वारा होता है? – बैक्टीरिया

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.