डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 15 मार्च 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह की बैठक का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया? – नई दिल्ली

 

2. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किसके साथ समझौता किया है? – जे-पाल

 

3. भारत सरकार ने भारत में फिनटेक इको सिस्टम को मजबूत करने के लिए किसके साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है? – एडीबी

 

सरकारी योजनाएँ

4. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024, जो हाल ही में खबरों में रही, किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है? – भारी उद्योग मंत्रालय

 

राजव्यवस्था एवं शासन

5. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा ज्ञानेश कुमार और बलविंदर संधु को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जा रहा है है? – अनुच्छेद 324

 

आर्थिकी

6. हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की रैंक क्या है? – 134

 

खेलकूद

7. रणजी ट्रॉफी 2024 का ख़िताब किस टीम ने जीता? – मुंबई

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

8. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने है? – बी साईराम

 

9. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया  है? – राहुल सिंह

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

10. ‘नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस 2024’ का विषय क्या है? – सभी के लिए पानी

 

11. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 15 मार्च

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. सुरेंद्र यादव को किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है?- चंडीगढ़

 

विविध

13. हाल ही में चर्चा में रही ‘डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2024’ किसके द्वारा जारी की गई है? – वी-डेम संस्थान

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti IAS Daily Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.