डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 14-15 जनवरी 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाक्रम

राष्ट्रीय योजनाएँ और पहलें

1. हाल ही में सिक्योर आर्मी मोबाइल इकोसिस्टम ‘ संभव ‘ किसने लॉन्च किया ? –  भारतीय सेना

 

आर्थिकि

आर्थिक पहलें, योजनाएँ और परियोजनाएँ

2. हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने बेरोजगार स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कौन-सी योजना शुरू की है ? – युवा निधि योजना

 

3. भारत के किस बैंक ने ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट की शुरुआत की है ? –  भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)

4. पीएम-ईबस सेवा योजना के लिए कौन सा मंत्रालय जिम्मेदार है ? – आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय

कला एवं संस्कृति

5. प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का संबंध किस घराने से था, जिनका हाल ही में निधन हो गया ? –  ‘किराना घराना’

 

6. राजस्थान के किस शहर में ‘अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव’ का आयोजन किया गया ? –  बीकानेर

 

7. गंगा सागर मेला , कुंभ मेले के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला , भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ? – पश्चिम बंगाल

 

संक्षिप्त खबरें

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

8. हर वर्ष भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है ?- 15 जनवरी

खेलकूद

9. एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता ?-  योगेश सिंह

 

10. एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में  सबसे तेज़ 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बन गए हैं ? – वानिंदु हसरंगा

 

11. टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर कौन बन गए हैं ? –  रोहित शर्मा

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti IAS Daily Current Affairs For Prelim

Adda247 Daily Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.