डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 18 जून 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. कृषि सखी सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के लिए कौन से दो मंत्रालयों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए? – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? – स्विट्जरलैंड

 

आर्थिकी

3. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया? – पूर्वांचल सहकारी बैंक 

 

4. विदेश मंत्रालय ने किस बैंक के साथ ईमाइग्रेट के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है? –  एसबीआई 

 

पर्यावरण

5. हाल ही में खबरों में देखा गया ‘एडीज एल्बोपिक्टस’ क्या है? – मच्छर

 

खेलकूद

6. टी20 विश्व कप में एक मैच में चारों ओवर मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज़ कौन है? – लॉकी फर्ग्यूसन 

 

7. डेविड वीज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, वह किस देश से खेलते थे? – नामीबिया 

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

8. संसद परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया? – जगदीप धनखड़

 

चर्चित स्थल

9. भारत-आईओआरए कूज पर्यटन सम्मेलन 2024 का आयोजन कहा किया गया ? – नई दिल्ली

संगठन एवं संस्थान

10. हाल ही में किस संगठन ने शहर में सतत कचरा प्रबंधन प्राप्त करने के लिए ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (GCC) का समर्थन किया? – वर्ल्ड बैंक

 

11. हाल ही में खबरों में देखा गया मत्स्य 6000 किस संस्थान द्वारा विकसित किया गया है? – नेशनल इंस्टिट्यूट आफ ओशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

12. कौन-सा देश अगस्त में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा? – भारत

 

राज्य करेंट अफेयर्स

13. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘मिशन निश्चय’ लॉन्च किया? – पंजाब

 

विविध

14. वैश्विक शांति सूचकांक-2024 में भारत का स्थान क्या है? – 116

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.