डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 13 अप्रैल 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में किस देश ने अंगारा-A5 रॉकेट लांच किया है ? – रूस

 

आर्थिकी

2. हाल ही में, कौन-सा बैंक लक्षद्वीप में शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक बन गया? – एचडीएफसी बैंक

 

3. हाल ही में एशियाई विकास बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की अपेक्षित विकास दर क्या है? – 7.0%

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

4. भारत में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ? – लिंडी कैमरून

 

पुरस्कार एवं सम्मान

5. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भिक्षु कौन बने हैं? – आचार्य लोकेश मुनि

 

6. विश्व लेखक संगठन द्वारा किस भारतीय साहित्यकार को विश्व साहित्यिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? – ममता जी सागर

 

संगठन एवं संस्थान

7. किस संस्थान ने क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में 45वीं रैंक हासिल की? – IIT बॉम्बे

 

8. किस संस्था द्वारा ग्लोबल ट्रेड आउटलुक और सांख्यिकी रिपोर्ट जारी की गई ? – विश्व व्यापार संगठन

 

राज्य करेंट अफेयर्स

9. हाल ही में खबरों में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है? – केरल

 

10. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनाया जायेगा ? – गुजरात 

 

विविध

11. दुनिया के पहले ‘साइबर क्राइम इंडेक्स’ में भारत की रैंक क्या है ? – 10

 

VisionIAS Daily Current Affairs

Download PDF

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.