डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 26-27 मई 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में किस मंत्रालय ने खाद्य और पोषण बोर्ड को औपचारिक रूप से भयं कर दिया है? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. टोक्यो विश्वविद्यालय द्वारा किस देश के अटाकामा में विश्व की सबसे ऊँची वैधशाला का निर्माण किया गया है? – चिली

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

3. हाल ही में खबरों में रहा ‘ग्लिसे 12 बी’ क्या है? – पृथ्वी के आकार का बाह्यग्रह

 

 

4. सुर्खियों में रहा, मिशन ईशान किस क्षेत्र से संबंधित है? – एक राष्ट्र, एक हवाई क्षेत्र

 

पर्यावरण

5. हाल ही में राजस्थान के राष्ट्रीय मरुस्थल पार्क में आयोजित वार्षिक वाटरहोल सर्वेक्षण के दौरान कितने ग्रेट इंडियन बस्टर्ड देखे गए? – 64

 

खेलकूद

6. यूईएफए यूरोपा लीग का फाइनल आयरलैंड के अवीवा स्टेडियम में खेला गया, किस फुटबॉल क्लब ने इस फुटबॉल टूर्नामेंट में जीत हासिल की? – अटलंता बीसी

 

संक्षिप्त खबरें

पुरस्कार एवं सम्मान

7. कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की अनसूया सेनगुप्ता से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड किस फिल्म के लिए जीता है? – शेमलेस

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

8. किस दिन को प्रतिवर्ष ‘विश्व थायराइड दिवस’ के रूप में मनाया जाता है? – 25 मई

 

 

9. हाल ही में पहला विश्व फुटबॉल दिवस कब मनाया गया? – 25 मई

 

राज्य करेंट अफेयर्स

10. हाल ही में खबरों में रहा सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? – तमिलनाडु

 

विविध

11. हाल ही में दुनिया का पहला 100% बायोडिग्रेडेबल पेन किस देश में लॉन्च किया गया है? – भारत

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.