डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 18 अक्टूबर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1TS) ने कहां लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पूरी की? – मनामा

 

आर्थिकी

2. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने उच्च स्तर के उद्यमों के लिए व्यक्तिगत वित्तपोषण कितने बैंकों के साथ समझौता किया है? – बड़े पैमाने के उद्यम-10

 

पर्यावरण

3. हाल ही में कौन सा राष्ट्रीय उद्यान भारत के दूसरे तितली विविधता केंद्र के रूप में उभरा है? – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

 

खेलकूद

4. गुरप्रीत पाल सिंह ने ग्रीस में एसीओ (ACO) विश्व शतरंज चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता? – गोल्ड

 

5. हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने अपने 9000 टेस्ट रन पूरे किये है? – विराट कोहली

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

6. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसके नाम की सिफारिश की गई है? – जस्टिस संजीव खन्ना

नियुक्तियां

7. किसे हाल ही में को जेएसडब्ल्यू (JSW) स्पोर्ट्स में क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया? – सौरव गांगुली

संगठन एवं संस्थान

8. अंतर्राष्ट्रीय मेथनॉल सेमिनार और एक्सपो 2024 का आयोजन किस संस्था ने किया? – नीति आयोग

 

राज्य करेंट अफेयर्स

9. मेरा होउ चोंगबा महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है? – मणिपुर

 

10. काराकोरम वन्यजीव अभयारण्य, जो खबरों में था, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? – लद्दाख

 

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने संस्कृत को अनिवार्य विषय के रूप में घोषित करने की तैयारी कर रहा है? – उत्तराखंड

 

विविध

12. कौन-सा शहर अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) असेंबली के सातवें सत्र की मेजबानी करता है? – नई दिल्ली

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

 

Vision Current Affairs

Download PDF

Adda 247 Current Affairs

Download PDF

Next IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.