डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 27 मार्च 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखे गए स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम (SMNP) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – भारत के 25 करोड़ पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलना

 

2. हाल ही में, भारत के चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 40% विकलांग व्यक्तियों के लिए आसान मतदान की सुविधा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है? – सक्षम ऐप

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

3. कुआत्रो सिएनेगास क्षेत्र, जो हाल ही में जल संकट के कारण खबरों में था, किस देश में स्थित है? – मेक्सिको

 

4. हाल ही में 148वीं अंतर संसदीय संघ की बैठक कहाँ आयोजित की गई? – जिनेवा, स्विट्जरलैंड

 

आर्थिकी

5. लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिग्रहण किसने किया जिसे सीसीआई ने मंजूरी दे दी है? – अदानी पावर लिमिटेड

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

6. हाल ही में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) ने किस भारतीय के सूर्य और बृहस्पति के नाम पर मध्य के स्थित क्षुद्रग्रह 2005 EX296 का नामकरण किया है? – प्रोफेसर जयंत मूर्ति

 

खेलकूद

7. हाल ही में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 59 किग्रा युवा वर्ग में किसने गोल्ड मेडल जीता? – विनय

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

8. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है? – सदानंद वसंत दाते

 

9. किसे इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) का अध्यक्ष चुना गया है? – एम् वी राव 

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

10. चर्चित ऑपरेशन संकल्प, भारत की कौन सी सेना द्वारा चलाया गया प्रमुख ऑपरेशन है? – भारतीय नौसेना

 

राज्य करेंट अफेयर्स

11. एतुरनगरम वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – तेलंगाना

 

विविध

12. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2024 के अनुसार, एशिया का कौन सा शहर “एशिया की अरबपति राजधानी” बन गया है? – मुंबई

 

13. संयुक्त राष्ट्र वाटर रिपोर्ट 2024 के अनुसार कितने लोग आज भी स्वच्छ पेयजल की पहुंच से दूर है? – 2.2 बिलियन

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.